ICAI CA Final Result 2024 OUT: Check November Results Merit List

ICAI CA Final Result 2024 November: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) नवंबर माह के रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवार के लिए एक नया अपडेट है। ICAI ने 26 दिसम्बर को ही CA Final November 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बहुत से उम्मीदवार ICAI CA फाइनल रिजल्ट 2024 का बड़ी बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे। वे सभी उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, पर रिजल्ट को चेक कर सकते है और मेरिट लिस्ट को डाउनलोड कर सकते है। इसका विवरण आगे दिया गया है।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now
ca final result nov 2024,
ICAI CA November Final Result 2024,
ICAI CA Final Result,
ICAI CA फाइनल रिजल्ट 2024,
ICAI CA Final Result 2024,
CA Final Result Nov 2024,

ICAI CA November Final Result 2024 Overview

Exam Conducted BodyInstitute of Chartered Accountants of India (ICAI)
Exam NameICAI CA Final Exam Nov 2024
Result StatusDeclare Soon
CategorySarkari Result

ICAI CA Final Result 2024 November

जैसा की आपको पता है की ICAI के द्वारा CA फाइनल की परीक्षा एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। एक सत्र मई और एक सत्र नवंबर में आयोजित की जाती है। ICAI CA Final Exam Nov 2024 के अंतर्गत ग्रुप I: 3, 5 और 7 नवंबर 2024 और ग्रुप II: 9, 11 और 13 नवंबर 2024 तारीखों को आयोजित किये गए है।

उम्मीदवार ICAI CA Final Result Nov 2024 का इन्तजार बेशब्री से कर रहे है। जिन उम्मीदवारों ने भी अपनी मेहनत से इस परीक्षा में प्रदर्शन किया है उनका परिणाम सकारात्मक आने की उम्मीद है। आइये इसकी महत्वपूर्ण तारीखों के बारे में जानते है।

ICAI CA Final Result Nov 2024

हाल ही में प्राप्त जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि ICAI CA फाइनल परीक्षा नवंबर 2024 के परिणाम की घोषणा दिनांक 26 दिसंबर 2024 की देर शाम तक जारी कर दिया गया है। और ICAI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया है और उम्मीदवार अपना परिणाम चेक कर पाएंगे।

How to Check ICAI CA Final Result Nov 2024

उम्मीदवार यहाँ बताये जा रहे सामान्य स्टेप्स को फॉलो करके ICAI CA फाइनल रिजल्ट 2024 चेक कर पायेंगे। एक बार परिणाम जारी होने के बाद आप इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर विजिट करें।
  • होमपेज पर CA Final Result 2024 की लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आवश्यक जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नम्बर, रोल नंबर आदि दर्ज करें।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • अब डैशबोर्ड पर अपना स्कोरकार्ड चेक करें और आवश्यक हो तो इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल ले

नोट: जैसे ही परिणाम जारी होगा, रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक यहां अपडेट कर दी जायेगी, इसके माध्यम से उम्मीदवार सीधे रिजल्ट चेक करने वाले पेज पर जाकर आवश्यक जानकारी दर्ज करके अपना परिणाम चेक कर सकते है।

Merit List and Other Details

ICAI CA Final Result Nov 2024 जारी करने के साथ ही ICAI मेरिट लिस्ट भी जारी किया है, जिसमे CA फाइनल परीक्षा नवंबर 2024 में परीक्षा टॉप करने वाले उम्मीदवारों के नाम शामिल है। इस परीक्षा को पास करना ही आसान काम नहीं है, इसलिए मेरिट लिस्ट में आना एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।

यह स्टूडेंट की मेहनत पर निर्भर करता की पर इस सूची में नाम बना पाते है या नहीं, पर मेरिट लिस्ट में आना उनके लिए कैरियर के अन्य अवसर भी प्रदान कर देता है और वित्त और एकाउंटिंग फील्ड की बड़ी-बड़ी कंपनी इनकी और अपना ध्यान आकर्षित करती, इसलिए यह एक अच्छा अवसर बन जाता है।

CA Final Exam May 2024 Topper List

CA Final Exam मई माह के रिजल्ट की मेरिट सूची की बात करें तो टॉप तीन रैंक पर आने वाले उम्मीदवारों से अच्छे अंक प्राप्त किये थे।

मई में आयोजित हुई परीक्षा में शिवम मिश्रा ने 83.33% (कुल 500 अंक) के साथ पहला स्थान हासिल किया था, वर्षा अरोड़ा ने 480 अंकों के साथ दूसरा स्थान और किर मनराल और गिलमन सलीम अंसारी ने 477 अंक (79.50%) के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया था, इसकी जानकारी इस तालिका में देखि जा सकती है।

रैंकनाम एवं स्थानअंकप्रतिशत
AIR Iशिवम मिश्रा (नई दिल्ली)500/60083.33%
AIR IIवर्षा अरोड़ा (दिल्ली)480/60080.00%
AIR IIIकिरण मनराल (मुंबई)477/60079.50%
AIR IVगिलमन सलीम अंसारी (नई मुंबई)477/60079.50%

ICAI CA Final Result 2024 जारी होने के बाद?

एक बार परिणाम जारी होने के बाद जो भी उम्मीदवार CA फाइनल की परीक्षा पास करते हैं वह ICAI की सदस्य्ता के लिए आवेदन करने के पात्र हो जाते है। जैसे ही उम्मीदवार इस सदस्य्ता के लिए आवेदन करते है उन्हें चार्टर्ड अकाउंटेंट का दर्जा मिल जाता है। ऐसे में उनके लिए ऑडिटिंग, टैक्सेशन, कंसल्टिंग और फाइनेंशियल मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने के कई अवसर खुल जाते है।

यदि कोई उम्मीदवार इस परीक्षा को पास नहीं कर पाया है तो बह निराश ना हो, आगे और प्रयास करें, हो सकता है अगले चरण में आपकी मेहनत सफल हो जाए, आगामी परीक्षा के लिए तैयार रहे और अपने अनुभव का उपयोग करके इसे आसान बनाने का प्रयास करें।

Also Read: रेलवे ग्रुप डी की नई भर्ती 2024-25: भर्ती के बारे में पूरी जानकारी चेक करें

Conclusion – ICAI CA Final Result 2024 November

ICAI CA नवंबर 2024 फाइनल रिजल्ट के लिए प्रतीक्षारत उम्मीदवार अपनी ,मेहनत पर विश्वास रखें, और जब तक परिणाम जारी नहीं हो जाता तब तक संयम के साथ इसकी प्रतीक्षा करें। हम आशा करते है आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने में सफलता प्राप्त करें।

हमें उम्मीद है कि आपको नवंबर 2024 के ICAI CA फाइनल रिजल्ट से सम्बंधित यह लेख उपयोगी रहा होगा। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करें और शिक्षा व करियर से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए Sarkariexamseva.com पर विजिट करते रहें।

Check ResultClick Here
Merit ListClick Here
Official WebsiteClick Here

Also Read: 100 GK Questions For Class 1 Kids In English and Hindi

FAQs: ICAI CA फाइनल रिजल्ट 2024

Q. सीए फाइनल नवंबर का रिजल्ट कब आयेंगा?

ICAI CA Final Nov 2024 का रिजल्ट दिनांक 26 दिसंबर 2024 की देर शाम तक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जारी हो गया है।

Q. सीए फाइनल रिजल्ट कहां चेक करें?

सीए फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर विजिट करना होगा

Q. सीए फाइनल रिजल्ट कैसे चेक करें?

परिणाम चेक करना आसान है। परिणाम जारी होने के बाद रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक पर विजिट करें और आधिकारिक वेबसाइट के परिणाम वाले पेज पर जाकर आवश्यक विवरण जैसे रजिस्ट्रेशन /रोल नंबर दर्ज करके लॉगिन करें और परिणाम की जाँच करें।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates. Previously, he contributed to HindiExamAlert.

Leave a Comment