WBJEEB ने जारी किया PUBDET Counselling 2025 शेड्यूल: अब जानें कब और कैसे होगा एडमिशन

Photo of author
By Jay Kumar
Published on:

PUBDET Counselling 2025, WBJEEB Counselling 2025, Presidency University Admission 2025, पबडेट काउंसलिंग शेड्यूल, WBJEEB PUBDET 2025, PUBDET Seat Matrix 2025, PUBDET Counselling Dates, प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी एडमिशन, PUBDET Registration 2025, PUBDET Counselling Documents, WBJEEB Admission News, PUBDET Allotment Result 2025, PUBDET Choice Filling, पबडेट एडमिशन प्रोसेस 2025

PUBDET Counselling 2025: वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) के द्वारा हाल ही में PUBDET Counselling 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। यह शेड्यूल WBJEEB की ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जारी किया गया है। परीक्षा विभाग के द्वारा शेड्यूल के सम्बन्ध में आधिकारिक नोटिफिकेशन दिनांक 30 अगस्त 2025 को जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी, कोलकाता में एडमिशन पाने की चाहत रखते है वह PUBDET काउंसलिंग से सम्बंधित अन्य सभी जानकारी यहां प्राप्त कर सकते है।

WhatsApp Logo व्हाट्सएप ग्रुप Join करें Join Now
Telegram Logo टेलीग्राम ग्रुप Join करें Join Now

कब से शुरू होगी WBJEEB PUBDET Counselling 2025?

WBJEEB ने PUBDET काउंसलिंग का नोटिफिकेशन 26 अगस्त को जारी किया था और अब 30 अगस्त को पूरा शेड्यूल भी सामने आ गया है। इसके अनुसार, रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 2 सितंबर 2025 से शुरू होगी और 4 सितंबर तक चलेगी।

इसके बाद उम्मीदवारों को अपनी चॉइसेज़ लॉक करनी होंगी। फिर 6 सितंबर को पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होगा। जिन छात्रों को सीट मिलेगी, उन्हें 6 से 8 सितंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और सीट एक्सेप्टेंस प्रोसेस पूरा करना होगा।अगर पहले राउंड में सीट कन्फर्म नहीं होती, तो चिंता की बात नहीं है क्योंकि 10 सितंबर को दूसरा राउंड का रिजल्ट जारी होगा और 12 सितंबर तक वेरिफिकेशन का मौका मिलेगा।

PUBDET Counselling 2025: पूरा शेड्यूल एक नजर में

इवेंटतारीख
सीट मैट्रिक्स जारी30 अगस्त 2025
रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग2 से 4 सितंबर 2025
चॉइस लॉकिंग4 सितंबर 2025
राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट6 सितंबर 2025
राउंड 1 सीट एक्सेप्टेंस और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन6 से 8 सितंबर 2025
राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट10 सितंबर 2025
राउंड 2 सीट एक्सेप्टेंस और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन10 से 12 सितंबर 2025

PUBDET काउंसलिंग 2025 के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत?

काउंसलिंग के दौरान सबसे अहम स्टेप होता है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। इस प्रक्रिया में जरा सी भी लापरवाही आपकी सीट कैंसिल कर सकती है। इसलिए उम्मीदवारों को पहले से ही अपने डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने चाहिए। जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट इस प्रकार है:

  • PUBDET 2025 एडमिट कार्ड
  • PUBDET 2025 रैंक कार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  • वेस्ट बंगाल डोमिसाइल सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सीट अलॉटमेंट लेटर (ऑनलाइन डाउनलोड किया हुआ)
  • वैध फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड/ वोटर आईडी/ पासपोर्ट)

PUBDET काउंसलिंग 2025 में इन बातों का रखें खास ध्यान

  • समय पर रजिस्ट्रेशन करना सबसे जरूरी है, लेट एंट्री मान्य नहीं होगी।
  • सीट मिलने के बाद तुरंत सीट एक्सेप्टेंस फीस भरें और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाएं, वरना आपकी सीट कैंसिल हो सकती है।
  • पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, इसलिए WBJEEB ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है।
  • अगर किसी राउंड में सीट नहीं मिलती, तो धैर्य रखें क्योंकि आगे के राउंड्स में मौका बन सकता है।

छात्रों के लिए क्या है संदेश?

WBJEEB ने साफ कर दिया है कि इस बार PUBDET काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और टाइम-बाउंड होगी। यानी न तो कोई देरी चलेगी और न ही ऑफलाइन प्रक्रियाएं होंगी। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह है कि वे लगातार ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें और सभी तारीखों का ध्यान रखें।

उम्मीदवारों को सलाह है की परीक्षा से सम्बंधित किसी भी अन्य अपडेट के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है:

ऑफिसियल शेड्यूलClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
ज्वाइन टेलीग्राम चैनलClick Here
ज्वाइन व्हाट्सप्प चैनलClick Here
फेसबुक पेज ज्वाइन करेंClick Here

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q1. WBJEEB PUBDET Counselling 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा?
➡ UBDET Counselling 2025 का रजिस्ट्रेशन 2 सितंबर 2025 से शुरू होगा और 4 सितंबर 2025 तक चलेगा।

Q2. PUBDET Counselling 2025 के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी?
➡ उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, रैंक कार्ड, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट-सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो, वैध फोटो आईडी, डोमिसाइल/कास्ट सर्टिफिकेट (अगर लागू हो) और सीट अलॉटमेंट लेटर जैसे डॉक्यूमेंट्स साथ रखने होंगे।

WhatsApp Logo व्हाट्सएप ग्रुप Join करें Join Now
Telegram Logo टेलीग्राम ग्रुप Join करें Join Now

Jay Kumar

Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates.