TA Army Documents 2024 Required: टीए आर्मी भर्ती रैली के लिए आवश्यक दस्तावेज

TA Army Documents 2024 Required,  टीए आर्मी भर्ती रैली के लिए आवश्यक दस्तावेज, Documents Required For TA Army Bharti Rally, TA Army Documents,

TA Army Documents 2024 Required For TA Army Bharti Rally: जो भी उम्मीदवार टेरिटोरियल आर्मी (TA Army) की भर्ती रैली में शामिल होने जा रहे है, उन्हें भर्ती रैली पर कौन-कौन से दस्तावेज ले जाना आवश्यक है? इसकी पूरी जानकारी इस लेख में उल्लेखित की गई है। इसलिए यदि आप भी टीए आर्मी की भर्ती में शामिल होने जा रहे है तो इस लेख में बताये गए सभी दस्तवेजो को अपने साथ जरुर ले जाएँ नहीं तो आपको भर्ती पास करने के बाद भी बाहर किया जा सकता है। हमें इस लेख के माध्यम से टीए आर्मी भर्ती रैली के लिए आवश्यक दस्तावेज के बारे में बारे में पूरी जानकारी सांझा की है तो आपके लिए बहुत ही उपयोगी है।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

Documents Required For TA Army Bharti Rally

A Army Documents 2024 Required For TA Army Bharti: दोस्तों रेगुलर आर्मी की तरह ही टेरीटोरियल आर्मी की भर्ती होती है, इसमें भी वह सभी दस्तावेज लेना जाना आवश्यक होता है, जो रेगुलर आर्मी में ले जाने होते है। टीए आर्मी भर्ती रैली में जाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक है? यह जानकारी होना सभी उम्मीदवारों की लिए आवश्यक है। यदि भर्ती रैली में टेरीटोरियल आर्मी के द्वारा मांगे गए किसी भी दस्तावेज (डाक्यूमेंट्स) में कमी होती है तो आपके भर्ती से बाहर कर दिया जाता है चाहे भले ही आपने सभी टेस्ट पास कर लिए हो.

दोस्तों सभी मूल दस्तावेजों (original documents) इसलिए आवश्यक होते है ताकि कोई फर्जी लोग फर्जी तरीके से प्रादेशिक सेना (TA Army) में भर्ती न हो सकें, इसलिए इस लेख को अंत तक और ध्यान पूर्वक जरूर पढ़े ताकि आपको किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़ें, क्योकि कई युवा सेना भर्ती से इसलिए बाहर कर दिए जाते है की क्योकि उनके पास किसी दस्तावेज की कमी होती है.

यदि आप प्रादेशिक सेना (Territorial Army TA) की भर्ती रैली में शामिल होने जा रहे है, तो यह सभी दस्तावेज (Documents) ले जाना अनिवार्य है। प्रादेशिक सेना (TA Army) द्वारा उनके ऑफिसियल नोटिफिकेशन में इन सभी दस्तावेजों में बारे में जानकारी दी गई है और कहा गया है की इन्हे भर्ती रैली पर लेकर जाना आवश्यक है। आइये जानते है टीए आर्मी भर्ती रैली के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से है

टीए आर्मी भर्ती रैली के लिए आवश्यक दस्तावेज

अभ्यर्थियों को निम्नलिखित मूल प्रमाण-पत्रों के साथ-साथ प्रमाण-पत्रों की दो फोटो कॉपी को विधिवत सत्यापित करके साथ लाना आवश्यक है:-

1. जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate): सामान्यतः 10वीं कक्षा का बोर्ड प्रमाण पत्र (Marksheet) में अभ्यर्थी की जन्मतिथि भी दर्ज रहती है, इसी के माध्यम से उम्मीदवार की जन्मतिथि भी सत्यापित हो जाती है। यदि कोई ऐसा अभ्यर्थी है जो 10वी तक नहीं पढ़ा है उसे जन्म प्रमाण पत्र वनबा कर ले जाना चाहिए। जिनके पास 10वी की मार्कशीट है उन्हें आवश्यक नहीं क्योकि इस मार्कशीट में हमारी जन्मतिथि दर्ज होती है।

2. शैक्षिक दस्तावेज (Qualification Marksheet): उम्मीदवारों को ने जो भी कक्षा पास की है जैसे कक्षा 10वी, 12वी या कक्षा 8वी की मार्कशीट। जो की किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/कॉलेज/बोर्ड/विश्वविद्यालय से होनी चाहिए।

  • नोट: ओपन स्कूल से मैट्रिक या कक्षा 10वी प्रमाण पत्र वाले उम्मीदवारों को बीईओ/डीईओ द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र लाना चाहिए।)
  • 8वीं कक्षा पास अभ्यर्थियों के लिए: स्कूल द्वारा जारी 8वीं कक्षा पास अंकतालिका और स्थानांतरण प्रमाण पत्र (दोनों प्रमाण पत्र) जिला स्कूल निरीक्षक/जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए।

3. निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate): तहसीलदा/जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी फोटो सहित निवास प्रमाण पत्र

4. जाती प्रमाण पत्र (Caste Certificate): तहसीलदार या सब डिविजनल मजिस्ट्रेट या जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी उम्मीदवार का फोटो लगा हुआ जाति/जनजाति/समुदाय प्रमाण पत्र।

5. धर्म प्रमाण पत्र (Religion Certificate): आवश्कयता अनुसार (फिलहाल ज्यादातर जगह की भर्ती में इसकी अनिवार्य मांग नहीं की जा रही है, यदि हो तो सही और यदि न हो तो भी सही)

6. चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate): पिछले छह महीनों के भीतर गांव के सरपंच या नगर निगम या एसएचओ या पार्षद या शैक्षणिक संस्थान के प्रमुख द्वारा जारी फोटोग्राफ के साथ चरित्र प्रमाण पत्र

7. वैवाहिक स्थिति प्रमाण पत्र (Marital Status Certificate): पिछले छह महीनों के भीतर गांव के सरपंच/नगर निगम द्वारा जारी विवाहित/अविवाहित प्रमाण पत्र। उन उम्मीदवारों को यह जरूर बनवा लेना चाहिए जिनका विवाह हो चुका है।

8. रिलेशनशिप सर्टिफिकेट: उम्मीदवार जो सेवारत सैनिक के पुत्र/पूर्व सैनिक के पुत्र/विधवा के पुत्र/युद्ध विधवा के पुत्र हैं, उन्हें निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे:-

  • (i) संबंधित अभिलेख कार्यालय से जारी किया गया संबंध प्रमाण पत्र, अभिलेख अधिकारी द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित होना चाहिए, जिसमें संबंध प्रमाण पत्र जारी करने वाले अभिलेख अधिकारी का व्यक्तिगत नंबर, रैंक, नाम और विवरण कार्यालय की मुहर/स्टांप के साथ हो। संबंध प्रमाण पत्र पर संबंधित अभिलेखों के वाटर मार्क होने चाहिए।
  • (ii) ईएसएम द्वारा तैयार दस रुपए के गैरन्यायिक स्टांप पेपर पर शपथ पत्र में उल्लिखित प्रभाव की घोषणा, जिस पर प्रथम श्रेणी/कार्यकारी/न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा विधिवत हस्ताक्षर किए गए हों, को उम्मीदवार द्वारा रैली स्थल पर प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है। शपथ पत्र का प्रारूप को डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक आगे दी गई है।
  • (iii) भूतपूर्व सैनिकों की मूल डिस्चार्ज बुक भी प्रस्तुत की जानी चाहिए। इसमें उम्मीदवार का नाम और जन्म तिथि दर्ज होनी चाहिए।

9. खेल प्रमाण-पत्र (Sports Certificates): निम्नलिखित के संबंध में राष्ट्रीय/राज्य खेल प्राधिकरणों या विशेष खेलों के सरकारी निकायों द्वारा जारी प्रमाण-पत्र स्वीकार किए जाएंगे:

  • i) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया हो।
  • (ii) सीनियर/जूनियर राष्ट्रीय स्तर, पर राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो।
  • (iii) खेलो इंडिया गेम्स में राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो।
  • (iv) राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व किया हो और व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई पदक जीता हो या टीम स्पर्धा में चौथे स्थान तक पहुंचा हो।
  • (v) अखिल भारतीय स्कूल खेल महासंघ द्वारा आयोजित स्पर्धाओं में राज्य स्कूल टीम का प्रतिनिधित्व किया हो।
  • (vi) नामांकन के लिए खेलों की सूची (परिशिष्टएफ) के रूप में संलग्न है।

10. पैन कार्ड और आधार कार्ड (PAN Card & AADHAR Card): अंतिम नामांकन के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड अनिवार्य दस्तावेज हैं।

11. फोटोग्राफ: अच्छी गुणवत्ता वाले फोटोग्राफिक पेपर पर सफ़ेद बैकग्राउंड में तैयार किए गए पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ की 20 प्रतियाँ, जो तीन महीने से ज़्यादा पुरानी न हों। कम्प्यूटरीकृत/फोटोकॉपी/शॉप की गई तस्वीरें स्वीकार नहीं की जाएँगी। फोटोग्राफ उचित हेयरकट और क्लीन शेव के साथ होने चाहिए (सिख उम्मीदवारों को छोड़कर)।

नोट: TA Army के आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन से इन सभी दस्तावेजों की यह जानकारी ली गई है। इसलिए उम्मीदवार भर्ती से पहले सभी दस्तावेजों की जाँच कर लें और यदि कुछ दस्तावेज जो नहीं बने है उन्हें समय से पहले बनवा ले ताकि कोई दिक्क्त ना हो

TA Army Documents 2024 से सम्बंधित कुछ जरुरी बातें

चाहे आप किसी भी जोन या राज्य से हो, यदि आप टेरिटोरियल आर्मी की भर्ती में शामिल होने जा रहे है तो, दस्तावेजों (documents) से सम्बंधित कुछ और महत्वपूर्ण बाते और ध्यान रखे जैसे:

  • भर्ती में ऊपर बताये गए सभी मूल दस्तावेज (original documents) और दस्तावेजों की 2-2 फोटोकॉपी लेकर जाना है।
  • आप जो भी फोटो खिचवाये तो इसका ध्यान जरूर रखे की आपकी फोटो में दादी या लम्बे बाल, या कोई हेयर स्टाइल नहीं होनी चाहिए।
  • धर्म प्रमाण पत्र (religion certificate) के बारे वर्तमान में स्थिति अस्पष्ट है। क्योकि टीए आर्मी के ऑफिसियल नोटिफिकेशन में धर्म या रिलिजन सर्टिफिकेट का ऑफिसियल फॉर्मेट उपलब्ध ही नहीं है। ज्यादातर जगह पर हो रही भर्ती में धर्म प्रमाण पत्र की अनिवार्य मांग नहीं की जा रही है। फिर भी यदि आपने रिलिजन सर्टिफिकेट भरा है और तहसीलदार या एसडीएम हो चुके है तो यह अच्छी बात है। क्योकि वर्तमान में ज्यादातर जगह तहसीलदार या एसडीएम इस पर साइन नहीं कर रहे है उनका कहना है कि इस प्रकार के किसी भी सर्टिफिकेट को जारी करना फिलहाल उनके अधिकार में नहीं है। इसलिए आप चाहे तो नोटरी वालो से इसके बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते है और उनकी सलाह ले सकते है।
  • भर्ती में जाने से पहले सभी दस्तावेजों को चेक कर लें यदि कोई भी कमी हो तो उसको समय के पहले ही कम्पलीट करवा लें

Also Read: Religion Certificate PDF for Army, Navy & Airforce

टीए आर्मी भर्ती में जाने वालो उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण निर्देश:

यदि आप भी टेरिटोरियल आर्मी या फिर रेगुलर आर्मी की भर्ती रैली में शामिल होने जा रहे है तो कुछ बातो का विशेष तौर पर ध्यान रखें। जैसे:

  • भर्ती रैली में जाने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें
  • सभी दस्तावेजों के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें और आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार ही उन्हें फॉलो करें
  • भर्ती स्थल पर अनुशासन का पालन जरूर करें। आप प्रादेशिक सेना की भर्ती में जा रहे है जो भारतीय सेना का एक हिस्सा है, इसलिए सेना के अनुशासन का विशेष ध्यान रखें और एक जिम्मेदार और आदर्श उम्मीदवार बनने का प्रयास करें
  • किसी भी ठग की बातो में ना आएं, अपनी मेहनत पर ही विश्वास करें, आपकी मेहनत ही आपको चयनित करवा सकती है।
  • यदि की अन्य उम्मीदवार अनुशासन तोड़ता है या उपद्रव के लिए उकसाता है तो किसी भी तरह से उनके बहकावे में ना आये, भर्ती रैली की व्यवस्था सही क्रम में चल सके इसलिए सैन्य अधिकारियों और सिपाहियों के बताये निर्देशों का पालन जरूर करें, इसी प्रकार से हम अपने देश के हीरो हमारे फौजी भाइयो की मदद कर सकते है।
  • कोई भी नशे पते की सामग्री या तोड़ को तेज करने वाली दवाई का को लेकर या इनका सेवन करके भर्ती रैली में शामिल होने न जाये।
  • कोई भी फर्जी दस्तावेज बनवाकर भर्ती रैली में शामिल होने न जाए
  • जब भी भर्ती में शामिल होने जाएँ, अपने साथ खाने का टिफिन और पानी की बोतल जरूर साथ लेकर जाये

Also Read: TA Army Physical Test Details

Conclusion: TA Army Documents 2024

दोस्तों हमें आशा है आपको TA Army Documents 2024 Required For TA Army Bharti Rally से सम्बंधित यह जानकारी समझ आ गई होगी, हमने सभी स्त्रोतों से जानकारी एकत्र कर आपके सामने बड़ी सरलता के साथ प्रस्तुत की है ताकि हर किसी को समझने में आसानी हो, यदि फिर भी आपको टीए आर्मी भर्ती रैली के लिए आवश्यक दस्तावेज से सम्बंधित कोई भी प्रश्न या सुझाब हो तो कमेंट करके या हमारे टेलीग्राम चैलन को ज्वाइन करके पूछ सकते हो

Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

TA Army Documents 2024 Required: FAQs

Q. टीए आर्मी भर्ती रैली के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से है?

यदि TA Army Documents 2024 की बात करी जाये तो इस भर्ती रैली में शामिल होने के लिए 8वी/10वी/12वी की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र , जाती प्रमाण पत्र, विवाहित/अविवाहित प्रमाण पत्र, रिलेशनशिप, खेल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो आदि ले जाना आवश्यक है।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates. Previously, he contributed to HindiExamAlert.

Leave a Comment