RRC WR Sports Quota Bharti 2025: वेस्टर्न रेलवे में बिना परीक्षा स्पोर्ट्स कोटे से सीधी भर्ती शुरू, जल्दी करें आवेदन!
Published on:
RRC WR Sports Quota Bharti 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) Western Railway (WR) ने स्पोर्ट कोटा के तहत लेवल १/2/3/4/5 के 64 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। वे सभी उम्मीदवार जो RRC WR Sport Quota Recruitment 2025 में आवेदन करने की चाहत रखते है और निर्धारित योग्यता को पूरा करते है वह RRC WR स्पोर्ट कोटा भर्ती में आवेदन कर सकते है। आवेदन के बारे में समस्त जानकारी इस लेख में उल्लेखित की गई है।
Western Railway Sports Quota Bharti 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 30 जुलाई 2025 से 29 अगस्त 2025 तक पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किये जा सकते है। जिसका विवरण यहाँ दिया गया है।
RRC WR Sports Quota Bharti 2025 ओवरव्यू
भर्ती संगठन
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC)
विभाग
पश्चिम रेलवे
पद का नाम
विभिन्न पद (खेल कोटा)
कुल पद
64
आवेदन मोड
ऑनलाइन
आवेदन तिथि
30 जुलाई से 29 अगस्त 2025
ऑफिशियल वेबसाइट
rrc-wr.com
Western Railway Sports Quota Bharti 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकेशन जारी: 29 जुलाई 2025
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 30 जुलाई 2025 (सुबह १0 बजे से)
आवेदन की अंतिम तिथि: 29 अगस्त 2025 (शाम 6 बजे तक)
RRC WR Sports Quota Eligibility Criteria
पद और खेल अनुसार शैक्षिक योग्यता
लेवल
शैक्षणिक योग्यता
लेवल 5/4
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक
लेवल 3/2
12वीं पास यामैट्रिक + ITI/डिप्लोमा/एक्ट अपरेंटिस
लेवल 1
10वीं पास याITI/डिप्लोमा/NAC सर्टिफिकेट
वेस्टर्न रेलवे स्पोर्ट कोटा भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी 2026 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।
केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी जन्म तिथि 02 जनवरी 2001 से 01 जनवरी 2008 के बीच (दोनों तिथियां शामिल) हो।
इस भर्ती प्रक्रिया में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में कोई छूट नहीं दी जाएगी।
RRC WR Sport Quota Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क
श्रेणी
फीस राशि
रिफंड की शर्तें
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस
₹500/-
ट्रायल में शामिल होने पर ₹400/- वापस किए जाएंगे
एससी / एसटी
₹250/-
ट्रायल में शामिल होने पर ₹250/- पूरी राशि वापस की जाएगी
भूतपूर्व सैनिक / दिव्यांग / महिलाएं
₹250/-
ट्रायल में शामिल होने पर ₹250/- पूरी राशि वापस की जाएगी
Western Railway Sports Quota Vacancy Details
पे लेवल
रिक्तियाँ
लेवल 5/4
5 पद
लेवल 3/2
16 पद
लेवल 1
43 पद
कुल
64 पद
Western Railway Sports Quota Bharti 2025 की चयन प्रक्रिया
विवरण
अधिकतम अंक
(i) मान्यता प्राप्त खेल उपलब्धियों का मूल्यांकन (निर्धारित मानदंडों के अनुसार)
50 अंक
(ii) खेल कौशल, शारीरिक फिटनेस और ट्रायल के दौरान कोच की राय
40 अंक
(iii) शैक्षणिक योग्यता
10 अंक
कुल
100 अंक
Minimum Qualifying Marks
लेवल
न्यूनतम उत्तीर्ण अंक
लेवल 5/4
70 अंक
लेवल 3/2
65 अंक
लेवल 1
60 अंक
वेस्टर्न रेलवे स्पोर्ट कोटा भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें, उसके बाद ही आवेदन प्रारम्भ करें।
अब नीचे दी गई आवेदन की सीधी लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन में पूछी जा रही सभी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी दर्ज करें।
जो भी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने की मांग की जा रही है, उन्हें अपलोड करें। जैसे आधार कार्ड, निवास, जाती, मार्कशीट, डिप्लोमा, फोटो, हस्ताक्षर आदि।
जैसे ही आवेदन पूरा भर जाए, उसके पुनः चेक करें। यदि कोई गलती हो तो उसमे सुधार करें और पुनः चेक करें।
यदि सभी जानकारी सही दर्ज की गई है, तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
जैसे ही आवेदन शुल्क का सफलता पूर्वक भुगतान हो जाता है। आवेदन को सबमिट करें।
Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates.