KVS Damoh Teacher Bharti 2025: केन्द्रीय विद्यालय हटा जिला दमोह में निकली शिक्षकों की भर्ती

Photo of author
By Jay Kumar
Last Update:

KVS Damoh Recruitment 2025, KVS Teacher Vacancy Damoh, Kendriya Vidyalaya Damoh Bharti 2025, KVS Damoh Teacher Jobs, केन्द्रीय विद्यालय दमोह भर्ती 2025, KVS Teacher Recruitment 2025, KVS Contractual Teacher Vacancy, KVS Damoh Walk in Interview 2025, KVS Teaching Jobs 2025, KVS Damoh Bharti Notification, KVS Teacher Bharti 2025 Hindi, KVS Damoh Vacancy Details

KVS Damoh Teacher Bharti 2025: केन्द्रीय विद्यालय हटा, जिला दमोह में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अंशकालीन अनुबंध पर शिक्षकों की चयन सूची (पैनल) तैयार की जा रही है। इसके लिए 18 से 65 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आयोजित होगा। अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण-पत्र, उनकी छायाप्रति और पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ स्वयं के खर्चे पर साक्षात्कार में उपस्थित होना होगा। संबंधित पद के लिए पंजीयन और दस्तावेज़ सत्यापन उसी दिन सुबह 08:00 से 10:00 बजे तक किया जाएगा। केवल वही उम्मीदवार आवेदन करें जो अंग्रेज़ी और हिन्दी दोनों माध्यमों में पढ़ाने में सक्षम हों और केन्द्रीय विद्यालय हटा में कार्य करने के इच्छुक हों।

WhatsApp Logo व्हाट्सएप ग्रुप Join करें Join Now
Telegram Logo टेलीग्राम ग्रुप Join करें Join Now

KVS Damoh Teacher Bharti 2025: ओवरव्यू

भर्ती संस्थाकेन्द्रीय विद्यालय हटा, जिला दमोह
पद का नामटीजीटी संस्कृत / कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर
भर्ती का आधार अंशकालीन अनुबंध
आवेदन मोडवॉक इन इंटरव्यू
इंटरव्यू की तिथि29 अगस्त 2025
आधिकारिक वेबसाइटhttps://hattanagar.kvs.ac.in/

केन्द्रीय विद्यालय दमोह शिक्षक भर्ती 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां

इवेंटतिथि
नोटिफिकेशन जारी25 अगस्त 2025
इंटरव्यू29 अगस्त 2025
रजिस्ट्रेशनप्रातः 08:00 से 10:00 बजे

KVS Damoh Teacher Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क

भर्ती की चयन और आवेदन प्रक्रिया इंटरव्यू के द्वारा की जानी है, इसके लिए निर्धारति शुल्क का भुगतान करना अभी आवश्यक नहीं है।

श्रेणीफीस राशि
सभी श्रेणी ₹00/-

केन्द्रीय विद्यालय हटा दमोह शिक्षक भर्ती 2025 के लिए पात्रता मानदंड

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता में पात्र होना आवश्यक है, जिसका विवरण इस प्रकार है:

आयु सीमा (Age Limit):

  • उम्मीदवार की आयु 18-65 वर्ष के बीच होना आवश्यक है।
  • आयु की गणना केवीएस हटा दमोह द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार की जाएगी।
  • वर्तमान आयु यहां चेक करें

शैक्षिक योग्यता (Qualification):

इस भर्ती के तहत टीजीटी संस्कृत और कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है, जिनके लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता का विवरण इस प्रकार है:

TGT (संस्कृत) के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता (Qualification):

  • उम्मीदवार ने स्नातक (Graduation) में तीनों वर्षों में संस्कृत विषय का अध्ययन किया हो।
  • साथ ही, कम से कम 50% अंक होने चाहिए (जैसा कि सभी TGT पदों के लिए सामान्य शर्त दी गई है)

Computer Instructor के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर से जुड़ी डिग्री है या किसी भी विषय की डिग्री के साथ कंप्यूटर डिप्लोमा/DOEACC कोर्स है, वे आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास इनमें से कोई भी योग्यता होनी चाहिए:

  • B.E. या B.Tech. (कंप्यूटर साइंस)
  • BCA, MCA, M.Sc. (कंप्यूटर साइंस), M.Sc. (IT), B.Sc. (कंप्यूटर साइंस)
  • M.Sc. (Electronics with Computer Science)
  • किसी भी साइंस या मैथ्स विषय में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन + साथ में PGDCA (Post Graduate Diploma in Computer Application)
  • किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन + PGDCA या DOEACC का ‘O’ लेवल कोर्स
  • किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन + DOEACC का ‘A’ लेवल कोर्स

नोट: उम्मीदवार दोनों पदों के लिए शिक्षक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

KVS Hatta Damoh Teacher Vacancy 2025 – पदों का विवरण

केन्द्रीय विद्यालय हटा दमोह शिक्षक भर्ती 2025 में पदों की निर्धारति संख्या का उल्लेख नहीं किया गया है। इंटरव्यू के बाद जो सूची जारी होगी उसमे रिक्त पदों के अनुसार उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखे यह भर्ती अंशकालीन अनुबंध के आधार पर की जाएगी ना की स्थायी आधार पर

पद का नामपदों की संख्या
टीजीटी संस्कृत और कंप्यूटर इंस्ट्रक्टरनिर्धारति पदों की संख्या का उल्लेख अभी नहीं किता गया है।

KVS Damoh Teacher Bharti 2025 की चयन प्रक्रिया

  • इंटरव्यू (Interview)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Documents Verification)

महत्वपूर्ण जानकारी: उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान रखें की उम्मीदवारों का चयन वाक – इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाना है, इसके लिए आपको केन्द्रीय विद्यालय हटा दमोह में 29 अगस्त 2025 को उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थी प्रमाण-पत्रों की मूल एवं छायाप्रति व पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ स्वयं के खर्चे पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित हों। निम्नलिखित पद के लिए पंजीयन एवं दस्तावेजों का सत्यापन उसी दिन प्रातः 08:00 से 10:00 बजे तक किया जायेगा।

विद्यालय के पता कर संपर्क की जानकारी का विवरण यहां दिया जा रहा है:

साक्षात्कार का स्थानकेंद्रीय विद्यालय, हटा लालटेक,
एस डी ओ पी कार्यालय के सामने
हटा जिला – दमोह पिन – 470775
आधिकारिक वेबसाइटhttps://hattanagar.kvs.ac.in
ई -मेल आई डी[email protected]
दूरभाष07604-292222
जिला दमोह
राज्यमध्य प्रदेश

केन्द्रीय विद्यालय हटा दमोह शिक्षक के लिए सैलरी

टीजीटी संस्कृत Rs. 26,250
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टरRs. 26,250

KVS Damoh Teacher Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करना है?

  • यह भर्ती वाक – इन इंटरव्यू के माध्यम से होना है।
  • इन पदों के उम्मीदवारों को केन्द्रीय विद्यालय हटा, जिला दमोह जाकर वही रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन और इंटरव्यू दिनांक 29 अगस्त 2025 समय प्रातः 08:00 से 10:00 बजे तक है। अतः सही समय पर में उपस्थित हो जाये
  • उम्मीदवार सभी ओरिजिनल प्रमाण-पत्रों और उनकी फोटो कॉपी व पासपोर्ट साइज़ फोटो जरूर ले जाए

हमे आशा है आपको केन्द्रीय विद्यालय हटा दमोह शिक्षक भर्ती 2025 के बारे में पूरी जानकारी समझ आ गई होगी, इसके भर्ती से सम्बंधित किसी भी अपडेट के लिए आप हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ सकते है।

आधिकारिक नोटिफिकेशनClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
ज्वाइन टेलीग्राम चैनलClick Here
ज्वाइन व्हाट्सप्प चैनलClick Here
फेसबुक पेज ज्वाइन करेंClick Here

WhatsApp Logo व्हाट्सएप ग्रुप Join करें Join Now
Telegram Logo टेलीग्राम ग्रुप Join करें Join Now

Jay Kumar

Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates.