PM Kishan: 9.7 करोड़ किसानों के खाते में सीधे ₹20,000 करोड़! अगली किस्त से वंचित न रहें, तुरंत करें eKYC!

pm kisan samman nidhi,
pm kisan beneficiary list,
kisan,
pm samman nidhi,
pm kisan payment status,
pm kisan beneficiary status mobile number,
pm kisan beneficiary,
pm kisan gov in,
beneficiary,

PM Kishan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी के बनौली से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की 20वीं किस्त जारी की। इस बार 9.7 करोड़ पात्र किसानों के खातों में करीब ₹20,500 करोड़ की सीधी धनराशि ट्रांसफर की गई।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

PM Kishan Samman Nidhi – हर किसान को मिलते हैं ₹6,000 सालाना

PM-Kisan योजना केंद्र सरकार की पूरी तरह से फंडेड स्कीम है, जिसके तहत किसानों को हर साल ₹6,000 तीन किस्तों में मिलते हैं – यानी हर चार महीने में ₹2,000। ये पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर होता है।

PM Kishan -फर्जी मैसेज से रहें सावधान

कृषि मंत्रालय ने जुलाई में एक एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें किसानों से कहा गया कि वो सोशल मीडिया पर फैल रहे फर्जी मैसेज और झूठे दावों से सावधान रहें।

PM Kishan Samman Nidhi की अगली किस्त चाहते हैं? eKYC करना होगा जरूरी!

अगर आप योजना का लाभ लगातार पाना चाहते हैं तो eKYC कराना अनिवार्य है। बिना eKYC के अगली किस्त अटक सकती है। इसीलिए सभी किसान भाइयो को सलाह है की अपनी ई केवाईसी जरुर करवाए यह तीन तरीके से की जा सकती है जिसका विवरण यहां दिया जा रहा है।

eKYC के 3 तरीके:

  • OTP-बेस्ड eKYC – घर बैठे pmkisan.gov.in पर
  • बायोमेट्रिक eKYC – नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर
  • फेस ऑथेंटिकेशन eKYC – मोबाइल ऐप से चेहरा स्कैन कर

PM Kishan के लिए ऐसे करें OTP-बेस्ड eKYC

किसान अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से ओटीपी भेजकर PM Kishan Samman Nidhi के लिए eKYC की प्रक्रिया पूरी कर सकते है:

  • वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
  • ‘eKYC’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अपना आधार नंबर डालें
  • आधार लिंक मोबाइल पर आया OTP डालें
  • प्रोसेस पूरा होते ही eKYC सफल

PM Kishan ऐसे करें फेस ऑथेंटिकेशन eKYC

PM-Kisan ऐप और Aadhaar Face RD ऐप डाउनलोड करें

  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें
  • बेनेफिशियरी स्टेटस पेज पर जाएं
  • अगर eKYC पेंडिंग है तो आधार नंबर डालें और फेस स्कैन की अनुमति दें
  • स्कैन सफल होते ही eKYC कंप्लीट हो जाएगा

ऐसे करें बायोमेट्रिक eKYC

अगर किसी किसान के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो ओटीपी आधारित eKYC में दिक्क्त हो सकती है इसके लिए उन्हें ऑनलाइन शॉप पर जाना पड़ सकता है:

  • अपने आधार और लिंक मोबाइल नंबर के साथ CSC या स्टेट सेवा केंद्र पर जाएं
  • ऑपरेटर बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन में आपकी मदद करेगा

कैसे चेक करें कि PM Kishan Samman का पैसा आया या नहीं?

पात्र किसान यहां बताये जा रहे कुछ सामान्य स्टेस को फॉलो करके यह चेक कर सकते है की पैसा आया है या नहीं, यदि नहीं आया है तो eKYC अवश्य करवाये अन्यथा आपसे कहते में पैसे नहीं आएंगे

  • PM-Kisan वेबसाइट खोलें
  • ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें
  • आधार या बैंक अकाउंट नंबर डालें
  • ‘Get Data’ पर क्लिक करें
  • स्क्रीन पर दिखेगा कि किस्त आई है या नहीं

यह भी जाने: PM Kisan Samman Nidhi Yojana – स्टेटस, सूची और पूरी जानकारी देखें

पीएम किसान 20वी क़िस्त से सम्बंधित किसी भी अन्य अपडेट के लिए आप हमे किसी भी सोशल मीडिया पर ज्वाइन कर सकते है या हमें फॉलो कर सकते है।

आधिकारिक वेबसाइटClick Here
ज्वाइन टेलीग्राम चैनलClick Here
ज्वाइन व्हाट्सप्प चैनलClick Here
फॉलो फेसबुक पेजClick Here

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

Jay Kumar

Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates.