Karnataka PGCET Result 2025 OUT – ऐसे करें Scorecard Download @ cetonline.karnataka.gov.in

Karnataka PGCET Result 2025, Karnataka PGCET Result 2025 Scorecard, कर्नाटक पीजीसीईटी रिजल्ट 2025,  Karnataka PGCET Counselling 2025, Karnataka PGCET 2025 का रिजल्ट

Karnataka PGCET Result 2025 OUT: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने MBA और MCA कोर्सेज के लिए Karnataka PGCET Result 2025 जारी कर दिया है। अगर आपने यह एंट्रेंस एग्जाम दिया था, तो अब आप अपना स्कोरकार्ड ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

रिज़ल्ट देखने के लिए आपको KEA की ऑफिशियल वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जाकर CET नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करना होगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें अब ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग लेने का मौका मिलेगा।

Karnataka PGCET Result 2025 ओवरव्यू

परीक्षा संस्थाकर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA)
कोर्स का नामMBA और MCA
परीक्षा का नामकर्नाटक पीजीसीईटी एमबीए/एमसीए एग्जाम 2025
रिजल्ट जारी तिथि8 अगस्त 2025
रिजल्ट मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटcetonline.karnataka.gov.in

Karnataka PGCET Result 2025 देखने की प्रक्रिया

KEA ने रिज़ल्ट डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव कर दिया है। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए ये आसान स्टेप्स फॉलो करें –

  • KEA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • Admissions सेक्शन में जाकर PGCET पर क्लिक करें
  • PGCET MBA/MCA Result लिंक चुनें
  • CET नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें
  • स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा
  • भविष्य के एडमिशन प्रोसेस के लिए इसे डाउनलोड और सेव कर लें

Karnataka PGCET Result 2025 Scorecard में क्या-क्या देखें

कर्नाटक पीजीसीईटी रिजल्ट 2025 को डाउनलोड करने के बाद अपने स्कोरकार्ड में ये जरूरी डिटेल्स चेक करें –

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • परीक्षा का नाम
  • विषयों के नाम
  • प्राप्त अंक
  • कुल अंक
  • क्वालिफिकेशन स्टेटस

कर्नाटक पीजीसीईटी रिजल्ट 2025 के बाद क्या करना है?

जिन छात्रों ने परीक्षा पास कर ली है, उन्हें अब Karnataka PGCET Counselling 2025 के लिए रजिस्टर करना होगा। KEA जल्द ही काउंसलिंग का लिंक जारी करेगा। आपको ऑनलाइन आवेदन और चॉइस फिलिंग करनी होगी, ताकि सीट अलॉटमेंट राउंड में आपका नाम शामिल हो सके।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की किसी भी नए अपडेट्स के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट जरूर विजिट करते रहे, इसके लिए आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है।

Also Check:

Karnataka PGCET Result 2025 Direct Link

उम्मीदवार यहां उपलब्ध डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकते है। उम्मीदवार ध्यान रखे परिणाम देखने के लिए ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम या स्कोर कार्ड देखने के लिए आपको आपके डैशबोर्ड में लॉगिन करने की आवश्यता होगी।

इस परीक्षा से सम्बंधित किसी भी अपडेट के लिए या अन्य किसी जानकारी के लिए आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है।

Karnataka PGCET रिजल्ट चेक करेंClick Here
ज्वाइन टेलीग्राम चैनलClick Here
ज्वाइन व्हाट्सप्प चैनलClick Here
फॉलो फेसबुक पेजClick Here

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q1: Karnataka PGCET रिजल्ट चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
A1:
उम्मीदवार Karnataka PGCET 2025 को चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर विजिट कर सकते है।

Q1: Karnataka PGCET 2025 का रिजल्ट कब जारी हुआ?
A1:
Karnataka PGCET 2025 का परिणाम अगस्त 2025 के पहले सप्ताह में जारी हुआ है।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

Jay Kumar

Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates.