RRC WCR Apprentice Bharti 2025: 2865 पदों पर भर्ती, Notification जारी

Photo of author
By Jay Kumar
Published on:

RRC WCR Apprentice Recruitment 2025, RRC WCR Apprentice Vacancy 2025, WCR Apprentice Notification 2025, RRC WCR Apply Online, RRC WCR Jabalpur Recruitment, West Central Railway Apprentice Jobs, Railway Apprentice Bharti 2025, RRC Apprentice 2865 Vacancy, RRC WCR Merit List, RRC WCR Eligibility Criteria, रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025, पश्चिम मध्य रेलवे भर्ती 2025, WCR जबलपुर अपरेंटिस भर्ती, रेलवे अप्रेंटिस वैकेंसी, आरआरसी डब्ल्यूसीआर भर्ती 2025, रेलवे में अप्रेंटिस कैसे बने

RRC WCR Apprentice Bharti 2025: रेलवे भर्ती सेल (RRC), पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर ने 2865 अप्रेंटिस रिक्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना (सं. 01/2025, दिनांक 20 अगस्त 2025) जारी कर दी है। यह भर्ती WCR की विभिन्न डिवीज़न/यूनिट्स जैसे जबलपुर, भोपाल, कोटा, CRWS भोपाल, WRS कोटा और HQ जबलपुर के लिए होगी।

WhatsApp Logo व्हाट्सएप ग्रुप Join करें Join Now
Telegram Logo टेलीग्राम ग्रुप Join करें Join Now

RRC WCR Apprentice Recruitment 2025 के लिए योग्य उम्मीदवार 30 अगस्त 2025 से 29 सितंबर 2025 तक RRC WCR की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (Apply Online) कर सकते हैं। यह भर्ती ITI पास उम्मीदवारों के लिए पश्चिम मध्य रेलवे में प्रशिक्षण प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। चयन प्रक्रिया 10वीं और ITI अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट पर होगी। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को Eligibility, Application Fee और Vacancy Details ध्यानपूर्वक देख लेने की सलाह दी जाती है।

RRC WCR Apprentice Bharti 2025: ओवरव्यू

भर्ती संस्थारेलवे भर्ती सेल (RRC), पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर
पद का नामअप्रेंटिस (एक्ट अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण)
कुल पद2865
आवेदन मोडऑनलाइन
एम्प्लॉय टाइपप्रशिक्षु / कॉन्ट्रैक्ट
आवेदन की अंतिम तिथि29 सितम्बर 2025
आधिकारिक वेबसाइटwcr.indianrailways.gov.in

RRC WCR Apprentice Recruitment 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां

  • नोटिफिकेशन जारी: 20 अगस्त 2025
  • आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 30 अगस्त 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 29 सितम्बर 2025
  • मैरिट: अनुसूची के अनुसार

RRC WCR Apprentice Bharti 2025 के लिए आवेदन शुल्क

श्रेणीफीस राशि
सामान्य₹141/-
ओबीसी/ईडब्ल्यूएस₹141/-
एससी/एसटी/pwd/महिला₹41/-
शुल्क भुगतान माध्यमऑनलाइन

Eligibility Criteria (पात्रता मानदंड)

आरआरसी डब्ल्यूसीआर अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता के क्या मानदंड है उनका विवरण इस प्रकार है:

आयु सीमा (Age Limit):

  • उम्मीदवार की आयु 15-24 वर्ष (पद अनुसार) के बीच होनी चाहिए।
  • आयु की गणना २० अगस्त 2025 के अनुसार की जायेगी।
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट का प्रावधान है।
  • वर्तमान आयु यहां चेक करें

शैक्षिक योग्यता (Qualification)

  • 10+2 प्रणाली के अंतर्गत न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
  • NCVT/SCVT द्वारा जारी सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए

RRC WCR Apprentice Vacancy 2025 – पदों का विवरण

RRC WCR Apprentice Bharti 2025 की चयन प्रक्रिया

  1. मेरिट सूची (10वीं और आईटीआई अंकों के आधार पर)
  2. दस्तावेज़ सत्यापन (Documents Verification)
  3. चिकित्सीय परीक्षण (Medical Test)

RRC WCR Apprentice Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें और सभी निर्देश समझें।
  • दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खोलें।
  • व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी सही-सही भरें।
  • मांगे गए दस्तावेज़ (आधार, प्रमाण पत्र, मार्कशीट, फोटो, हस्ताक्षर आदि) साफ़-सुथरे अपलोड करें।
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी जानकारी दोबारा जांच लें।
  • अब निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

RRC WCR अप्रेंटिस भर्ती 2025 की महत्वपूर्ण लिंक:

आवेदन करेंClick Here
आधिकारिक नोटिफिकेशनClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
ज्वाइन टेलीग्राम चैनलClick Here
ज्वाइन व्हाट्सप्प चैनलClick Here
फेसबुक पेज ज्वाइन करेंClick Here

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q1. RRC WCR Apprentice Recruitment 2025 की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
➡ आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 सितंबर 2025 है।

Q2. इस भर्ती के लिए कौन-कौन से योग्यता मानदंड हैं?
➡ उम्मीदवार के पास 10वीं (कम से कम 50% मार्क्स) और मान्यता प्राप्त ट्रेड (ITI प्रमाणपत्र) होना चाहिए।

Q3. RRC WCR अप्रेंटिस भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया कैसे होती है?
➡ चयन एक मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है जो 10वीं और ITI अंकों के औसत से तैयार की जाती है।

WhatsApp Logo व्हाट्सएप ग्रुप Join करें Join Now
Telegram Logo टेलीग्राम ग्रुप Join करें Join Now

Jay Kumar

Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates.