PSSSB PTI Teacher Recruitment 2025: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, 2000 पद खाली

PSSSB PTI Teacher Recruitment 2025, पंजाब PTI शिक्षक भर्ती 2025, Punjab PTI Teacher Bharti 2025, पीएसएसएसबी पीटीआई शिक्षक भर्ती 2025, PSSSB PTI शिक्षक भर्ती 2025

PSSSB PTI Teacher Recruitment 2025: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) के द्वारा पंजाब PTI शिक्षक भर्ती 2025 के पदों 2000 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। वे सभी योग्य और इच्छित उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक है और निर्धारित योग्यता को पूरा करते है वह दिनांक 22 अगस्त 2025 तक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। भर्ती से सम्बंधित अन्य सभी जानकारी इस लेख में उल्लेखित की गई है।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

PSSSB PTI Teacher Recruitment 2025: महत्वपूर्ण विवरण

भर्ती संगठनपंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB)
विभागपंजाब शिक्षा विभाग
पद का नामPTI शिक्षक
विज्ञापन संख्या8:888608 (RD1)/2025204986
पदों की संख्या2000
आवेदन माध्यमऑनलाइन
जॉब लोकेशनपंजाब
श्रेणीटीचर जॉब

पंजाब PTI शिक्षक भर्ती 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

इवेंटतिथियां
नोटिफिकेशन जारी22 जुलाई 2025
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि23 जुलाई 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि22 अगस्त 2025
Exam Dateअनुसूची के अनुसार

पंजाब PTI शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस₹2000/-
ओबीसी₹2000/-
एससी/एसटी/बीसी₹1000/-
पीडब्ल्यूडी₹1000/-
शुल्क भुगतान का माध्यमऑनलाइन

PSSSB PTI Teacher Recruitment 2025 के लिए योग्यता

Punjab PTI Teacher Bharti 2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को विभाग द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है। इस भर्ती में कौन-कौन आवेदन कर सकता है। इसका निर्धारण, आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता के अनुसार किया जाएगा।

पंजाब PTI शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा

पीएसएसएसबी पीटीआई शिक्षक भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट का प्रावधान है।

श्रेणी/वर्गआयु सीमा / छूट
सामान्य श्रेणी (General)18 से 37 वर्ष (01.01.2025 को)
SC / BC (पंजाब राज्य)ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट
पंजाब व अन्य राज्यों/केंद्र सरकार के कर्मचारीऊपरी आयु सीमा 45 वर्ष
विधवा / तलाकशुदा महिलाएं (केवल पंजाब राज्य)ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष
दिव्यांग (पंजाब निवासी)ऊपरी आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट
भूतपूर्व सैनिक (Ex-Servicemen – Punjab)सेवा काल घटाने के बाद अधिकतम आयु सीमा से 3 वर्ष अधिक नहीं होनी चाहिए

PSSSB PTI शिक्षक भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता

PSSSB PTI शिक्षक भर्ती 2025 के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से पंजाबी भाषा विषय के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो और साथ ही शारीरिक शिक्षा में DPED / CPED या इसके समकक्ष डिप्लोमा प्राप्त किया हो।

PSSSB PTI Teacher Recruitment 2025 के लिए रिक्त पदों की संख्या

महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए श्रेणीवार पदों की संख्या इस प्रकार है:

क्रम संख्यावर्गकुल पदमहिलाओं के लिए आरक्षित पद
1सामान्य (General)780220
2SC (M & B)20080
SC (R & O)20080
3BC20080
4Ex-serviceman (General)14080
Ex-serviceman (SC – M&B)40
Ex-serviceman (SC – R&O)40
Ex-serviceman (BC)40
5Sports (General)4020
Sports (SC – M&B)10
Sports (SC – R&O)10
6दिव्यांग – दृष्टिबाधित (Visually Impaired)205
दिव्यांग – श्रवण बाधित (Hearing Impaired)205
दिव्यांग – ऑर्थो (Ortho)205
दिव्यांग – I.D/M.D205
7स्वतंत्रता सेनानी2010
8आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)20060
कुल2000650

पीएसएसएसबी पीटीआई शिक्षक भर्ती 2025 के लिए फिजिकल टेस्ट

यह एक योग्यता परीक्षा है, जिसमें नीचे दी गई तालिका में निर्दिष्ट पाँच घटक शामिल होंगे। योग्यता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को पाँच घटकों में से तीन को सफलतापूर्वक पूरा करना होगा:-

क्र.सं.टेस्ट का नामपुरुष उम्मीदवारमहिला उम्मीदवार
130 मीटर फ्लाइंग स्टार्ट (गति परीक्षण)5 सेकंड5.80 सेकंड
2स्टैंडिंग ब्रॉड जंप (विस्फोटक ताकत के लिए)1.40 मीटर1.20 मीटर
3शटल रन 6×10 मीटर (चुस्ती के लिए)17.50 सेकंड18.50 सेकंड
4बेंड एंड रीच (लचीलापन)2 सेमी2 सेमी
51600 मीटर दौड़8 मिनट9 मिनट 30 सेकंड

पीएसएसएसबी पीटीआई शिक्षक भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया

स्टेज 1लिखित परीक्षा
Step 2शारीरिक परीक्षण
Step 3दस्तावेज सत्यापन
Step 4मेडिकल टेस्ट

वेतन

पंजाब राज्य प्रारंभिक शिक्षा (शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक) सेवा (प्रथम संशोधन) नियम, 2023 पंजाब राज्य प्रारंभिक शिक्षा (शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक) सेवा (प्रथम संशोधन) नियम, 2025 के अंतर्गत 29200/- रुपये (यूडी भीथा-बिना किसी भत्ते के) वेतन पर कार्य किया जाएगा तथा परिवीक्षा अवधि 03 वर्ष होगी।

Punjab PTI Teacher Bharti 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार यहाँ बताये जा रहे निम्न स्टेप्स को फॉलो जरूर करें:

  • सबसे पहले आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें, उसके बाद ही आवेदन प्रारम्भ करें।
  • अब नीचे दी गई आवेदन की सीधी लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन में पूछी जा रही सभी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी दर्ज करें।
  • जो भी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने की मांग की जा रही है, उन्हें अपलोड करें। जैसे आधार कार्ड, निवास, जाती, मार्कशीट, डिप्लोमा, फोटो, हस्ताक्षर आदि।
  • जैसे ही आवेदन पूरा भर जाए, उसके पुनः चेक करें। यदि कोई गलती हो तो उसमे सुधार करें और पुनः चेक करें।
  • यदि सभी जानकारी सही दर्ज की गई है, तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • जैसे ही आवेदन शुल्क का सफलता पूर्वक भुगतान हो जाता है। आवेदन को सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

आवेदन की महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
आधिकारिक नोटिफिकेशनClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates. Previously, he contributed to HindiExamAlert.

Leave a Comment