NIELIT Scientific Assistant Recruitment 2025, Apply Online For 78 posts

NIELIT Scientific Assistant Recruitment 2025: राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक और प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) ने हाल ही में वैज्ञानिक सहायक (Scientific Assistan) के 78 पदों पर भर्ती के सम्बन्ध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है और ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। NIELIT Delhi Scientific Assistant Notification 2025 के अनुसार योग्य और इच्छित उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। NIELIT वैज्ञानिक सहायक भर्ती 2025 के बारे में अन्य सभी जानकारी इस लेख में उपलब्ध है।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now
NIELIT Scientific Assistant Recruitment 2025, NIELIT Scientific Assistant, NIELIT वैज्ञानिक सहायक भर्ती 2025

NIELIT Scientific Assistant Recruitment 2025 Overview

Hiring OrganizationNational Institute of Electronic and Technology Institute
Post NameScientific Assistant
Advt. NumberNIELIT/NDL/STQC/2025/1
Total Vacancies78
Application ModeOnline
Job LocationAll India
CategoryGovt Jobs

Important Dates of Application

Notification / Date Posted17 February 2025
Online Form Starting Date17 February 2025
Online Form Closing Date18 March 2025
Exam DateAs Per Schedule

Application Fee

CategoriesApplication Fee
General & EWSRs. 800/-
OBCRs. 800/-
SC, ST & PWD00/-
Women00/-
Payment ModeOnline

Eligibility Criteria

NIELIT वैज्ञानिक सहायक भर्ती 2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को विभाग द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है। इस भर्ती में कौन-कौन आवेदन कर सकता है। इसका निर्धारण आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता के अनुसार किया जाएगा।

Age Limit

NIELIT Scientific Assistant Recruitment 2025 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 मार्च 2025 की गणना के अनुसार 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट का प्रावधान है।

Minimum Age18 Yrs
Maximum Age30 Yrs

Qualification

इनमे से किसी एक संयोजन में B.E. / B.Tech / M.Sc. :- Electronics / Electronics & Communications /Electronics & Telecommunications / Computer Science / Computer & Networking Security / Software system / Information Technology / Electrical / Informatics

NIELIT Scientific Assistant Vacancy Details 2025

StreamUREWSSCSTOBCTotal
CS030504010619
IT030403010516
EC071109011543
Total:132016032678

Selection Process

उम्मीदवारों को विभाग द्वारा निर्धारित विभिन्न प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होगा, जिनका विवरण यहां दिखाया गया है:

Step 1Preliminary Examination
Step 2Document Verification
Step 3Medical Exam

Salary / Pay Matrics

Name of the PostScale of Pay
Scientific Assistant
(Non Gazetted, Non Ministerial , Scientific & Technical Post)
Rs.26730/- (Rs.24050/- plus two advance
increments admissible to graduates).

How To Apply For NIELIT Scientific Assistant Recruitment 2025

उम्मीदवार यहाँ बताये जा रहे निम्न स्टेप्स को फॉलो जरूर करें:

  • सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें। जिसका विवरण आगे दिया गया है।
  • अब विज्ञापन संख्या NIELIT/NDL/STQC/2025/1 के अंतर्गत ग्रुप डी की आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन में पूछी जा रही सभी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी दर्ज करें।
  • जो भी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने की मांग की जा रही है, उन्हें अपलोड करें। जैसे आधार कार्ड, निवास, जाती, मार्कशीट, डिप्लोमा, फोटो, हस्ताक्षर आदि।
  • जैसे ही आवेदन पूरा भर जाए, उसके पुनः चेक करें। यदि कोई गलती हो तो उसमे सुधार करें और पुनः चेक करें।
  • यदि सभी जानकारी सही दर्ज की गई है, तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • जैसे ही आवेदन शुल्क का सफलता पूर्वक भुगतान हो जाता है। आवेदन को सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
NIELIT Official WebsiteClick Here
WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates. Previously, he contributed to HindiExamAlert.

Leave a Comment