OICL Assistant Recruitment 2025: 500 पदों पर आई बड़ी भर्ती देख लें जानकारी

OICL Assistant Recruitment 2025,
oicl assistant recruitment eligibility, oriental insurance, ओआईसीएल असिस्टेंट भर्ती 2025, OICL Assistant भर्ती 2025

OICL Assistant Recruitment 2025: के लिए शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया गया है। Oriental Insurance Company Limited (OICL) ने Class III Assistant पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। जो उम्मीदवार इस सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह सुनहरा मौका है।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

ओआईसीएल असिस्टेंट भर्ती 2025 का डिटेल्ड नोटिफिकेशन 1 अगस्त 2025 को जारी होगा और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त 2025 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार orientalinsurance.org.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

OICL Assistant Recruitment 2025 Overview

भर्ती संस्थाओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (OICL)
पद का नामसहायक (Assistant) – श्रेणी III
कुल पद500 (नई + बैकलॉग रिक्तियां)
आवेदन मोडऑनलाइन
चयन प्रक्रियाटियर 1, टियर 2, और क्षेत्रीय भाषा टेस्ट
वेबसाइटorientalinsurance.org.in

ओआईसीएल असिस्टेंट भर्ती 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां

गतिविधितारीख
अधिसूचना जारी1 अगस्त, 2025
आवेदन शुरू2 अगस्त, 2025
आवेदन की अंतिम तारीख17 अगस्त, 2025
टियर 1 परीक्षा7 सितंबर, 2025
टियर 2 परीक्षा28 अक्टूबर, 2025
भाषा परीक्षाजल्द घोषित होगी

OICL Assistant भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए अलग-अलग श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क का विवरण अलग-अलग है, आवेदन शुल्क का विवरण इस तालिका में देखा जा सकता है।

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस₹ अपडेट सून
ओबीसी
एससी/एसटी/बीसी
पीडब्ल्यूडी
शुल्क भुगतान का माध्यमऑनलाइन

OICL Assistant Recruitment 2025 Eligibility

OICL Assistant Bharti 2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को विभाग द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है। इस भर्ती में कौन-कौन आवेदन कर सकता है। इसका निर्धारण, आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता के अनुसार किया जाएगा।

OICL Assistant के लिए आयु सीमा

OICL Assistant भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट का प्रावधान है।

श्रेणीआयु सीमा
सामान्य / अनारक्षित20-26 वर्ष
ओबीसी20-26 वर्ष
एससी/एसटी20-26 वर्ष
आयु सीमा चेक करेंClick Here

OICL Assistant Recruitment 2025 Qualification

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60% अंकों के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत शैक्षिक योग्यता का विवरण उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते है।

Also Read: UPSC EPFO Recruitment 2025: 230 पदों पर निकली भर्ती, अभी करें आवेदन

OICL Assistant Vacancy 2025 Details

OICL की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कुल 500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें कुछ बैकलॉग रिक्तियां भी शामिल होंगी। श्रेणीवार वैकेंसी की पूरी डिटेल 1 अगस्त को जारी होने वाली नोटिफिकेशन PDF में दी जाएगी।

OICL Assistant Bharti 2025 Selection Process

उम्मीदवारों को विभाग द्वारा निर्धारित विभिन्न प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होगा, जिनका विवरण यहां दिखाया गया है:

स्टेज 1टियर 1 एग्जाम
स्टेज 2टियर 2 एग्जाम
स्टेज 3क्षेत्रीय भाषा टेस्ट
स्टेज 4दस्तावेज सत्यापन
स्टेज 5मेडिकल टेस्ट

OICL Assistant Recruitment 2025 आवेदन कैसे करें? – स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

  • सबसे पहले वेबसाइट orientalinsurance.org.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Career” सेक्शन में जाएं और “Assistant Recruitment” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी बेसिक जानकारी डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉगिन करें और पूरा फॉर्म भरें।
  • जरूरी दस्तावेज (फोटो, सिग्नेचर, प्रमाणपत्र आदि) अपलोड करें।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट जरूर रखें।

Also Read: Airforce Agniveer Vayu Eligibility 2025: 10वीं–12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका

ओआईसीएल असिस्टेंट भर्ती 2025 की महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
आधिकारिक नोटिफिकेशन (soon)Click Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates. Previously, he contributed to HindiExamAlert.

Leave a Comment