BPSC AEDO Eligibility In Hindi: बिहार सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के लिए योग्यता देखें

Photo of author
By Jay Kumar
Last Update:

BPSC AEDO Eligibility 2025, BPSC AEDO Qualification, BPSC AEDO Age Limit, Bihar AEDO Eligibility Criteria, BPSC Assistant Education Development Officer Eligibility, BPSC AEDO Education Qualification, BPSC AEDO Age Relaxation, बीपीएससी एईडीओ पात्रता 2025, बीपीएससी एईडीओ शैक्षणिक योग्यता, बीपीएससी एईडीओ आयु सीमा, बिहार एईडीओ पात्रता मानदंड, बीपीएससी एईडीओ एज लिमिट, BPSC AEDO Eligibility In Hindi, बिहार सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के लिए योग्यता ,

BPSC AEDO Eligibility In Hindi: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा समय समय पर सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) के पदों उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। यह भर्ती BPSC के द्वारा की जाती है। वे उम्मीदवार जो इस पद पर भर्ती होने की चाहत रखते है वह इस लेख के माध्यम से बिहार सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी योग्यता की पूरी जांच कर सकते है।

WhatsApp Logo व्हाट्सएप ग्रुप Join करें Join Now
Telegram Logo टेलीग्राम ग्रुप Join करें Join Now

इस एक लेख में ही उम्मीदवार Assistant Education Development Officer (AEDO) के बारे में सारी जानकारी जान सकते है की इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास क्या-क्या पात्रता होना आवश्यक है जैसे आयु, शिक्षा और अन्य जानकारी, आइये लेख की शुरूआत करते है।

BPSC AEDO Eligibility In Hindi

दोस्तों सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) बनाना इतना आसान नहीं है, इस पद का अपना एक विशेष महत्व है जो राज्य के शिक्षा विकास में अपना योगदान देता है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा आयोजित होने वाली इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपनी पात्रता की जाँच करना आवश्यक हो जाता है।

BPSC AEDO Age Limit – आयु सीमा

बिहार सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना आवश्यक है। श्रेणी और आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु 37/40/42 वर्ष है। इसको सरल भाषा में समझने के लिए आपको इस तालिका का रूख करना होगा।

बिहार सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) के लिए आयु सीमा – श्रेणीवार

श्रेणीआयु सीमा
अनारक्षित (पुरुष)21-37 वर्ष
अनारक्षित (महिला)21-40 वर्ष
पिछड़ा वर्ष /अत्यंत पिछड़ा वर्ग
( महिला एवं पुरुष)
21-40 वर्ष
अनुसूचित जाती /अनुसूचित जनजाति
( महिला एवं पुरुष)
21-42 वर्ष

आपकी वर्तमान आयु कितनी है इसकी जाँच यहां करेंAge Calculator

BPSC AEDO Qualification In Hindi

  • उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) होना चाहिए या
  • ग्रेजुएशन के समकक्ष कोई परीक्षा उत्त्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवार किसी भी विषय से ग्रेजुएट हो, वह इन पदों के लिए आवेदन के पात्र है।

BPSC AEDO की सैलरी कितनी होगी?

इस पद पर शुरुआत में वेतन लेवल-5 के अनुसार मिलेगा। इसमें मूल वेतन ₹29,200/- प्रति माह तय है। इसके अलावा, राज्य सरकार जब-जब वेतन संशोधन (pay revision) करेगी, तब यह वेतन बढ़ भी सकता है। मतलब यह कि शुरुआत में आपको ₹29,200/- बेसिक पे मिलेगा और भविष्य में सरकार की नीति के अनुसार इसमें बदलाव होता रहेगा

Conclusion: BPSC AEDO Eligibility In Hindi

हमे ऐसा प्रतीत होता है की अगर आपने बिहार सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी योग्यता से सम्बंधित इस लेख को अंत तक पढ़ा है तो आपको पात्रता के बारे में पूरी जानकारी हो गयी होगी। पर उम्मीदवारों को कुछ इस पद पर आवेदन करने के पूर्व एक बार अपने सभी दस्तावेजों की जाँच आवश्यक कर लेनी चाहिए की वह बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा निर्धारित पात्रता मनको से मेल खाते है या नहीं

साथ ही उम्मीदवार निम्न बातों का आवश्यक ध्यान रखें, ताकि चयन होने पर किसी भी व्याधि से बचा जा सके:

  • आवेदन करने के लिए मूल दस्तावेज Original Documents) ही अपलोड करें।
  • यदि आपके दस्तावेजों में कोई गलती है तो समय से पूर्व उसमे सुधार करलें
  • जाली या फर्जी दस्तावेज का सहारा लेकर आवेदन न करें, यह आपको परेशानी में डाल सकता है।

हमे आशा है आपको BPSC AEDO Eligibility In Hindi से सम्बंधित यह सभी जानकारी उपयोगी लगी होगी, सरकारी जॉब और सरकारी एग्जाम से सम्बंधित किसी भी अपडेट के लिए आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो कर सकते है।

ज्वाइन टेलीग्राम चैनलClick Here
ज्वाइन व्हाट्सप्प चैनलClick Here
फेसबुक पेज ज्वाइन करेंClick Here

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q1. बिहार सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
➡ उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर डिग्री होना आवश्यक है।

Q2. बिहार सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के लिए आयु सीमा क्या निर्धारित है?
➡ सामान्य वर्ग (General Category) के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

WhatsApp Logo व्हाट्सएप ग्रुप Join करें Join Now
Telegram Logo टेलीग्राम ग्रुप Join करें Join Now

Jay Kumar

Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates.