BSF Constable Tradesman Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन? पूरी डिटेल हिंदी में
BSF Constable Tradesman Recruitment 2025: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने देश के युवा और इच्छित उम्मीदवारों के लिए Constable Tradesman के 3588 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। वे सभी उम्मीदवार जो बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए इच्छुक और पात्रता और महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानना चाहते है वह BSF Constable Tradesman Bharti 2025 की पूरी जानकारी इस लेख में पढ़ सकते है।
बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को विभाग द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है। इस भर्ती में कौन-कौन आवेदन कर सकता है। इसका निर्धारण , आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता के अनुसार किया जाएगा।
Age Limit
BSF Constable TradesmanVacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 25 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट का प्रावधान है।
इस पदों में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 10वी या सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। पद अनुसार शैक्षिक योग्यता का विवरण यहाँ देखा सकता है।
– संबंधित ट्रेड में प्रवीणता- भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित Trade Test पास करना अनिवार्य
Cook, Water Carrier, Waiter
10वी या समकक्ष
– NSDC से मान्यता प्राप्त संस्थान से NSQF Level-1 का कोर्स (Food Production/Kitchen में)
Post Wise Vacancies – BSF Constable Tradesman Recruitment 2025 In Hindi
बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के तहत महिला और पुरुष उम्मीदवारों के पद अनुसार संख्या अलग-अलग है, इसका विवरण यहां टेबल में देखा जा सकता है।
BSF Constable Tradesman Vacancy 2025 For Male:
Trade Name
UR
EWS
OBC
SC
ST
Total
मोची (Cobbler)
24
5
19
10
7
65
दर्जी (Tailor)
7
1
5
4
1
18
बढ़ई (Carpenter)
18
3
10
6
3
38
प्लंबर (Plumber)
5
0
3
1
1
10
पेंटर (Painter)
2
0
2
1
0
5
इलेक्ट्रीशियन (Electrician)
2
0
1
1
0
4
रसोइया (Cook)
566
140
400
236
120
1462
पानी वाहक (Water Carrier)
262
64
191
116
66
699
धोबी (Washer Man)
123
30
87
53
27
320
नाई (Barber)
44
10
33
19
9
115
सफाईकर्मी (Sweeper)
265
64
176
99
48
652
वेटर (Waiter)
5
1
4
2
1
13
पंप ऑपरेटर (Pump Oprt)
1
0
0
0
0
1
गद्दी बनाने वाला (Upholster)
1
0
0
0
0
1
खोजी (Khoji)
2
0
1
0
0
3
कुल (Male)
1325
318
932
548
283
3406
BSF Constable Tradesman Vacancies 2025 For Female:
पोस्ट (Hinglish-Hindi)
UR
EWS
OBC
SC
ST
Total
मोची (Cobbler)
2
0
0
0
0
2
बढ़ई (Carpenter)
1
0
0
0
0
1
दर्जी (Tailor)
1
0
0
0
0
1
रसोइया (Cook)
33
7
23
13
6
82
पानी वाहक (Water Carrier)
15
3
11
6
3
38
धोबी (Washer Man)
7
1
5
3
1
17
नाई (Barber)
3
0
2
1
0
6
सफाईकर्मी (Sweeper)
14
3
9
6
3
35
कुल (Female)
76
14
50
29
13
182
BSF Constable Tradesman Physical Standard (PST)
BSF Constable Tradesman Vacancy में शारीरिक मानकों में हाइट, छाती और वजन का मापन किया जाता है। छाती मापने वाला मानक केवल पुरुष (male) उम्मीदवारों के लिए ही है। वजन का मापन आयु ऊँचाई के अनुसार किया जाएगा।
श्रेणी
पुरुषों के लिए
–
महिलाओं के लिए
–
ऊँचाई (सेमी)
सीना (सेमी)
ऊँचाई (सेमी)
सीना (सेमी)
सभी उम्मीदवार (जिन्हें छूट प्राप्त नहीं है)
165
75-80
155
लागू नहीं
छूट प्राप्त श्रेणियाँ
अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार (कुछ जिलों को छोड़कर)
160
75-80
148
लागू नहीं
अनुसूचित जनजाति जो नगालैंड, मिजोरम आदि से नहीं हैं
158
75-80
147
लागू नहीं
पूर्वोत्तर राज्यों के अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार
157
75-80
147
लागू नहीं
गढ़वालियों, कुमाऊँनियों, डोगरों, मराठों, कश्मीर, हिमाचल व अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों के उम्मीदवार
162.5
75-80
152
लागू नहीं
नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा आदि उत्तर-पूर्वी राज्यों के निवासी
160
75-80
150
लागू नहीं
दार्जिलिंग (GTA) के निवासी, जो निम्नलिखित मोज़ा से आते हैं – लोहागढ़, तीस्ता, लोअर अथवा अपर पंथनाथ, चंपासरी, शिवखाला आदि
155
75-80
150
लागू नहीं
Selection Process BSF Constable Tradesman Bharti 2025
BSF Constable Tradesman Bharti 2025 के लिए चयन प्रक्रिया कई चरणों में होती है। इसका विवरण इस प्रकार है:
वेतनमान एवं अन्य भत्ते- 7 वें केन्द्रीय वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स लेवल-3 के अनुसार 21,700-69,100/- रुपये तथा नियमानुसार समय-समय पर केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियों को देय अन्य भत्ते
Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates. Previously, he contributed to HindiExamAlert.