Army Physical Test Details: Check Agniveer, Soldier NA, and Sepoy Pharma PET/PST

army physical test details,
army physical test details in hindi,
agniveer army physical test details in hindi,
indian army physical test details pdf,
agniveer army physical test details for male,
Indian Army,

Army Physical Test Details: इंडियन आर्मी फिजिकल टेस्ट डिटेल्स के बारे में जानने की इच्छा हर उस युवा की होती है जो भारतीय सेना में भर्ती होने की सोच रहा है। उन्ही युवाओ को ध्यान में रखते हुए Agniveer Army Physical Test Details In Hindi के बारे में यह लेख लिखा गया है।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

यहां अग्निवीर आर्मी भर्ती में होने वाले वाले सभी फिजिकल टेस्ट के बारे में बिस्तर से जानकारी दी गई है, ताकि युवा इसके बारे में अधिक जान सके और सेना में भर्ती होने के लिए अपनी फिजिकल तैयारी को मजबूत कर सकें। यदि आप पुरुष या महिला है और सेना में भर्ती होना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़ें

Indian Army Physical Test Details: Overview

OrganizationIndian Army
Post NameSoldier, Agniveer & Sepoy Pharma
Article TypePhysical Test Details

Army Physical Test Details In Hindi

यदि आप यहाँ तक आये है, तो जरूर आप भी दुनिया की चौथी सबसे शक्तिशाली सेना भारतीय सेना में भर्ती होने की चाहत रखते है। पर भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना आवश्यक है। सेना में भर्ती होना इतना आसान नहीं है, इसके लिए आपको मैदान में उतर कर पसीना बहाने की आवश्यकता होगी, और आप अपने मेहनत से ही सेना में भर्ती होने का सपना साकार कर पायेंगे।

Also Read: MP Police Constable Physical Test Details

इस लेख के माध्यम से हम उन सभी महत्वपूर्ण प्रश्नो के बारे में जानकारी देंगे, जिन्हे युवा इंटरनेट पर अक्सर खोजते रहते है। कुछ युवा Indian Army Physical Test Details PDF में भी देने की मांग करते है, तो कुछ Agniveer Army Physical Test Details In Hindi में जानने के इच्चुक होते है। सभी फिजिकल टेस्ट की जानकारी यहां शेयर की गई है। आइये Army Physical Test Details की शुरुआत करते है।

Agniveer Army Physical Test Details In Hindi

फिजिकल टेस्ट (PET) और शारीरिक मानक (PMT) इनका आयोजन इंडियन आर्मी भर्ती के दुसरे चरण (Stage-II) अर्थात भर्ती रैली के दौरान के किया जाता है। यहां जो भी फिजिकल टेस्ट बताये जा रहे वह अग्निवीर जीडी, ऑफिस असिस्टेंट, टेक्निकल, ट्रेडमैन, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही फार्मा और हवलदार के लिए आयोजित होते है और सभी के लिए एक समान ही फिजिकल टेस्ट होते है। इंडियन आर्मी फिजिकल टेस्ट के बारे में पूरी जानकारी देखें

इंडियन आर्मी फिजिकल टेस्ट – शारीरिक मानक

शारीरिक मानक परीक्षण (PMT) के अंतर्गत लम्बाई, छाती और वजन का मापन किया जाता है। इसमें पद के अनुसार मापन किया जाता है। इसका आयोजन उन उम्मीदवारों के लिए किया जाता है जो फिजिकल टेस्ट के दौड़, बीम और गड्डा कूंदने बाले टेस्ट को पास कर चुके होते है। इन सभी को पास करना अनिवार्य होता है।

Agniveer Army Physical Physical Standard

एक बात विशेष तौर पर ध्यान रखे की अग्निवीर जीडी, ऑफिस असिस्टेंट, टेक्निकल, ट्रेडमैन, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही फार्मा और हवलदार के लिए शारीरिक मानक जैसे हाइट, वजन, उम्र और छाती का विवरण अलग-अलग निर्धारित किया गया है। यहां केवल कॉमन मानक दिखाए जा रहे है, जो सभी ट्रेड के लिए लगभग समान ही है:

न्यूनतम हाइटपद और रैंक के अनुसार
छाती77 सेमी (+5 सेमी फुलाव)
वजन50.8 किग्रा

Agniveer Army Physical Test Details For Male

आर्मी भर्ती रैली में फिजिकल टेस्ट सभी पद और रैंक के लिए एक समान होते है, चाहे वह अग्निवीर (सभी ट्रेड) के लिए हो, सोल्जर नर्सिंग सहायक, सिपाही फार्मा या फिर हवलदार के लिए हो। यहां जो भी फिजिकल टेस्ट दिखाए जा रहे यही वह केवल पुरुष (Male) उम्मीदवरों के लिए है। इंडियन आर्मी फिजिकल टेस्ट डिटेल्स में निम्न टेस्ट शरीरिक परीक्षा किये जाते है:

क्रमांकफिजिकल टेस्ट
11600 मीटर दौड़
2पुल अप (बीम)
3जिगजैग बैलेंस (बैलेंसिंग बीम)
49 फ़ीट गड्डा कूंदना

इंडियन आर्मी फिजिकल टेस्ट डिटेल्स

आर्मी भर्ती रैली में फिजिकल टेस्ट सभी ट्रेडो के लिए कॉमन होते है, बस अंतर इतना होता है की कुछ ट्रेड ऐसे है जिनमे फिजिकल टेस्ट में मिलने वाले अंक भी फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाते है। अग्निवीर जीडी और ट्रेडमैन इनके फिजिकल टेस्ट में मिलने वाले अंको को मेरिट में शामिल किया जाता है, और लिखित परीक्षा (CEE) और फिजिकल टेस्ट के नंबर को जोड़कर फाइनल मेरिट बनाई जाती है।

अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट,अग्निवीर टेक्निकल, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही फार्मा और हवलदार के लिए यह यह नियम लागू नहीं होता, इन ट्रेडो की मेरिट केवल लिखित परीक्षा (CEE) में मिलने वाले अंको के आधार पर ही बनाई जाती है। इनके फिजिकल टेस्ट के अंको को मेरिट में नहीं जोड़ा जाता है

1600 मीटर दौड़ (1.6 Mile Race)

इंडियन आर्मी फिजिकल टेस्ट में सबसे पहले 1600 मीटर दौड़ कराइ जाती है। भर्ती रैली वाले मैदान पर 400 मीटर का एक ट्रेक बनाया जाता है, एक निश्चित समय अवधि में इसके 4 राउंंड लगाने होते है। इंडियन आर्मी रनिंग को 2 ग्रुप में बॉंटा गया है: ग्रुप I और ग्रुप II

ग्रुप I में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थी को 60 अंक दिए जाते है, इसके लिए 5 मिनट 30 सेकेंड के अंदर दौड़ को पूरा करना होगा। जबकि ग्रुप II में दौड़ पास करने वाले अभ्यर्थीयो को 48 अंक दिए जाते है, इसके लिए दौड़ को 5 मिनट 30 सेकेंड से 5 मिनट 45 सेकेंड तक पूरा करना होगा। इसका विवरण इस तालिका में देखा जा सकता है:

इंडियन आर्मी 1600 मीटर रनिंग टाइम:

ग्रुपदौड़ का समयअंक
ग्रुप I5 मिनट 30 सेकेंड तक60 अंक
ग्रुप II5 मिनट 30 सेकेंड से 5 मिनट 45 सेकेंड तक48 अंक

पुल अप्स बीम (Pull Ups)

इस प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार को अधिकतम 10 बीम लगानी होती है, पर इस टेस्ट में पास होने के लिए न्यूनतम 6 बीम लगाना आवश्यक है। यदि कोई अभ्यर्थी 6 से कम बीम लगाता है, तो वह इस टेस्ट में फेल हो जायेगा और भर्ती से बाहर हो जायेगा। बीम लगाने पर मिलने वाले आवश्यक अंको का विवरण यहां देखा जा सकता है:

पुल-अप (बीम)अंक
1040 अंक
0933 अंक
0827 अंक
0721 अंक
0616 अंक
06 से कमफेल

बैलेंसिंग बीम (Zig-Zag Balance)

बैलेंंसिंंग बीम मे युवाओं को एक पतली पट्टी पर शरीर को बैंंलेस बनाके चलना होता है, जो टेडी-मेडी होती है। इस टेस्ट को पास करने के लिए कोई अंक नहीं दिए जाते है, पर आगे की प्रक्रिया में जाने के लिए इस टेस्ट को पास करना अनिवार्य है।

9 फीट गड्डा कूंंदना (9 Feet Ditch)

आर्मी के इस फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवार को एक 9 फुट के गड्डे को कूंंदना पडता है। इसमे भी पास होना अत्यंत आवश्यक है, इसको पास करने के बाद ही आगे की प्रक्रियाओं में जाने का मौका मिलता है। इस टेस्ट को पास करने के लिए भी कोई अंक नहीं दिए जाते है।

Also Read: RPF SI Physical Eligibility: Check Height, PET, RPF SI Physical Test Details

Conclusion: Army Physical Test Details In Hindi

दोस्तों सेना में भर्ती होने के लिए इन सभी टेस्ट को पास करना होता है। यदि आपने ईमानदारी से इस लेख को अंत तक पढ़ा है, तो आप सच में सेना में भर्ती होने के लिए सजग है। इस लेख के माध्यम से आपको Agniveer Army Physical Test Details For Male से सम्बंधित सारी जानकारी मिल गई होगी। अब इस जानकारी के अनुसार एक सही प्लान बनाके आप अपने फिजिकल टेस्ट की तैयारी को और मजबूत बना सकते है।

हमे पूरा विश्वास है आपको Army Physical Test Details In Hindi से सम्बंधित यह जानकारी जरूर उपयोगी होगी, यदि आप चाहे तो इसे और जरूरतमन्द या दोस्तों को शेयर कर सकते है। Indian Army Physical Test Details PDF से सम्बंधित कोई भी सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है, और नए अपडेट के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ सके है:

FAQs: Army Physical Test Details

Q. आर्मी में कौन-कौन से फिजिकल टेस्ट होते है?

आर्मी में 1600 मीटर दौड़, पुल-अप, जिग जैग बैलेंस और 9 फ़ीट का गड्डा कूंदना आदि फिजिकल टेस्ट होते है। सबको पास करना अनिवार्य है।

Q. आर्मी अग्निवीर का फिजिकल टेस्ट कब होता है?

आर्मी अग्निवीर का फिजिकल टेस्ट लिखित परीक्षा (CEE) के बाद दूसरे चरण में होता है।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates. Previously, he contributed to HindiExamAlert.

Leave a Comment