UP Police SI Syllabus 2025: यूपी पुलिस एसआई का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न देखें

Photo of author
By Jay Kumar
Last Update:

UP Police SI Syllabus 2025, UP Police SI परीक्षा सिलेबस, यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर सिलेबस, UP Police SI Written Exam Syllabus, यूपी पुलिस SI तैयारी, UP Police SI परीक्षा 2025, यूपी पुलिस भर्ती, UP Police SI Eligibility, यूपी पुलिस परीक्षा नोटिस, यूपी पुलिस सामान्य ज्ञान, यूपी पुलिस रीजनिंग, यूपी पुलिस गणित, यूपी Police SI Exam Pattern, UP Police SI Syllabus In Hindi,

UP Police SI Syllabus 2025 In Hindi: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) समय समय यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए भर्ती आयोजित करता रहा है। यूपी पुलिस एसआई में आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार UP Police SI Syllabus In Hindi और परीक्षा पैटर्न की जानकारी इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

WhatsApp Logo व्हाट्सएप ग्रुप Join करें Join Now
Telegram Logo टेलीग्राम ग्रुप Join करें Join Now

यूपी पुलिस एसआई का सिलेबस परीक्षा की द्रष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है और परीक्षा चयन का आधार है, इसलिए उम्मीदवारों को UP Police SI Syllabus In Hindi को ध्यान पूर्वक समझ लेना चाहिए और इसके अनुसार ही अपनी तैयारी शुरू करनी चाहिए।

BSF RO RM Syllabus 2025: ओवरव्यू

परीक्षा संस्थाउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB)
पद का नामसब इंस्पेक्टर (SI)
परीक्षा का नामयूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा 2025
लेख की श्रेणीसिलेबस और परीक्षा पैटर्न
परीक्षा का प्रकार OMR आधारति परीक्षा
आधिकारिक वेबसाइटuppbpb.gov.in

UP Police SI Syllabus In Hindi

उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई की भर्ती में परीक्षा का बेहद ही महत्त्व है।, परीक्षा ही उम्मीदवारों के चयन में अपनी अहम् भूमिका अदा करती है, हम यूपी पुलिस एसआई का सिलेबस तो देखने ही वाले है इसके पहले UP Police SI Exam Pattern पर चर्चा करना आवश्यक है। परीक्षा पैटर्न हमें परीक्षा के बारे में अहम जानकारी उपलब्ध कराता है।

UP Police SI Exam Pattern In Hindi

सेक्शनविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
सेक्शन-1सामान्य हिन्दी40100 अंक
सेक्शन-2मूलविधि / संविधान / सामान्य ज्ञान40100 अंक
सेक्शन-3संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा40100 अंक
सेक्शन-4मानसिक अभिरुचि परीक्षा / बुद्धिलब्धि परीक्षा / तार्किक परीक्षा40100 अंक
योग160400 अंक

यूपी पुलिस एसआई परीक्षा पैटर्न की ध्यान देने योग्य बाते:

परीक्षा बोर्ड लिखित परीक्षा का आयोजन या तो एक ही दिन एक पाली में करेगा, या फिर अलग-अलग दिनों में कई पालियों में किया जा सकता है। प्रत्येक पाली के लिए प्रश्नपत्र अलग होगा। यह परीक्षा पेन और पेपर मोड में, OMR शीट प्रणाली के माध्यम से आयोजित की जाएगी। परीक्षा से जुड़ी विस्तृत प्रक्रिया बोर्ड द्वारा निर्धारित की जाएगी

यूपी पुलिस एसआई की लिखित परीक्षा ४ सेक्शन में होगी, हर सेक्शन में अलग-अलग विषय होंगे और हर सेक्शन से कुछ 40-40 प्रश्न पूछे जायेंगे। हर एक सेक्शन के लिए अधिकतम 100 अंक दिए जायेंगे, इस परीक्षा में कुल 160 प्रश्न और 400 अंको के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। कुछ बाते ध्यान रखें:

यूपी पुलिस एसआई लिखित परीक्षा से जुड़ी जानकारी

  • लिखित परीक्षा का समय 2 घंटे (120 मिनट) होगा और इसमें कुल 160 प्रश्न होंगे।
  • प्रश्न पत्र को चार सेक्शन/विषयों में बाँटा जाएगा।
  • परीक्षा OMR शीट पर होगी, जिसमें हर प्रश्न के 4 विकल्प दिए जाएंगे। उम्मीदवार को सही विकल्प चुनना होगा।
  • OMR शीट की 3 कॉपियां होंगी – पहली कॉपी स्कैनिंग के लिए, दूसरी बोर्ड के रिकॉर्ड के लिए और तीसरी उम्मीदवार के पास रहेगी। यदि कोई उम्मीदवार पहली (मूल) कॉपी अपने साथ ले जाता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
  • प्रश्न पत्र में सामान्य हिंदी का भाग केवल हिंदी में होगा, जबकि बाकी सभी विषयों के प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों में दिए जाएंगे। किसी भी स्थिति में अगर अंतर या भ्रम हो तो अंग्रेजी वाला प्रश्न मान्य माना जाएगा।

UP Police SI Syllabus 2025 In Hindi

यूपी पुलिस एसआई के परीक्षा पैटर्न को भलीभांति समझ लिया है। परीक्षा में जिन चार सेक्शन के अंदर जो जो विषय रखे गए है उनके किस टॉपिक से प्रश्न को परीक्षा में शामिल किया जा सकता है, उसका विस्तार पूर्वक विवरण यहां दिया जा रहा है, जो की इस प्रकार है:

UP Police SI सामान्य हिन्दी सिलेबस

क्रमांकटॉपिक
1हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाएँ
2हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान – हिन्दी वर्णमाला,
तद्भव-तत्सम, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक शब्द,
वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द,
अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग, वचन, कारक,
सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्य, अव्यय,
उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विराम-चिह्न,
मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ, रस, छन्द, अलंकार आदि
3अपठित बोध (Unseen Passage)
4प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी रचनाएँ
5हिन्दी भाषा में दिए जाने वाले पुरस्कार
6विविध (Miscellaneous)

UP Police SI मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान सिलेबस

भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS), महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति के सदस्यों आदि को संरक्षण देने सम्बन्धी विधिक प्राविधान, यातायात नियमों, पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण, मानवाधिकार संरक्षण, सूचना का अधिकार अधिनियम, आयकर अधिनियम, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, आईटी अधिनियम, साइबर अपराध, जनहित याचिका, महत्वपूर्ण न्यायिक निर्णय, भूमि सुधार, भूमि अधिग्रहण, भू-राजस्व संबंधी कानूनों का सामान्य ज्ञान ।
संविधान का उद्देश्य, मौलिक अधिकार, नीति निदेशक तत्व एवं मूल कर्तव्य, संसदीय व्यवस्था, केन्द्रीय एवं प्रदेशीय सरकारों का गठन एवं उनके अधिकार, कानून बनाने का अधिकार, स्थानीय शासन, केन्द्र और राज्यों के बीच सम्बन्ध, निर्वाचन तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी में संवैधानिक अनुसूचियां, अखिल भारतीय सेवायें एवं उनकी चयन पद्धति आदि के विषय में सामान्य जानकारी ।
सामान्य विज्ञान, स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण, एफ0डी0आई0 (फारेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेन्ट), विश्व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय, उ०प्र० की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी, उ0प्र0 में राजस्व, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध, कम्प्यूटर कौशल की आधारभूत जानकारी, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का मौलिक /आधारभूत ज्ञान, सोशल मीडिया कम्युनिकेशन

UP Police SI संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता सिलेबस

हिंदी टॉपिकEnglish Topics
संख्या पद्धतिNumber System
सरलीकरणSimplification
दशमलव और भिन्नDecimals and Fraction
महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तकHighest Common Factor and Lowest Common Multiple
अनुपात और समानुपातRatio and Proportion
प्रतिशतताPercentage
लाभ और हानिProfit and Loss
छूटDiscount
साधारण ब्याजSimple Interest
चक्रवृद्धि ब्याजCompound Interest
भागीदारीPartnership
औसतAverage
समय और कार्यTime and Work
समय और दूरीTime and Distance
सारणी और ग्राफ का प्रयोगUse of Tables and Graphs
मेन्सुरेशनMensuration
अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्यArithmetical Computations and Other Analytical Functions
विविधMisc

UP Police SI मानसिक अभिरुचि बुद्धिलब्धि/तार्किक सिलेबस

हिंदी टॉपिकEnglish Topics
सम्बन्ध व आंशिक समानता परीक्षणRelationship and Analogy Test
असमान को चिन्हित करनाSpotting Out the Dissimilar
श्रृंखला पूरी करने का परीक्षणSeries Completion Test
संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझनाCoding and Decoding Test
दिशा ज्ञान परीक्षणDirection Sense Test
रक्त सम्बन्धBlood Relation
वर्णमाला पर आधारित प्रश्नProblem Based on Alphabet
समय क्रम परीक्षणTime Sequence Test
वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षणVenn Diagram and Chart Type Test
गणितीय योग्यता परीक्षणMathematical Ability Test
क्रम में व्यवस्थित करनाArranging in Order
समरूपताAnalogies
समानताSimilarities
भिन्नताDifferences
खाली स्थान भरनाSpace Visualization
समस्या को सुलझानाProblem Solving
विश्लेषण निर्णयAnalysis Judgement
निर्णायक क्षमताDecision Making
दृश्य स्मृतिVisual Memory
विभेदन क्षमताDiscrimination
पर्यवेक्षणObservation
सम्बन्धRelationship
अवधारणाConcepts
अंकगणितीय तर्कArithmetical Reasoning
शब्द और आकृति वर्गीकरणVerbal and Figure Classification
अंकगणितीय संख्या श्रृंखलाArithmetical Number Series
अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धों से सामंजस्य की क्षमताAbilities to Deal with Abstract Ideas and Symbols and Their Relationships

Conclusion – UP Police SI Syllabus 2025 In Hindi

हमे आशा है आपने यूपी पुलिस एसआई का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को भलि भांति समझ लिया होगा। उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले विभिन्न विषयो की क्रमबद्ध तैयारी करे ताकि परीक्षा में सफलता प्राप्त हो सके परीक्षा से सम्बंधित किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विजिट करते है।

आप UP Police SI Exam से सम्बंधित किसी भी नवीन जानकारी के लिए हमे सोशल मीडिया जैसे टेलीग्राम या व्हाट्सप्प या फेसबुक पर ज्वाइन कर सकते है:

टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करेंClick Here
व्हाट्सप्प चैनल ज्वाइन करेंClick Here
फेसबुक पेज ज्वाइन करेंClick Here

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q1. UP Police SI परीक्षा में कौन-कौन से विषय शामिल हैं?
➡ सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, गणित/अंकगणित, और रीजनिंग

Q2. UP Police SI की लिखित परीक्षा कितने अंकों की होती है?
➡ लिखित परीक्षा कुल 400 अंकों की होती है

Q3. UP Police SI लिखित परीक्षा का समय कितना है?
➡ परीक्षा की अवधि 2 घंटे (120 मिनट) होती है।

WhatsApp Logo व्हाट्सएप ग्रुप Join करें Join Now
Telegram Logo टेलीग्राम ग्रुप Join करें Join Now

Jay Kumar

Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates.