MP CPCT क्या है? जाने पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, और परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में

MP CPCT क्या है, MP CPCT की पात्रता, MP CPCT परीक्षा की जानकारी, MP CPCT एग्जाम इन हिंदी, MP CPCT क्या होता है

MP CPCT के लिए योग्यता (MP CPCT Eligibility): MP CPCT क्या है? सीपीसीटी के लिए योग्यता क्या है? इन सवालों के जवाब अक्सर अभ्यर्थी इंटरनेट पर खोजते रहते हैं। यदि आप भी MP CPCT के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं, तो यहां आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से मिलेगी।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

MP CPCT (कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट) की योग्यता क्या है, इसके लिए कौन आवेदन कर सकता है, और सीपीसीटी के क्या फायदे हैं, इन सभी सवालों का जवाब आप इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे

MP CPCT Eligibility In Hindi

परीक्षा का नामएमपी (कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट)
परीक्षा विभागमध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MAP_IT
ऑफिसियल वेबसाईटcpct.mp.gov.in

एमपी सीपीसीटी क्या है?

CPCT एक कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा है, जिसे हिंदी में कंप्यूटर प्रवीणता और प्रमाणन परीक्षण कहा जाता है, और अंग्रेजी में इसे Computer Proficiency & Certification Test (CPCT) कहते हैं। इस परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MAP_IT) के द्वारा किया जाता है,

MAP_IT विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, मध्यप्रदेश सरकार के तहत एक स्वायत्त संस्था है। CPCT परीक्षा का उद्देश्य उम्मीदवारों की कंप्यूटर प्रवीणता और दक्षता का मूल्यांकन करना है, जिससे उन्हें विभिन्न सरकारी और अर्ध-सरकारी नौकरियों के लिए पात्र माना जा सके।

एमपी सीपीसीटी का उद्देश्य क्या है?

CPCT Exam का मुख्य उद्देश्य विभिन्न सरकारी विभागों में निकलने वाली रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का वर्तमान तकनीकी युग में कंप्यूटर से सम्बंधित कौशल का आकलन करना है। MP CPCT Exam के माध्यम से आधुनिक युग में उम्मीदवार की कंप्यूटर में प्रतिभा को अधिक विकसित करना है। ताकि वे भविष्य में किसी भी सरकारी सरकारी विभागों, निगमों, बोर्डों, और अन्य सभी एजेंसियों में कंप्यूटर कार्य हेतु अधिक प्रवीणता पा सकें

MP CPCT Exam Eligibility In Hindi: वर्तमान का युग तकनीकी युग है, जहां लगभग हर आवश्यक कार्यों में में कंप्यूटर की उपयोगिता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पहले जिन कार्यो के लिए अधिक समय, अधिक पैसो का व्यय होता था, अब कंप्यूटर की मदद से वे सभी कार्य कम समय और कम खर्चों में ही पूरे हो जाते है।

आज के डिजिटल युग में डेटा को आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया जा सकता है, जिससे कई महत्वपूर्ण कार्य सरल हो गए हैं। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखकर सरकार डिजिटल इंडिया के तहत आधुनिक कंप्यूटर प्रवीणता को बढ़ाबा दे रही है। सरकारी और अर्ध-सरकारी नौकरियों में यह प्रमाण पात्र आपकी कंप्यूटर की प्रवीणता को प्रदर्शित करता है।

MP CPCT के लिए योग्यता (MP CPCT Eligibility In Hindi)

MP CPCT Eligibility In Hindi: हमारा यह छोटा सा प्रयास है कि आपको MP CPCT परीक्षा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाए, ताकि आपको इससे संबंधित सभी आवश्यक जानकारी आसानी से मिल सके। आइये एमपी सीपीसीटी के लिए योग्यता (CPCT Eligibility in Hindi) के बारे में अधिक जानने का प्रयास करते है।

एमपी सीपीसीटी के लिए योग्यता

सम्बंधित शैक्षिक योग्यता और परीक्षा से सम्बंधित अन्य विवरण इस प्रकार है:

शैक्षिक योग्यता (MP CPCT Qualification in Hindi)

  • क्वालिफिकेशन: इस परीक्षा में शामिल होने क लिए उम्मीदवार को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद हायर सेकेंडरी या पॉलिटेक्निक डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • ऐज लिमिट: आवेदक उम्मीदवार की आयु पंजीकरण की तारीख के अनुसार न्यूनतम न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।

एमपी सीपीसीटी आवेदन शुल्क (MP CPCT Exam Fees)

सीपीसीटी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ₹660 शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता होगी, शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है:

  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान: आप इस शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
  • ऑफलाइन शुल्क भुगतान: यदि आप किसी कारण बस ऑनलाइन भुगतान नहीं कर पा रहे है, तो एमपी ऑनलाइन के किओस्क के माध्यम से नगद में भी शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

सीपीसीटी परीक्षा प्रारूप (CPCT Exam Format in Hindi):

यह परीक्षा दो भागो में आयोजित की जाती है, जिसमे एक में कंप्यूटर आधिकारिक लिखित परीक्षा होती है, और दूसरे भाग में एक ताइपिंग टेस्ट देना होगा है। जिसका विवरण इस प्रकार है:

Part I: पहले चरण में बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQs) से संबंधित एक परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में विभिन्न विषयो जैसे कंप्यूटर, इंटरनेट, सामान्य ज्ञान, अंक गणित, और तर्कशक्ति से जुड़े बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके माध्यम से उम्मीदवार के कंप्यूटर विषय में कितना ज्ञान से इसका आंकलन किया जाता है।

Part II: दूसरे चरण की परीक्षा में उम्मीदवारों को एक टाइपिंग टेस्ट देना होता है, यह टेस्ट हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग दोनों का होता है, इसका चयन उम्मीदवार द्वारा आवेदन फॉर्म भरते समय ही कर लिया जाता है की वह हिंदी में टाइपिंग करना चाहता है या फिर अंग्रेजी में

सीपीसीटी करने के फायदे

MP CPCT Exam Eligibility In Hindi: सीपीसीटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इस प्रमाणपत्र का सीधा फायदा मिलता है। कई सरकारी विभाग ऐसे है, जहाँ लिपिक ग्रेड-3, कार्यालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि पदों के उम्मीदवार को भर्ती किया जाता है। वहां इस प्रमाण पात्र की उपयोगिता अनिवार्य हो जाती है और इन पदों के लिए सीपीसीटी वाले उम्मीदवारों को अन्य उम्मीदवारों की तुलना में चयन सूची में प्राथमिकता दी जाती है।

एमपी सीपीसीटी परीक्षा केंंन्द्र (MP CPCT Exam Centers)

MP CPCT Eligibility In Hindi: वर्तमान में CPCT Exam मध्यप्रदेश के हर परीक्षा केंद्र पर आयोजित नहीं होती है। फिलहाल, यह परीक्षा मध्यप्रदेश के 7 प्रमुख केंद्रों पर आयोजित की जाती है। हालांकि, आगामी समय में यदि उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती है, तो परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी विस्तार किया जा सकता है। उम्मीदवार इस सूची में परीक्षा केन्द्रो को देख सकते है:

CPCT परीक्षा केन्द्र:

भोपालइंदौरग्वालियर
जबलपुरउज्जैनसागर
सतना

Conclusion

MP CPCT Eligibility in Hindi और परीक्षा से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए उम्मीदवार CPCT की आधिकारिक वेबसाइट cpct.mp.gov.in पर जा सकते हैं। चयन की आगे की प्रक्रिया और नवीनतम अपडेट के लिए इस पृष्ठ के संपर्क में बने रहें। साथ ही, उम्मीदवार एडमिट कार्ड और परीक्षा अलर्ट के संबंध में नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

वर्तमान आयु चेक करेंClick Here
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करें
हमारा Whatsapp चैनल ज्वाइन करें
यूट्यूब चैनलसब्सक्राइब करें
फेसबुक पेज फॉलोफॉलो करें

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates. Previously, he contributed to HindiExamAlert.

Leave a Comment