SSC CGL 2025 परीक्षा टली, नई डेट्स आईं सामने – जानें पूरी डिटेल

ssc cgl,
ssc cgl 2025 postponed,
ssc cgl postponed,
ssc,
ssc cgl 2025 exam date,
ssc cgl 2025,
ssc cgl exam date 2025,
ssc cgl exam date,
cgl,

SSC CGL Exam 2025 Postponed: SSC CGL 2025 के लाखों उम्मीदवारों के लिए एक अहम खबर आ गई है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद CGL 2025 टियर-1 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। पहले यह परीक्षा 13 से 30 अगस्त 2025 के बीच होनी थी, लेकिन अब इसे सितंबर 2025 के पहले हफ्ते में कराया जाएगा।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

क्यों टली SSC CGL 2025 परीक्षा?

SSC ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लिया गया है। कोर्ट ने आयोग को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) सिस्टम में बड़े सुधार लागू करने की सलाह दी थी।
दरअसल, हाल ही में हुई SSC सिलेक्शन पोस्ट एग्जाम में टेक्निकल गड़बड़ियां सामने आईं – जैसे लॉगिन फेल होना, सर्वर क्रैश, सवाल सही से लोड न होना, और कुछ सेंटर्स पर परीक्षा अचानक रद्द होना। इन शिकायतों के बाद कोर्ट ने SSC को एग्जाम दोबारा कराने और तकनीकी सुधार करने के निर्देश दिए।

एसएससी सीजीएल परीक्षा 2025 के लिए आगे की योजना

अब SSC पहले 24 जुलाई से 1 अगस्त के बीच 194 परीक्षा केंद्रों पर सिलेक्शन पोस्ट परीक्षा का री-एग्जाम कराएगा। इसके बाद CGL टियर-1 एग्जाम सितंबर 2025 के पहले हफ्ते में होगा। इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित करते रहें और इस अतिरिक्त समय का सदुपयोग करें। उन्हें आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से देखते रहने की भी सलाह दी जाती है

उम्मीदवारों के लिए जरूरी बातें:

  • अपनी तैयारी जारी रखें और इस अतिरिक्त समय का पूरा फायदा उठाएं।
  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर नियमित नजर बनाए रखें।
  • एडमिट कार्ड और सिटी इंटिमेशन स्लिप जल्द जारी होगी।

Also Read: CISF HC GD Sports Quota Result 2025 घोषित

SSC CGL Exam Date 2025 – परीक्षा की नई तारीख

एसएससी सीजीएल 2025 परीक्षा पहले 13 से 30 अगस्त के बीच होनी थी, लेकिन अब यह तारीख बदल गई है। आयोग ने इसे स्थगित कर सितंबर 2025 के पहले हफ्ते में कराने का फैसला लिया है। नई और संशोधित परीक्षा तिथियां जल्द ही ऑफिशियल नोटिफिकेशन के जरिए जारी की जाएंगी।

इवेंटडेट
अधिसूचना जारी9 जून 2025
ऑनलाइन आवेदन9 जून – 4 जुलाई 2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि5 जुलाई 2025 (रात 11 बजे)
आवेदन सुधार की तिथि9 – 11 जुलाई 2025 (रात 11 बजे)
एडमिट कार्ड जारी10 अगस्त 2025 (संभावित)
टियर-1 परीक्षा (नई)सितंबर 2025 का पहला सप्ताह

SSC CGL Exam 2025 Postponed Notice को डाउनलोड करें

सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार यहां उपलब्ध सीधी लिंक के माध्यम से एसएससी सीजीएल 2025 स्थगित सूचना को पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा उम्मीदवार ज्यादा चिंतित ना हो और अपनी तैयारी को जारी रखें।

Also Read: BFUHS Staff Nurse Vacancy 2025: 406 पदों पर सुनहरा मौका, आज ही करें अप्लाई

टियर-1 परीक्षा का संभावित आयोजन सितम्बर 2025 के पहले सप्ताह में हो सकता है। वर्तमान स्थिति को देखकर इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 अगस्त के बाद ही जारी होने की संभावना नजर आ रही है। उम्मीदवार सोशल मीडिया पर ssc cgl 2025 postponed से सम्बंधित किसी भी अपडेट के लिए हमे फॉलो कर सकते है।

Postponed नोटिसClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
ज्वाइन टेलीग्राम चैनलClick Here
ज्वाइन व्हाट्सप्प चैनलClick Here
फॉलो फेसबुक पेजClick Here

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q1. SSC CGL 2025 टियर-1 परीक्षा अब कब होगी?
➡ सितंबर 2025 के पहले सप्ताह में आयोजित होगी।

Q2. परीक्षा स्थगित क्यों की गई है?
➡ सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा प्रक्रिया में सुधार के लिए।

Q3. नई तिथियों की घोषणा कब होगी?
➡ जल्द ही SSC आधिकारिक नोटिफिकेशन में जारी करेगा।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

Jay Kumar

Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates.