Religion Certificate PDF: यदि आप Indian Army या TA Army में भर्ती देने जा रहे है तो यह यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी है, इस लेख में हम धर्म प्रमाण पत्र (Religion Certificate) के बारे में पूरी जानकारी देंगे और इसको डाउनलोड कहाँ से करना है इसकी जानकारी भी सांझा करेंगे, यह बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है, इसलिए इसको अंत तक जरुर पढ़ें। Religion Certificate For Army PDF Download के बारे में पूरी जानकारी इस लेख में उपलब्ध है।
Religion Certificate PDF
दोस्तों आज के समय में सेना भर्ती की पूरी तरह डिजिटल हो चुकी है, किसी भी प्रकार से फर्जीबाड़े को रोकने के लिए आर्मी, नेवी और एयरफोर्स दस्तावेजों की गहनता से जाँच करती है ताकि कोई भी किसी गलत या फर्जी जानकारी या दस्तावेजों के साथ भारतीय सुरक्षबलों में भर्ती न हो सकें। इसलिए आर्मी भर्ती या टेरीटोरियल आर्मी टीए भर्ती में कई दस्तावेज उम्मीदवारों से मांगे जाते है, जैसे निवास, जाति, आधार, परिचय पत्र, शैक्षिक दस्तावेज आदि कई प्रकार के दस्तावेज जिनकी भर्ती स्थल पर जाँच की जाती है।
वर्तमान में रेगुलर Army Bharti और TA Army Bharti में धर्म प्रमाण पत्र (Religion Certificate) की मांग जाने लगी है।और युवा Religion Certificate For Army PDF Download सर्च करते रहते है। आखिर Religion Certificate क्या है? यह क्यों महत्वपूर्ण है? इसको बनवाना चाहिए या नहीं और धर्म प्रमाण पात्र को कैसे बनवाना है, Religion Certificate PDF की पूरी जानकारी इस लेख में उपलब्ध है, जो आपको सारे डाउट को क्लियर कर देगी, यदि आपके यहाँ यह सर्टिफिकेट मांगा जाता है तो आप दस्तावेजों के कारण सेना भर्ती से बाहर होने से बच जायेंगे
यह भी देखें: TA Army GD Syllabus & Exam Pattern 2024-25
यह भी देखें: TA Army Tradesman Syllabus & Exam Pattern 2024-25
Religion Certificate / Dharm Praman Patra Kya Hai?
दोस्तों धर्म प्रमाण पत्र (Religion Certificate) अन्य दस्तावेजों की तरह ही एक दस्तावेज है, जो किसी व्यक्ति के संप्रदाय या धर्म की पुष्टि करता है। आज कल सेना भर्ती या अन्य भर्तियों में शामिल होने के लिए इसकी आवश्यकता होने लगी है, पर इसका उद्देश्य क्या है फिलहाल इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है। फिलहाल अन्य विभागों में अभी इसकी मांग अन्य दस्तावेजों की तुलना में न के बराबर की जाती है।
Note: ऐसा भी हो सकता है की आपके क्षेत्र की भर्ती में फिलहाल इसकी अनिवार्य मांग ना की जाये, इसलिए इसके बारे में ज्यादा चिंतित होने की आवश्यकता भी नहीं है। यह केवल धर्म प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी है ताकि उम्मीदवार इसके बारे में पूरी जानकारी समझ सकें और अपना निर्णय स्वयं ले सकें। कई जगह पर फिलहाल इस सर्टिफिकेट की मांग नहीं की जा रही है।
Religion Certificate For Army
आज के समय में सेना भर्ती और प्रादेशिक सेना भर्ती में शामिल होने के लिए अन्य दस्तावेजों की तरह इसकी भी मांग की जाने लगी है, सेना भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन में इसके बारे में जानकारी दी जाने लगी है। हालाँकि इसके लिए कुछ एक शर्त है कि ‘यदि किसी उम्मीदवार के जाति प्रमाण पत्र (caste certificate) में धर्म (religion) का जिक्र नहीं किया है, जैसे हिन्दू/मुस्लिम/सिख/क्रिस्चियन या अन्य संप्रदाय का तो उम्मीदवार के लिए अलग से Religion Certificate की आवश्यकता पड़ सकती है।
यदि आपके जाती प्रमाण पत्र में जाती के साथ साथ धर्म (religion) का भी जिक्र किया गया है तो सेना भर्ती में आपको अलग से धर्म प्रमाण पत्र (Religion Certificate) की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आर्मी के लिए Religion Certificate PDF या धर्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाना है इसकी जानकारी आगे दी गई है।
Religion Certificate Format
दोस्तों आर्मी भर्ती में अलग से दिन भी दस्तावेजो की जरूरत होती है जैसे Affidavit, Tattos या कोई अन्य दस्तावेज तो इसका फॉर्मेट नोटिफिकेशन में ही दे दिया जाता है। हालाँकि अभी सेना के द्वारा या टेरीटोरियल आर्मी के द्वारा किसी भी नोटिफिकेशन में धर्म प्रमाण पत्र (Religion Certificate) का फॉर्मेट नहीं दिया गया है ना ही इंटरनेट पर आपको Religion Certificate PDF की ज्यादा जानकारी मिलेगी।
SarkariExamSeva.Com की टीम के द्वारा एक अस्थायी धर्म प्रमाण पत्र (Religion Certificate) का फॉर्मेट तैयार किया गया है जो वर्तमान में आपके लिए उपयोगी है और तब तक आप इससे काम चला सकते है जब ताकि की Indian army की तरफ से Religion Certificate PDF का ऑफिसियल फॉर्मेट जारी नहीं किया जाता है।
यदि आप वर्तमान में इस फॉर्मेट का उपयोग करते है तो आप धर्म प्रमाण पत्र के कारण सेना भर्ती या टीए भर्ती में बाहर नहीं होंगे, हालाँकि इस फॉर्म को भरकर आपको तहसीलदार या SDM के हस्ताक्षर करवाना जरुरी होगा, नोटिफिकेशन में स्पष्ट शब्दों में लिखा है की धर्म प्रमाण पत्र (Religion Certificate), तहसीलदार या SDM के द्वारा हस्ताक्षरित (Signed) होना चाहिए।
Disclaimer: यहां उपलब्ध प्रमाण पत्र का फॉर्मेट केवल अस्थायी उपयोग हेतु ही है, यह किसी सरकारी विभाग द्वारा जारी किया गया फॉर्मेट नहीं है। इसका उपयोग अस्थायी तौर पर तब तक किया जा सकता है, जब तक की ज्वाइन इंडियन आर्मी द्वारा धर्म प्रमाण पत्र (Religion Certificate) का ऑफिसियल फॉर्मेट जारी नहीं किया जाता। उम्मीदवार इसका उपयोग अपनी मर्जी से करें, किसी भी भर्ती विभाग द्वारा इसकी अस्वीकृति के लिए या इससे होने वाले किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए SarkariExamSeva.com, इसकी टीम और इसके ओनर जिम्मेदार नहीं है और न ही किसी प्रकार से इसकी कानूनी जिम्मेदारी लेते है। |
धर्म प्रमाण पत्र (Religion Certificate) का फॉर्म कैसे भरना है?
जैसे ही आप Religion Certificate PDF का प्रिंट आउट निकलवा लेंगे, उसको बाद आपको इस फॉर्म अच्छी तरह से भरना है जिसमे आपको स्टेप वाइज किस जगह कौनसी जानकारी भरनी है उसकी जानकारी इस प्रकार है:
- This is to certify that (आपका नाम)
- Son/Daughter of Shri (आपके पिता का नाम)
- Mother’s Name (आपकी माता का नाम)
- आपकी जाती (Caste)
- Religion (आपका धर्म जैसे हिन्दू/मुस्लिम/सिख/क्रिस्चियन/ या कोई अन्य धर्म)
- Aadhaar Number (आपकी आधार कार्ड संख्या)
- Village/City (आपके गांव/शहर का नाम)
- District (जिले का नाम)
- State (राज्य का नाम)
- Date (वर्तमान तारीख)
फॉर्म में सभी जानकारी इंग्लिश में है यहां दी गयी सभी जानकारी को पढ़कर आप आसानी से यह फॉर्म भर सकते है। यह सभी जानकारी भरके आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ संलग्न करके आपके यहाँ के तहसीलदार या एसडीएम के हस्ताक्षर करवा लेना है। यदि कोई दिक्क्त हो तो नोटरी वालो से भी इसकी जानकारी ले सकते है।
नोट: एक वात का विशेष ध्यान रखें की हस्ताक्षर केवल तहसीलदार या SDM के ही होने चाहिए, यदि आपके क्षेत्र के तहसीलदार इसमें साइन ना करें तो उन्हें भर्ती का नोटिफिकेशन दिखाए जिसमे यह दर्शाया गया है। यदि फिर भी वह साइन नहीं करते है तो नोटरी वालो के नहीं, जब भी आप तहसीलदार या SDM के साइन करवाने जाये तो आधार कार्ड की एक फोटोकॉपी भी फॉर्म के साथ अटैच कर दें, ताकि आपकी पहचान को वेरीफाई किया जा सके
तहसीलदार या एसडीएम साइन न करें तो क्या करना चाहिए?
दोस्तों हमने ज्यादातर उम्मीदवारों के कमेंट में देखा है जिसमे वो बता रहे है की उनके यहा के तहसीलदार या एसडीएम इस पर साइन नहीं कर रहे है और कह रहे है की हमें हमारे पास इसको जारी करने के अधिकार नहीं है। इस समस्या से बचने के लिए आप सीधे तहसीलदार या एसडीएम के पास न जाये, आपको सबसे पहले नोटरी वाले के यहाँ जाना है और उनको इस सर्टिफिकेट के बारे में जानकारी बताना है की हमें आर्मी की भर्ती में इसको ले जाना है।
उनको यह सभी बात बताना है की भर्ती के नोटिफिकेशन में हमसे इसकी मांग की गयी है। उनसे उस फॉर्म में 10 रूपये का स्टाम्प पेपर लगवाके आपको उनसे कहना है की सर यदि हो सके तो आप ही इस पर तहसीलदार के साइन करवा दें ताकि कोई बिलम्ब न हो, या फिर वह जो बताये उनकी बातो को फॉलो करें।
How To Download Religion Certificate PDF For Army
दोस्तों Religion Certificate PDF Download करने के लिए आपको कुछ सामान्य स्टेप्स फॉलो करने होगे, जिसका विवरण इस प्रकार है:
- सबसे पहले आप नीचे दी गई सीधी लिंक के माध्यम से SarkariExamSeva.Com का ऑफिसियल Whatsapp या Telegram चैनल ज्वाइन कर लें
- इसके लिए आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना है
- लिंक पर क्लिक करते ही आप Sarkari Exam Seva के ऑफिसियल Whatsapp या Telegram चैनल पर आ जायेंगे
- यदि आप whatsapp चैनल ज्वाइन कर रहे है तो आप व्हाट्सएप्प चैनल पर पहुंच कर follow बटन पर क्लिक करके फॉलो कर लें
- यदि आप Telegram चैनल ज्वाइन कर रहे है तो आप टेलीग्राम चैनल पर पहुंच कर Join बटन पर क्लिक करके ज्वाइन कर लें
- चैनल का पर ही आपको धर्म प्रमाण पत्र मिल जायेगा इसके द्वारा आप Religion Certificate PDF Download कर सकते है और इसका प्रिंट आउट निकलवा सकते है।
- टेलीग्राम चैनल और व्हात्सप्प चैनल की लिंक आगे दी गई है।
यह भी पढ़ें: TA Army Physical Test Details
Religion Certificate For Army PDF Download
हमने आपको Religion Certificate PDF Download करने की पूरी प्रक्रिया बता दी है, हम आपको Sarkari Exam Seva के ऑफिसियल व्हाट्सएप्प और टेलीग्राम चैनल कि लिंक प्रोवाइड करा रहे है ताकि आप आसानी से फॉर्म को डाउनलोड कर सकें। चैनल ज्वाइन करने से आपको बहुत फायदे है किसी भी नए अपडेट की सूचना आपको सबसे पहले और समय पर प्राप्त हो जाती है, इसलिए Religion Certificate PDF Form फॉर्म को हमने चैनल पर अपलोड किया है ताकि यह आपके और हमारे हित में रहे।
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें | Click Here |
हमारा Whatsapp चैनल ज्वाइन करें | Click Here |
Conclusion
दोस्तों धर्म प्रमाण पत्र या Religion Certificate केवल उन उम्मीदवारों के लिए ही आवश्यक है, जिनके जाति प्रमाण पत्र में धर्म या संप्रदाय का जिक्र नहीं किया गया है। ऐसा भी हो सकता है की आपके भर्ती क्षेत्र में आपके इसकी ज्यादा मांग ना की जाये, पर हमें आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार सभी दस्तावेजो को भर्ती स्थल पर ले जाना सही और सुरक्षित रहता है, ताकि हम किसी भी दस्तावेज की कमी के कारण आर्मी भर्ती या टीए भर्ती में बाहर ना हो,
क्योकि जब नोटिफिकेशन में इसका जिक्र किया गया है तो इसका कुछ महत्त्व जरूर होगा, इसलिए यदि आप सभी दस्तावेजों के साथ Dharm Praman Patra को भी बनवा लें ताकि आगे चलके कोई दिक्क्त न हो। जैसे ही कोई नया अपडेट आता है आपको चैनल पर ही सूचित कर दिया जायेगा।
हमें आशा है, आपको Religion Certificate For Army PDF Download से सम्बंधित यह जानकारी पसंद आई होगी, सरकारी जॉब, आर्मी भर्ती, एडमिट कार्ड, सरकारी रिजल्ट के अपडेट पाने के लिए आप SarkariExamSeva.com पर विजिट करते रहे। धन्यवाद, जय हिन्द
FAQs
Q. धर्म प्रमाण पत्र Religion Certificate For Army PDF Download कैसे करें?
उम्मीदवार, Sarkariexamseva.Com ऑफिसियल व्हाट्सप्प या टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करके Religion Certificate Form PDF डाउनलोड कर सकते है।
Q. आर्मी भर्ती में जाने के लिए किन उम्मीदवारों को धर्म प्रमाण पत्र बनवाना आवश्यक है?
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार ‘जिन उम्मीदवारों के जाति प्रमाण पत्र में धर्म/संप्रदाय (Religion) जैसे हिन्दू, सिख, क्रिस्चियन, मुस्लिम या अन्य धर्मो का जिक्र नहीं किया गया है, तो उनको रिलिजन सर्टिफिकेट बनवाने की आवश्यकता है’