Rajasthan Police SI Recruitment 2025: 1000+ पदों के लिए करें आवेदन

Rajasthan Police SI Recruitment 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान के योग्य और इच्छित उम्मीदवारों के लिए Sub Inspector (AP/IB/MBC/Platoon Commander) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। Rajasthan Police SI Notification 2025 के अनुसार इच्छित महिला और पुरुष उम्मीदवार राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। भर्ती से सम्बंधित अन्य सभी जानकारी इस लेख में उल्लेखित है।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now
Rajasthan Police SI Recruitment 2025, Rajasthan Police SI Bharti 2025: 1000+ पदों पर बंपर भर्ती, अभी करें आवेदन, राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2025 की पूरी जानकारी हिंदी में – शारीरिक परीक्षा, आयु सीमा और सिलेबस, राजस्थान पुलिस SI भर्ती 2025 | ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और जरूरी तिथियाँ,

Rajasthan Police SI Recruitment 2025 Overview

Hiring OrganizationRajasthan Public Service Commission (RPSC)
DepartmentRajasthan Police (Home Department)
Post NameSub Inspector (SI)
Advt No.05/Exam/SI-PC/RPSC/EP-I/2025-26
Total Vacancies1015
Application ModeOnline
Job LocationRajasthan
CategoryPolice Jobs

Important Dates of Application

EventDates
Notification / Date Posted17 July 2025
Online Form Starting Date10 August 2025
Online Form Closing Date08 September 2025
Exam DateAs Per Schedule

Application Fee

CategoriesApplication Fee
General & OBC (CL)₹600/-
OBC (NCL) & EWS₹400/-
SC, ST & PWD₹400/-
Payment ModeOnline

Eligibility Criteria

राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को विभाग द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है। इस भर्ती में कौन-कौन आवेदन कर सकता है। इसका निर्धारण आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता के अनुसार किया जाएगा।

Age Limit

Rajasthan Police SI Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी 2026 की गणना के अनुसार , न्यूनतम 20 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष से कम होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट का प्रावधान है।

Minimum Age20 Yrs
Maximum Age25 Yrs Less
आयु सीमा चेक करेंClick Here

Relaxation Of Upper Age Limit

क्र.सं.अभ्यर्थी का वर्ग एवं अन्य विशेष श्रेणियां
Candidate Category & Other Special Classes
अधिकतम आयु में छूट
Maximum Age Relaxation
1.राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष
Male candidates of SC/ST/BC/MBC/EWS from Rajasthan State
5 वर्ष
Five Years
2.राज्य की अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला
Female candidates of SC/ST/BC/MBC/EWS from Rajasthan State
10 वर्ष
Ten Years
3.सामान्य वर्ग की महिला
Female candidates of General Category
5 वर्ष
Five Years

Qualification for Rajasthan Police SI Recruitment 2025

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य शैक्षणिक संस्थान से डिग्री प्राप्त होनी चाहिए या आयोग के परामर्श से सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
  • देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।

Rajasthan Police SI Vacancy Details 2025

यहाँ पद अनुसार रिक्त पदों का विवरण दिया जा रहा है। श्रेणीवार पदों की संख्या की जानकारी प्राप्त होने के बाद शीघ्र अपडेट की जायेगी।

पदनाम
Post Title
कुल रिक्त पद
Total Vacancies
उप निरीक्षक (एपी)
Sub Inspector (AP)
896
उप निरीक्षक (एपी) सहारिया
Sub Inspector (AP) Sahariya
4
उप निरीक्षक (एपी) अनुसूचित क्षेत्र
Sub Inspector (AP) Scheduled Area
25
उप निरीक्षक (आईबी)
Sub Inspector (IB)
26
प्लाटून कमाण्डर (आरएसी)
Platoon Commander (RAC)
64
योग
Total
1015

Selection Process Rajasthan Police SI Bharti 2025

उम्मीदवारों को विभाग द्वारा निर्धारित विभिन्न प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होगा, जिनका विवरण यहां दिखाया गया है:

Step 1Interview/ Written Examination
Step 2Physical Efficiency Test (PET)
Step 3Physical Standard Test (PST)
Step 4Medical Exam

Physical Test (PST and PET)

राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती के दौरान कौन-कौन से फिजिकल टेस्ट होंगे और कौनसे शारीरिक मानक तैयार किये गए है इनका विवरण यहां देखा जा सकता है।

Rajasthan Police SI PST (Physical Standard Test)

पुरुष अभ्यर्थी (Male Candidates):

मापदंडन्यूनतम आवश्यकता
लंबाई (Height)168 सेमी
सीना (Chest)बिना फुलाए: 81 सेमी
फुलाने पर: कम से कम 5 सेमी का फुलाव (यानि 86 सेमी)

महिला अभ्यर्थी (Female Candidates):

मापदंडन्यूनतम आवश्यकता
लंबाई (Height)152 सेमी
वजन (Weight)न्यूनतम 47.5 किग्रा (प्रायः देखा गया मानदंड)

Rajasthan Police SI PET (Physical Efficiency Test)

फिजिकल टेस्ट (PET) न्यूनतम 100 अंको का होगा जिसमे पास होने के लिए न्यूनतम 50 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

पुरुष अभ्यर्थी (Male Candidates):

क्रियासमय सीमाअंक
100 मीटर दौड़14 सेकंड या कम40
लंबी कूद (Long Jump)15 फीट या ज्यादा30
गोला फेंक (16 पाउंड)35 फीट या ज्यादा30

महिला अभ्यर्थी (Female Candidates):

क्रियासमय सीमाअंक
100 मीटर दौड़17 सेकंड या कम40
लंबी कूद (Long Jump)10 फीट या ज्यादा30
गोला फेंक (8 पाउंड)16 फीट या ज्यादा30

Rajasthan Police Salary / Pay Matrics

Name of the PostSCALE / GRADESCALE OF PAY
Rajasthan Police SILevel 11, Grade Pay ₹4,200₹37,800 – ₹1,19,700

How To Apply For Rajasthan Police SI Recruitment 2025

उम्मीदवार यहाँ बताये जा रहे निम्न स्टेप्स को फॉलो जरूर करें:

  • सबसे पहले आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें, उसके बाद ही आवेदन प्रारम्भ करें।
  • अब नीचे दी गई आवेदन की सीधी लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन में पूछी जा रही सभी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी दर्ज करें।
  • जो भी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने की मांग की जा रही है, उन्हें अपलोड करें। जैसे आधार कार्ड, निवास, जाती, मार्कशीट, डिप्लोमा, फोटो, हस्ताक्षर आदि।
  • जैसे ही आवेदन पूरा भर जाए, उसके पुनः चेक करें। यदि कोई गलती हो तो उसमे सुधार करें और पुनः चेक करें।
  • यदि सभी जानकारी सही दर्ज की गई है, तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • जैसे ही आवेदन शुल्क का सफलता पूर्वक भुगतान हो जाता है। आवेदन को सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

Important Links

Apply Online (From 10 Aug)Click Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQs

Q. राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 है।

Q. राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कहाँ से करें?

ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से किये जा सकते है।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates. Previously, he contributed to HindiExamAlert.

Leave a Comment