BFUHS Staff Nurse Vacancy 2025: 406 पदों पर सुनहरा मौका, आज ही करें अप्लाई
BFUHS Staff Nurse Vacancy 2025: बाबा फ़रीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज (BFUHS), फ़रीदकोट ने स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में कुल 406 पद हैं। ऑनलाइन आवेदन 7 अगस्त 2025 से शुरू होकर 27 अगस्त 2025 तक www.bfuhs.ac.in पर किए जा सकते हैं। योग्य उम्मीदवार तय समय में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले भर्ती की पूरी अधिसूचना ज़रूर पढ़ें, जिसमें पदों की संख्या, योग्यता, और अन्य शर्तों की जानकारी दी गई है। BFUHS Staff Nurse Recruitment 2025 से सम्बंधित अन्य सभी विवरण इस प्रकार है।
सीनियर सेकेंडरी पार्ट-II परीक्षा या इसके समकक्ष किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से उत्तीर्ण होना चाहिए।
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा होना चाहिए।
पंजाब नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल में पंजीकृत होना चाहिए, जो पंजाब नर्सेस रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1932 के तहत स्थापित है।
BFUHS Staff Nurse Age Limit 2025
उम्मीदवार की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आयु की गणना दिनांक 1 जनवरी 2025 के अनुसार कई जाएगी
छूट: SC/OBC/ESM/PwBD और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
अधिकतम आयु में छूट:
श्रेणी
ऊपरी आयु सीमा में छूट
SC/BC उम्मीदवार
5 वर्ष
शारीरिक रूप से दिव्यांग
10 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक
नियमानुसार
BFUHS Staff Nurse Vacancy 2025 Details
श्रेणी
बैकलॉग पद
नए पद
कुल पद
General
–
65
65
SC (M&B)
21
17
38
SC (R&O)
20
17
37
BC
42
17
59
EWS
–
16
16
ESM/LDESM (General)
41
13
54
ESM/LDESM (SC M&B)
12
3
15
ESM/LDESM (SC R&O)
11
3
14
ESM/LDESM (BC)
11
3
14
Sports (General)
24
3
27
Sports (SC M&B)
6
1
3
Sports (SC R&O)
6
1
6
Freedom Fighter
28
2
30
Physically Handicapped
17
6
23
कुल
239
167
406
BFUHS Staff Nurse Recruitment 2025 की चयन प्रक्रिया
Written Exam – लिखित परीक्षा
Experience – 1 मार्क = 1 वर्ष का अनुभव
Documents Verification – दस्तावेज़ सत्यापन
Medical Test – मेडिकल परीक्षण
BFUHS स्टाफ नर्स भर्ती 2025 के लिए अंको का पैटर्न
चरण
विवरण
अंक
Written Examination
बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज, फरीदकोट द्वारा आयोजित
90
Experience
1 वर्ष के अनुभव पर 1 अंक (अधिकतम 10 अंक)
10
कोविड-19 महामारी (मार्च 2020 – जून 2021) के दौरान कार्य
इस अवधि में कार्य करने पर 1.5 अंक प्रति वर्ष
शामिल अनुभव अंकों में
कुल
100
BFUHS Staff Nurse Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और सारी जानकारी अच्छे से समझें। इसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
अब नीचे दी गई आवेदन लिंक पर क्लिक करें और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खोलें।
फॉर्म में मांगी गई सभी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी सही-सही भरें।
फॉर्म में जिन जरूरी दस्तावेजों की मांग की गई है, जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मार्कशीट, डिप्लोमा, फोटो और हस्ताक्षर – उन्हें साफ और सही तरीके से अपलोड करें।
पूरा फॉर्म भरने के बाद उसे एक बार अच्छी तरह से जांच लें। अगर कोई गलती दिखे, तो उसे सुधारें और दोबारा चेक करें।
जब सब कुछ सही लगे, तो निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान सफलतापूर्वक होने के बाद, फॉर्म को सबमिट कर दें।
अंत में, भरे हुए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें और अपने पास सुरक्षित रखें।
Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates.