CSBC Bihar Police Driver Bharti 2025: जानिए ड्राइवर पद की योग्यता, चयन प्रक्रिया और आवेदन तिथि

CSBC Bihar Police Driver Bharti 2025 की फीचर्ड इमेज – खाकी वर्दी में पुलिस ड्राइवर, बिहार नक्शे के साथ भर्ती सूचना

CSBC Bihar Police Driver Bharti 2025: केंद्रीय चयन पर्षद बिहार के द्वारा योग्य और इच्छित उम्मीदवारों के लिए बिहार पुलिस में Constable Driver के पदों पर भर्ती के सम्बन्ध में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। वे सभी उम्मीदवार जो CSBC Bihar Police Driver Recruitment 2025 में आवेदन करना चाहते है वह 20 अगस्त 2025 तक Bihar Police Driver Online Form भर सकते है। बिहार पुलिस ड्राइवर भर्ती के बारे में अन्य सभी जानकारी इस लेख में प्रकाशित की गई है।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

CSBC Bihar Police Driver Bharti 2025 Overview

Hiring OrganizationCentral Selection Board of Constable (CSBC), Bihar
DepartmentBihar Police & Bihar Special Armed Police
Post NameConstabel Driver
Advt No.02/2025
Total Vacancies4361
Application ModeOnline
Job LocationBihar
CategoryPolice Jobs

Important Dates of Application

EventDates
Notification / Date Posted17 July 2025
Online Form Starting Date21 July 2025
Online Form Closing Date20 August 2025
Exam DateAs Per Schedule

Application Fee

CategoriesApplication Fee
UR & OBC & EWS (Male)₹675/-
SC, ST₹180/-
Female (All Categories)₹180/-
Payment ModeOnline

Eligibility Criteria

बिहार पुलिस ड्राइवर भर्ती 2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को विभाग द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है। इस भर्ती में कौन-कौन आवेदन कर सकता है। इसका निर्धारण आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता के अनुसार किया जाएगा।

Age Limit

Bihar Police Driver Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा का विवरण इस तालिका में देखा जा सकता है। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट का प्रावधान है।

श्रेणीआयु सीमा
सामान्य / अनारक्षित20-25 वर्ष
ओबीसी20-27 वर्ष
एससी/एसटी20-30 वर्ष
आयु सीमा चेक करेंClick Here

Qualification for CSBC Bihar Police Driver Recruitment 2025

  • शैक्षणिक अर्हता: चालक सिपाही के मूल पद पर भर्ती हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वी /इण्टरमीडिएट (10+2) पास या समकक्ष अनिवार्य होगी।
  • मोटर वाहन चालन अनुज्ञप्ति: अभ्यर्थी को हल्का मोटर वाहन (LMV) / भारी मोटर वाहन (HMV) चलाने का सक्षम प्राधिकार द्वारा विज्ञापन निर्गत होने की तिथि से न्यूनतम 01 वर्ष पूर्व निर्गत मोटर वाहन चालन अनुज्ञप्ति धारक होना अनिवार्य होगा।

Also Read: Rajasthan Police SI Recruitment 2025: 1000+ पदों के लिए करें आवेदन

Bihar Police Driver Vacancy 2025

यहाँ पद अनुसार रिक्त पदों का विवरण दिया जा रहा है। श्रेणीवार पदों की संख्या की जानकारी इस टेबल में देखी जा सकती है।

आरक्षण कोटिपदों की संख्यामहिलाओं के लिए सैन्य आरक्षणस्वतंत्रता सेनानी के आश्रित (FFW) के लिए सैन्य आरक्षण
गैर आरक्षित (UR)1772620
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)436153
अनुसूचित जाति (SC)632221
अनुसूचित जनजाति (ST)240887
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)757265
पिछड़ा वर्ग (BC)
(09 ट्रांसजेंडर सहित)
492172
पिछड़े वर्ग की महिलाएं (BCW)248
कुल4361143987

Selection Process CSBC Bihar Police Driver Bharti 2025

उम्मीदवारों को विभाग द्वारा निर्धारित विभिन्न प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होगा, जिनका विवरण यहां दिखाया गया है:

Step 1Written Examination
Step 2Physical Efficiency Test (PET)
Step 3Driving Skill Test
Step 4Document Verification & tMedical Exam

Also Read: Rajasthan RSSB Platoon Commander Bharti 2025

Physical Test (PST and PET)

बिहार पुलिस ड्राइवर भर्ती के दौरान कौन-कौन से फिजिकल टेस्ट होंगे और कौनसे शारीरिक मानक तैयार किये गए है इनका विवरण यहां देखा जा सकता है।

Bihar Police Driver Constable PST (Physical Standard Test)

कोटिन्यूनतम ऊंचाईन्यूनतम बिना फुलाए सीनान्यूनतम फुलाकर सीना
गैर आरक्षित, पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए165 से.मी.81 से.मी.86 से.मी.
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए160 से.मी.81 से.मी.86 से.मी.
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए160 से.मी.79 से.मी.84 से.मी.
भारतीय मूल के गोर्खा (सिर्फ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-01 के लिए)160 से.मी.79 से.मी.84 से.मी.
सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए155 से.मी.लागू नहींलागू नहीं
नोट: चयन के लिए सीना कम से कम 5 से.मी. फुलाने की क्षमता अनिवार्य है।
सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम आवश्यक है।

Bihar Police Driver Constable PET (Physical Efficiency Test)

शारीरिक दक्षता परीक्षा या फिजिकल टेस्ट (PET) के लिए कोई अंक नहीं दिए जाएंगे यह अर्हक प्रकृति की होगी। फिजिकल टेस्ट में निम्न स्पर्धाएं होगी, जिनका विवरण इस तालिका में देखा जा सकता है।

1. दौड़ परीक्षा की टेबल (Race Test Table):

कोटिदूरीनिर्धारित समय
सभी कोटि के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए1 मील (1.6 कि.मी.)अधिकतम 7 मिनट
सभी कोटि की महिला अभ्यर्थियों के लिए1 कि.मी.अधिकतम 7 मिनट

नोट: 7 मिनट से अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित किया जाएगा।

2. शारीरिक दक्षता परीक्षा अन्य टेस्ट (Physical Efficiency Test – PET)

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए:

कार्य/जांचवांछित पात्रता
ऊँची कूदन्यूनतम ऊंचाई 3 फीट 6 इंच
लंबी कूदन्यूनतम दूरी 10 फीट
गोला फेंक (16 पाउंड)न्यूनतम दूरी 14 फीट

महिला अभ्यर्थियों के लिए:

कार्य/जांचवांछित पात्रता
ऊँची कूदन्यूनतम ऊंचाई 2 फीट 6 इंच
लंबी कूदन्यूनतम दूरी 7 फीट
गोला फेंक (12 पाउंड)न्यूनतम दूरी 8 फीट

नोट: ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के मानक महिला अभ्यर्थियों के समान होंगे।

मोटर वाहन संबंधी दक्षता परीक्षण – बिहार पुलिस ड्राइवर भर्ती 2025

फिजिकल टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों का ड्राइविंग टेस्ट होगा, जिसमे उम्मीदवारों को अधिकतम 100 अंक दिए जायेंगे, इसका पूरा विवरण यहां देखा जा सकता है।

CSBC Bihar Police Driver Bharti 2025 की फीचर्ड इमेज – खाकी वर्दी में पुलिस ड्राइवर, बिहार नक्शे के साथ भर्ती सूचना, Bihar Police Driver Vacancy 2025, Bihar Police Driver Eligibility, CSBC Driver Recruitment Notification, Bihar Police Driver Online Form 2025,
Bihar Police Chalak Sipahi Bharti,

उपयुक्त टेस्टिंग ट्रैक में जीप एवं कार चलाने की क्षमता की जांच (40 अंक)

(क) जीप चलाने की क्षमता की जांच के लिए अधिकतम अंक – 40 अंक, जो निम्नलिखित आधार पर दिए जाएंगे:

जीप चलाने की क्षमता जांच – 40 अंक

समयगियर परिवर्तनअंक
1 मिनट तक3 गियर40
1 मिनट तक5 गियर32
1 मिनट से अधिक एवं 2 मिनट तक5 गियर24
2 मिनट से अधिक एवं 3 मिनट तक5 गियर16

नोट: 3 मिनट से अधिक समय लेने वाले अथवा 5 से अधिक गियर परिवर्तन करने वाले अभ्यर्थी असफल माने जाएंगे एवं उन्हें कोई अंक प्रदान नहीं किए जाएंगे।

(ख) कार चलाने की क्षमता की जांच के लिए भी 40 अंक निम्नलिखित रूप से दिए जाएंगे:

कार चलाने की क्षमता जांच – 40 अंक

समयगियर परिवर्तनअंक
1 मिनट तक3 गियर40
1 मिनट तक5 गियर32
1 मिनट से अधिक एवं 2 मिनट तक5 गियर24
2 मिनट से अधिक एवं 3 मिनट तक5 गियर16

3 मिनट से अधिक समय लेने वाले अथवा 5 से अधिक गियर परिवर्तन करने वाले अभ्यर्थी असफल माने जाएँगे तथा उन्हें कोई अंक प्रदान नहीं किए जाएँगे और न ही वे अन्य स्पर्धाओं में भाग ले सकेंगे।

(ग) ट्रक चलाने की क्षमता की जांच – 20 अंक

ट्रक चलाने की क्षमता जांच – 20 अंक

कार्यक्षमताअंक
सभी गियर बदलकर, बिना गियर बदले वाहन को गाड़ी चलाना08 अंक
गाड़ी को आगे चलाते हुए 8 का फिगर बनाना04 अंक
गाड़ी को पीछे चलाते हुए 8 का फिगर बनाना08 अंक

नोट: इस परीक्षा में वही मोटरयान (HMV) चालक अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिनके पास वैध HMV लाइसेंस हो। जिन अभ्यर्थियों के पास वैध HMV लाइसेंस नहीं है, वे इस परीक्षा में भाग नहीं ले सकते और उनकी पात्रता समाप्त मानी जाएगी।

Bihar Police Driver Salary / Pay Matrics

Name of the PostSCALE / GRADESCALE OF PAY
Constable DriverLevel 3₹21,700 – ₹69,100

How To Apply For CSBC Bihar Police Driver Bharti 2025

उम्मीदवार यहाँ बताये जा रहे निम्न स्टेप्स को फॉलो जरूर करें:

  • सबसे पहले आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें, उसके बाद ही आवेदन प्रारम्भ करें।
  • अब नीचे दी गई आवेदन की सीधी लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन में पूछी जा रही सभी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी दर्ज करें।
  • जो भी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने की मांग की जा रही है, उन्हें अपलोड करें। जैसे आधार कार्ड, निवास, जाती, मार्कशीट, डिप्लोमा, फोटो, हस्ताक्षर आदि।
  • जैसे ही आवेदन पूरा भर जाए, उसके पुनः चेक करें। यदि कोई गलती हो तो उसमे सुधार करें और पुनः चेक करें।
  • यदि सभी जानकारी सही दर्ज की गई है, तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • जैसे ही आवेदन शुल्क का सफलता पूर्वक भुगतान हो जाता है। आवेदन को सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

Important Links – CSBC Bihar Police Driver Bharti 2025

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQs: CSBC Bihar Police Driver Recruitment 2025

Q. बिहार पुलिस ड्राइवर भर्ती 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

बिहार पुलिस ड्राइवर भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2025 है।

Q. Bihar Police Chalak Sipahi Bharti के लिए ऑनलाइन आवेदन कहाँ से करें?

ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in के माध्यम से किये जा सकते है।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates. Previously, he contributed to HindiExamAlert.

Leave a Comment