Rajasthan Patwari Bharti 2025: Apply Online For 2020 Posts

Rajasthan Patwari Bharti 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान में पटवारी के पदों पर भर्ती के संबंध में एक अधिसूचना जारी की और 2020 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। वे सभी योग्य और इच्छित उम्मीदवार जो Rajasthan Patwari Vacancy 2025 में आवेदन करने के इच्छुक है, वह 23 मार्च 2025 तक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now
Rajasthan Patwari Bharti 2025,
राजस्थान पटवारी भर्ती 2025,
Rajasthan Patwari Vacancy 2025,
RSMSSB Rajasthan Patwari Recruitment 2025,
राजस्थान पटवारी वैकेंसी,

राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए क्या-क्या योग्यताएं निर्धारित की गई है, और आवेदन करने की अंतिम तिथि और आवेदन प्रक्रिया क्या है? इसकी पूरी जानकारी इस लेख में उल्लेखित है।

Rajasthan Patwari Bharti 2025 Overview

Hiring OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Post NamePatwari
Advt No.02/2025
Total Vacancies2020
Application ModeOnline
Job LocationRajasthan
CategoryRajasthan Govt Jobs

Important Dates of Application

Notification / Date Posted20 February 2025
Form Starting Date22 February 2025
Form Closing Date23 March 2025
Exam DateAs Per Schedule
Admit Card ReleaseAs Per Schedule

Application Fee

CategoriesApplication Fee
General₹600/-
OBC₹600/-
SC, ST & PWD₹400/-
Rajasthan EWS₹400/-
Payment ModeOnline

Eligibility Criteria

Rajasthan Patwari Bharti 2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को विभाग द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है। इस भर्ती में कौन-कौन आवेदन कर सकता है। इसका निर्धारण आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता के अनुसार किया जाएगा।

Age Limit

Rajasthan Patwari Vacancy 2025 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी 2025 की गणना के अनुसार 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट का प्रावधान है।

Minimum Age18 Yrs
Maximum Age40 Yrs

Age Relexation

CategoryRelexation
SC/ST/OBC (Male of Rajasthan)5 years
SC/ST/OBC (Female of Rajasthan)10 years
General Female5 years
Widow/Divorced WomenNo upper age limit

Qualification

  • भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री।
  • NIELIT O लेवल परीक्षा उत्तीर्ण / COPA / डिग्री या कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा या RS-CIT या किसी भी शाखा में इंजीनियरिंग डिग्री या समकक्ष
  • देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए
  • अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ें

Rajasthan Patwari Vacancy 2025 Details

पद का नामक्षेत्रकुल
पटवारीगैर अनुसूचित क्षेत्र (Non-TSP)1733
अनुसूचित क्षेत्र (TSP)287
कुल पद2020

नोट: क्षेत्र और श्रेणीवार पदों की संख्या के लिए आधिकारिक अधिसूचना जरूर देखें।

Selection Process RSMSSB Rajasthan Patwari Recruitment 2025

उम्मीदवारों को विभाग द्वारा निर्धारित विभिन्न प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होगा, जिनका विवरण यहां दिखाया गया है:

Step 1Offline OMR Based Examination
Step 2Document Verification
Step 3Final Merit List
Step 4Medical Exam

Rajasthan Patwari Salary / Pay Matrics

पेंशनः नये नियुक्त होने वाले कर्मचारियों के लिये नियमानुसार राज्य सरकार द्वारा देय पेंशन योजना लागू होगी।

Name of the PostPay
PatwariPay Matrix Level-5
(₹20,800 – ₹32,000 per month)

Also Read: Rajasthan Patwari Syllabus & Exam Pattern 2025

How To Apply For Rajasthan Patwari Bharti 2025

उम्मीदवार यहाँ बताये जा रहे निम्न स्टेप्स को फॉलो जरूर करें:

  • सबसे पहले आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें, उसके बाद ही आवेदन प्रारम्भ करें।
  • अब विज्ञापन संख्या 02/2025 के अंतर्गत आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन में पूछी जा रही सभी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी दर्ज करें।
  • जो भी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने की मांग की जा रही है, उन्हें अपलोड करें। जैसे आधार कार्ड, निवास, जाती, मार्कशीट, डिप्लोमा, फोटो, हस्ताक्षर आदि।
  • जैसे ही आवेदन पूरा भर जाए, उसके पुनः चेक करें। यदि कोई गलती हो तो उसमे सुधार करें और पुनः चेक करें।
  • यदि सभी जानकारी सही दर्ज की गई है, तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • जैसे ही आवेदन शुल्क का सफलता पूर्वक भुगतान हो जाता है। आवेदन को सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

Also Read: Rewari Court Clerk Recruitment 2025: Apply For 43 Clerk Post

Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
RSMSSB Official WebsiteClick Here

FAQs

Q. राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

राजस्थान पटवारी भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मार्च 2025 है।

Q. राजस्थान पटवारी वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कहाँ से करें?

ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से किये जा सकते है।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates. Previously, he contributed to HindiExamAlert.

Leave a Comment