CISF HC GD Sports Quota Result 2025 घोषित: यहां से PDF डाउनलोड करें

CISF HC GD Sports Quota Result 2025, CISF HC GD (Sports Quota) Result 2025, सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल जीडी स्पोर्ट कोटा रिजल्ट 2025, CISF Result 2025,

CISF HC GD Sports Quota Result 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हाल ही में खेल कोटा के अंतर्गत हुई हेड कांस्टेबल जीडी की परीक्षा का परिणाम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वह अपने परिणाम की जांच कर सकते है। सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल जीडी स्पोर्ट कोटा भर्ती 2025 का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट विजिट करनी होगी।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

CISF के द्वारा CISF HC GD (Sports Quota) Result 2025 को PDF के माध्यम में जारी किया गया है, इसमें उन सभी उम्मीदवारों के नाम शामिल किये गए है जिन्होंने भर्ती परीक्षा में मेरिट के आधार पर भर्ती की अगली प्रक्रिया में शामिल होने की पात्रता प्राप्त कर ली है। CISF HC GD Sports Quota Result को देखने की डायरेक्ट लिंक इस लेख में उपलब्ध है।

CISF HC GD Sports Quota Result 2025 ओवरव्यू

भर्ती संस्थाकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
पद का नामहेड कांस्टेबल (जीडी) खेल कोटा
कुल पद403
परीक्षा का नामCISF HC GD स्पोर्ट कोटा भर्ती परीक्षा 2025 (प्रथम चरण)
रिजल्ट जारी तिथिअगस्त 2025
रिजल्ट मोडऑनलाइन (PDF)
आधिकारिक वेबसाइटwww.cisf.gov.in

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल जीडी स्पोर्ट कोटा रिजल्ट 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 18 मई 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 30 मई 2025
  • प्रथम चरण परिणाम तिथि: अगस्त 2025
  • मेडिकल एग्जाम (DME) तिथि: 12 अगस्त 2025 से

CISF HC GD Sports Quota Result 2025 देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर विजिट करें।
  • अब होमपेज पर HC GD (Sports) की शार्ट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपका रिजल्ट पीडीएफ में डाउनलोड हो जायेगा।
  • रिजल्ट की पीडीएफ लिस्ट में अपना नाम या रजिस्ट्रेशन आईडी सर्च करें।
  • यदि रिजल्ट सूची में आपका नाम है तो अन्य प्रक्रियाओं के लिए प्रतीक्षा करें।

CISF HC GD Sports Quota Result 2025 PDF Direct Link

CISF द्वारा KAUSB-2025 के अंतर्गत हेड कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) स्पोर्ट्स कोटे के तहत महिला खिलाड़ियों (हॉकी) और पुरुष एवं महिला मेधावी खिलाड़ियों की भर्ती के लिए विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) 12 अगस्त 2025 से आयोजित की जाएगी। सभी पात्र अभ्यर्थियों के ई-प्रवेश पत्र (Admit Card) CISF की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट https://www.cisfrectt.cisf.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल जीडी स्पोर्ट कोटा रिजल्ट 2025Click Here

CISF HC GD (Sports Quota) Result 2025 – आगे की प्रक्रिया

जिन उम्मीदवारों ने भी प्रथम चरण की परीक्षाओ में अहर्ता प्रपात कर ली उन्ही शार्ट लिस्ट पीडीऍफ़ में जारी की गई है। सूची में जिनके भी नाम है अब उनके भर्ती की अगली प्रक्रिया अर्थात मेडिकल एग्जाम में शामिल होना होगा, जो 12 अगस्त से शुरू हो जायेंगे, इसके लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए है, उम्मीदवार लॉगिन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Also Check: SSA Chandigarh TGT Recruitment 2025

उम्मीदवार किसी भी अन्य अपडेट्स के लिए हमसे शोशल मीडिया पर जुड़ सकते है और भर्ती से सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त कर सकते है।

रिजल्ट चेक करेंClick Here
DME नोटिसClick Here
ज्वाइन टेलीग्राम चैनलClick Here
ज्वाइन व्हाट्सप्प चैनलClick Here
फॉलो फेसबुक पेजClick Here

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q1: CISF HC GD (Sports Quota) का रिजल्ट कहा चेक करना है?
A1:
उम्मीदवार परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर चेक कर सकते है।

Q1: CISF HC GD 2025 खेल कोटा भर्ती का मेडिकल एग्जाम कबसे शुरू होगा?
A1:
CISF HC GD खेल कोटा भर्ती का मेडिकल एग्जाम दिनांक 12 अगस्त 2025 से शुरू होगा।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

Jay Kumar

Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates.