Army Agniveer Eligibility 2025: कितनी होनी चाहिए उम्र, हाइट और क्वालिफिकेशन? पूरी जानकारी पाएं यहां

Army Agniveer Eligibility 2025: कितनी होनी चाहिए उम्र, हाइट और क्वालिफिकेशन, इंडियन आर्मी अग्निवीर के लिए योग्यता 2025, Indian Army Agniveer Eligibility 2025, Indian Army Agniveer Eligibility In Hindi

Army Agniveer Eligibility 2025: अगर आप भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं, तो जानें इंडियन आर्मी अग्निवीर के लिए जरूरी योग्यता क्या है। इस लेख में आपको आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, फिजिकल टेस्ट और चयन प्रक्रिया से जुड़ी हर जानकारी हिंदी में विस्तार से मिलेगी। अग्निपथ योजना के तहत 10वीं–12वीं पास युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है सेना में शामिल होने का। पूरी जानकारी के लिए पोस्ट जरूर पढ़ें।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

इंडियन आर्मी अग्निवीर के लिए योग्यता 2025

आर्मी भर्ती के लिए तैयारी करने वाले युवाओ को अब सेना भर्ती में बहुत बड़ा बदलाब देखने को मिलेगा। भारतीय सेना द्वारा भी इसे लागू कर दिया गया है। कुछ युवाओ में इसके लिए रोष देखा तो कुछ युवाओ को इसमें रुचि भी दिखी है। आपको इसके बारे में खबरे जरूर मिल ही गयी होगी। लेकिन आइये अग्निपथ योजना के बारे में थोड़ा जानते है फिर आर्मी अग्निवीर के लिए योग्यता 2025 (Indian Army Agniveer Eligibility) की बात करते है।

Army Agniveer Eligibility 2025 -‘अग्निपथ’ एक नई सेना भर्ती योजना है। जिसमे तीनो भारतीय सशस्त्र सेनाओ (आर्मी, नेवी, और एयर फ़ोर्स) में युवा 4 वर्षो के लिए सेवा दे सकेगें, अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती हुए युवाओ को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा। अग्निवीर के तौर पर भर्ती हुए 75% अग्निवीरो को 4 साल बाद सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा एवं 25 प्रतिशत अग्निवीरो की सेवा को स्थायी सैनिक के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा। आइए अब आर्मी अग्निवीर के लिए योग्यता 2025 (Army Agniveer Eligibility) के विषय में पूरी जानकारी जानने का प्रयास करते है।

Indian Army Agniveer Eligibility 2025 Overview

संगठनभारतीय सेना
योजना का नामअग्निपथ योजना
परीक्षा का नामभारतीय सेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा
पद का नामअग्निवीर जीडी, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडसमैन
कार्यकाल4 वर्ष
श्रेणीयोग्यता मानदंड
भाषाहिंदी
आधिकारिक वेबसाइटhttps://joinindianarmy.nic.in/
टेलीग्राम से जुड़ेंयहां क्लिक करें

भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

Indian Army Agniveer Bharti के लिए पात्रता निम्नलिखित बिंदुओं पर आधारित होती है:

  • आयु सीमा (Age Limit)
  • शैक्षिक योग्यता (Qualification)
  • लिखित परीक्षा (CEE Exam)
  • शारीरिक मानक (Physical Standard)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Fitness Test)
  • मेडिकल टेस्ट

आर्मी अग्निवीर आयु सीमा 2025 (Army Agniveer Age Limit 2025)

  • न्यूनतम आयु: 17½ वर्ष
  • अधिकतम आयु: 21 वर्ष
  • 👉 2025 भर्ती के लिए 2 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी गई है।

📚 आर्मी अग्निवीर शैक्षिक योग्यता (Indian Army Agniveer Qualification)

आर्मी अग्निवीर के तहत आने वाले अलग-अलग पदों के लिए शैक्षिक योग्यता इस प्रकार है:

Agniveer General Duty (GD)

  • 10वीं पास (45% कुल अंक, प्रत्येक विषय में 33%)
  • ग्रेडिंग सिस्टम में: सभी विषयों में D ग्रेड, कुल C2 ग्रेड

Agniveer Technical

  • 12वीं PCM (Physics, Chemistry, Maths, English) से
  • न्यूनतम 50% कुल अंक और 40% प्रत्येक विषय में

Agniveer Clerk/SKT

  • किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास
  • कुल 60% और हर विषय में 50%
  • English और Maths/Accounts में 50% अनिवार्य

Agniveer Tradesman (8th & 10th)

  • 8वीं/10वीं पास
  • हर विषय में न्यूनतम 33% अंक आवश्यक

शारीरिक मानक (Physical Standards for Army Agniveer)

शारीरिक मानक के अंतर्गत हाईट, वजन और छाती का मापन किया जाता है। और भारतीय सेना में देश की जलवायु के अनुसार सभी पदों के लिए राज्यों के हिसाब से अलग-अलग शारीरिक मानकों का निर्धारण है। यदि आप यह जानना चाहते है की किस राज्य के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए तो पद अनुसार राज्यवार हाइट, वजन, और छाती का विवरण देखने के लिए नीचे दिए गए पुराने लेखो को पढ़े Army Agniveer Eligibility 2025 का विवरण इस प्रकार है।

आर्मी अग्निवीर फिजिकल टेस्ट 2025 (Army Agniveer Physical Fitness Test)

इंडियन आर्मी में मुख्यतः चार प्रकार के फिजकल टेस्ट होते है। जिसमे 1600 मीटर दौड़, बीम, 9 फ़ीट गड्डा, और बैलेंसिंग बीम शामिल है। यह फिजिकल टेस्ट सभी ट्रेड के उम्मीदवारों को पास करने होंगे। इंडियन आर्मी अग्निवीर फिजिकल टेस्ट का विवरण इस प्रकार है:-

मुख्य फिजिकल टेस्ट में शामिल हैं:

  • 1600 मीटर दौड़
  • पुल अप्स (Beam)
  • बैलेंसिंग बीम (Zig-Zag Balance)
  • 9 फीट गड्डा (Ditch Jump)

1600 मीटर दौड़ ग्रुप वाइज अंक:

समूहसमय सीमाअंक
ग्रुप I5:30 मिनट तक60
ग्रुप II5:30 से 5:45 मिनट48

पुल-अप्स (Beam Test):

पुल अप्सअंक
1040
933
827
721
616
6 से कमफेल

बैलेंसिंग बीम टेस्ट (Zig-Zag Balance Test)

इस टेस्ट में उम्मीदवार को एक पतली और टेढ़ी-मेढ़ी पट्टी (Balance Beam) पर चलते हुए अपने शरीर का संतुलन बनाए रखना होता है।

  • यह टेस्ट शारीरिक संतुलन और मानसिक एकाग्रता को जांचने के लिए होता है।
  • इसमें कोई अंक (Marks) नहीं दिए जाते, लेकिन पास होना अनिवार्य होता है।
  • यदि आप इस टेस्ट में फेल होते हैं, तो आप आगे की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते।

9 फीट गड्ढा कूदना (9 Feet Ditch Jump Test)

इस टेस्ट में उम्मीदवार को लगभग 9 फीट चौड़े गड्ढे को एक ही छलांग में पार करना होता है।

  • यह उम्मीदवार की शारीरिक फुर्ती और छलांग की क्षमता को जांचने के लिए होता है।
  • इसमें भी कोई अंक नहीं दिए जाते, लेकिन पास होना अनिवार्य है।
  • सफल होने के बाद ही उम्मीदवार अगली शारीरिक परीक्षा में हिस्सा ले सकता है।

मेडिकल टेस्ट (Army Agniveer Medical Test)

फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण रैली स्थल पर किया जाता है।

  • इस टेस्ट में पूरी तरह से फिट पाए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (CEE) का एडमिट कार्ड दे दिया जाता है।
  • अगर कोई उम्मीदवार मेडिकल में अनफिट पाया जाता है, तो उसे एक हफ्ते के अंदर नजदीकी सेना अस्पताल (Army Hospital) में फिर से उसी अंग की दोबारा जांच करानी होती है, जिस कारण वह अनफिट हुआ था।

यह भी जाने: Airforce Agniveer Vayu Eligibility 2025: 10वीं–12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका!

लिखित परीक्षा (Common Entrance Exam – CEE)

जो उम्मीदवार फिजिकल और मेडिकल टेस्ट में पास होते हैं, उन्हें CEE (Common Entrance Exam) यानी लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।

  • इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, और रिजनिंग जैसे विषयों के प्रश्न होते हैं।
  • लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है, जिसके आधार पर चयन होता है।

वेतन, भत्ते और संबद्ध लाभ (Salary):

यह तीनो सेनाओ में भर्ती होने वाले अग्निवीरो को इस प्रकार से वेतन, भत्ते और संबद्ध लाभ प्राप्त होगा। जिसका विवरण इस प्रकार है:-

अग्निवीर पैकेज:

वर्षमासिक अनुकूलित पैकेजहाथ में वेतन (70%)अग्निवीर कॉर्पस फंड में योगदान (30%)सरकार द्वारा कॉर्पस फंड में योगदान
1वां वर्ष₹30,000/-₹21,000/-₹9,000/-₹9,000/-
2वां वर्ष₹33,000/-₹23,100/-₹9,900/-₹9,900/-
3वां वर्ष₹36,500/-₹25,550/-₹10,950/-₹10,950/-
4वां वर्ष₹40,000/-₹28,000/-₹12,000/-₹12,000/-
कुल योगदान:
  • 4 वर्षों में अग्निवीर कॉर्पस फंड में कुल योगदान (सेना द्वारा): ₹5.02 लाख
  • सरकार द्वारा कुल योगदान (4 वर्षों में): ₹5.02 लाख
सेवा निधि पैकेज: 4 साल बाद क्या मिलेगा?

4 साल की सेवा पूरी होने पर अग्निवीरों को भारत सरकार की ओर से कुल ₹10.04 लाख की राशि सेवा निधि (Seva Nidhi) के रूप में दी जाएगी।

  • इसमें ₹5.02 लाख की राशि अग्निवीर द्वारा जमा की गई होगी।
  • और ₹5.02 लाख का बराबर योगदान सरकार द्वारा किया जाएगा।
  • इस राशि पर अर्जित ब्याज भी अग्निवीर को मिलेगा।

जिन अग्निवीरों का चयन बाद में नियमित सेना भर्ती (IA Regular Cadre) में हो जाता है, उन्हें केवल उनके द्वारा जमा की गई राशि और उस पर अर्जित ब्याज ही सेवा निधि के रूप में दी जाएगी।

✔ यह भी देखें:

Conclusion: Indian Army Agniveer Eligibility In Hindi

हमने इस लेख में Indian Army Agniveer Eligibility 2025 से जुड़ी अधिकतर जानकारियों को सरल और विस्तारपूर्वक समझाया है। हालाँकि, समय-समय पर नियमों या पात्रता में बदलाव संभव है, इसलिए सटीक और अपडेटेड जानकारी के लिए भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर नज़र बनाए रखें।

प्लेटफॉर्मलिंक
ज्वाइन टेलीग्रामClick Here
ज्वाइन व्हाट्सएप्पClick Here
यूट्यूब चैनलClick Here
फेसबुक पेजClick Here

FAQs: Indian Army Agniveer Eligibility

आर्मी अग्निवीर में कितनी उम्र चाहिए?

अग्निपथ योजना आर्मी आयु सीमा 17 ½ से 23 वर्ष है। इस साल के लिए उम्मीदवारों की 2 वर्ष की छूट दी गई है।

अग्निवीर के लिए कितनी हाइट चाहिए?

अग्निपथ योजना आर्मी अग्निवीरों के लिए अलग अलग पदों के लिए अलग अलग- हाइट लिमिट है। इसका पूरा विवरण इस लेख में ही दिया गया है। ट्रेड अनुसार राज्यवार हाइट, वजन के बारे में जाने के लिए यह लेख पूरा पढ़े।

अग्निपथ योजना में हाइट कितनी चाहिए?

अग्निपथ योजना के अंतर्गत आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के लिए पुराने नियमो के अनुसार ही अलग- अलग हाइट का निर्धारण है। इसके लिए इसकी पूरी जानकारी के लिए यह आर्टिकल को पूरा पढ़े।

आर्मी अग्निवीर में वजन कितना होना चाहिए?

सेना में अग्निवीर के लिए वजन आयु और लम्बाई के अनुसार निर्धारित होता है। सामान्यतः ट्रेड के हिसाब से और भर्ती जोन के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है पर न्यूनतम 50 किग्रा होना जरूरी है।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates. Previously, he contributed to HindiExamAlert.

Leave a Comment