UP Police SI Bharti 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने योग्य और इच्छित उम्मीदवारों के लिए सब इंस्पेक्टर (SI) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर दिए है। इस भर्ती में तहत रिजर्व नागरिक पुलिस, विशेष सुरक्षा बल, महिला बटालियन, नागरिक पुलिस, सशस्त्र पुलिस और घुड़सवार पुलिस के पद शामिल हैं। उम्मीदवार UP Police SI Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से जुड़ी नवीनतम जानकारी और प्रक्रिया के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विज़िट करते रहें।
UP Police SI Bharti 2025: ओवरव्यू भर्ती संस्था उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) पद का नाम सब इंस्पेक्टर (SI) और समकक्ष पद कुल पद 4543 विज्ञापन संख्या पीआरपीबी-बी (उप निरीक्षक संवर्ग)-03/2025 आवेदन मोड ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितम्बर 2025 आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in
UP Police SI Recruitment 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां नोटिफिकेशन जारी: 12 अगस्त 2025आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 12 अगस्त 2025आवेदन की अंतिम तिथि: 11 सितम्बर 2025परीक्षा तिथि: अनुसूची के अनुसारUP Police SI Bharti 2025 के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी फीस राशि सामान्य ₹500/- ओबीसी / ईडब्ल्यूएस ₹500/- एससी/एसटी ₹400/- शुल्क भुगतान माध्यम ऑनलाइन
Eligibility Criteria (पात्रता मानदंड) यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता के क्या मानदंड है उनका विवरण इस प्रकार है:
UP Police SI के लिए आयु सीमा उम्मीदवार की आयु 21-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के अनुसार की जायेगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट का प्रावधान है। UP Police SI के लिए शैक्षिक योग्यता भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई अर्हता। शारीरिक मानक (Physical Standard) पुरुष (Male) उम्मीदवारों के लिए: मानक सामान्य / OBC / SC ST न्यूनतम ऊँचाई 168 सेमी 160 सेमी सीना (बिना फुलाए) 79 सेमी 77 सेमी सीना (फुलाकर) 84 सेमी 82 सेमी अन्य शर्त न्यूनतम 5 सेमी फुलाव अनिवार्य न्यूनतम 5 सेमी फुलाव अनिवार्य
महिला (Female) उम्मीदवारों के लिए: मानक सामान्य / OBC / SC ST न्यूनतम ऊँचाई 152 सेमी 147 सेमी न्यूनतम वजन 40 किग्रा 40 किग्रा
UP Police SI Vacancy 2025 Details (क) उप निरीक्षक नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला) के रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण श्रेणी संख्या अनारक्षित 1705 ईडब्ल्यूएस (EWS) 422 अन्य पिछड़ा वर्ग 1143 अनुसूचित जाति 890 अनुसूचित जनजाति 82 कुल योग 4242
(ख) प्लाटून कमाण्डर पीएसी / उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस के रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण (केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए) श्रेणी संख्या अनारक्षित 56 ईडब्ल्यूएस (EWS) 13 अन्य पिछड़ा वर्ग 36 अनुसूचित जाति 28 अनुसूचित जनजाति 2 कुल योग 135
(ग) प्लाटून कमाण्डर / उप निरीक्षक, विशेष सुरक्षा बल के रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण (केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए) श्रेणी संख्या अनारक्षित 25 ईडब्ल्यूएस (EWS) 6 अन्य पिछड़ा वर्ग 16 अनुसूचित जाति 12 अनुसूचित जनजाति 1 कुल योग 60
(घ) महिला बटालियन हेतु महिला उप निरीक्षक नापु (पीसी) के रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण (केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए) श्रेणी संख्या अनारक्षित 47 ईडब्ल्यूएस (EWS) 10 अन्य पिछड़ा वर्ग 27 अनुसूचित जाति 21 अनुसूचित जनजाति 1 कुल योग 106
UP Police SI Bharti 2025 की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा – Written Exam शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) – Physical Efficiency Test शारीरिक मानक परीक्षा (PST) – Physical Standard Test चिकित्सा परीक्षण – Medical Test दस्तावेज़ सत्यापन – Document Verification UP Police SI Exam Pattern 2025 In Hindi सेक्शन विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक सेक्शन-1 सामान्य हिन्दी 40 100 अंक सेक्शन-2 मूलविधि / संविधान / सामान्य ज्ञान 40 100 अंक सेक्शन-3 संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा 40 100 अंक सेक्शन-4 मानसिक अभिरुचि परीक्षा / बुद्धिलब्धि परीक्षा / तार्किक परीक्षा 40 100 अंक योग — 160 400 अंक
यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें? आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें और सभी निर्देश समझें। दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खोलें। व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी सही-सही भरें। मांगे गए दस्तावेज़ (आधार, प्रमाण पत्र, मार्कशीट, फोटो, हस्ताक्षर आदि) साफ़-सुथरे अपलोड करें। फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी जानकारी दोबारा जांच लें। फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें। Also Read: Faridabad Court Clerk Vacancy 2025: फरीदाबाद कोर्ट क्लर्क भर्ती नोटिफिकेशन जारी
UP Police SI Recruitment 2025 की महत्वपूर्ण लिंक्स FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल Q1. UP Police SI Bharti 2025 के लिए आवेदन कब तक हैं? ➡ आवेदन 12 अगस्त 2025 से 11 सितंबर 2025 तक चलेंगे।
Q2. इस भर्ती में कुल कितनी वैकेंसी हैं? ➡ कुल 4,543 पदों पर भर्ती निकली है।
Q3. आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है? ➡ उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।