रेलवे ग्रुप डी की नई भर्ती 2024-25: भर्ती के बारे में पूरी जानकारी चेक करें

Railway Group D Vacancy 2025: रेलवे ग्रुप डी वैकेंसी 2025 के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही रेलवे ग्रुप डी की नई भर्ती 2024-25 का नोटिफिकेशन जारी होने वाला है। वे सभी उम्मीदवार जो इस भर्ती में आवेदन करने की इच्छा रखते है वह RRB Group D Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पायेंगे, भर्ती में कितने पद है, आवेदन कबसे शुरू होंगे और पात्रता क्या होगी? इन सभी टॉपिक को विस्तार पूर्वक इस लेख में कवर किया गया है।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now
रेलवे ग्रुप डी की नई भर्ती 2024,
रेलवे ग्रुप डी वैकेंसी 2024,
Railway Group D Vacancy 2025,
Railway Group D Vacancy 2024-25,
RRB Railway Group D Recruitment 2025,
RRB Group D Vacancy 2025,

जो उम्मीदवार पूर्व से तैयारी कर रहे है या तैयारी करने की सोच रहे है, उनके लिए यह अच्छा समय है इन पदों पर भर्ती होने के लिए तैयारी करने का, आइये RRB Railway Group D Recruitment 2025 के बारे में सभी जानकारी देखते है।

Railway Group D Vacancy 2025 Overview

बहुत से उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती ग्रुप डी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। इस लिए शार्ट में इसके बारे में थोड़ी सी जानकारी प्राप्त कर लेते है, उसके बाद भर्ती के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते है।

Hiring OrganizationRailway Recruitment Board (RRB)
Post NameVarious Post Under Group D
Advt. NumberCEN 08/2024
Total Vacancies32000 (approx)
SalaryLevel 1 (7th CPC Pay Matric)
Employment TypeFull Time / Govt Job
Date Posted23 Dec 2024
Application Deadline22 Feb 2025
Application ModeOnline
Job LocationAll India
CategoryRailway Jobs

रेलवे ग्रुप डी की नई भर्ती 2024-25

दोस्तों रेलवे ग्रुप डी के अंतर्गत बहुत बड़ी भर्ती होने वाली है। आआरबी की ओर से रोजगार अखबारों में जारी किये गए शार्ट नोटिस के अनुसार लगभग 32000 ग्रुप डी के पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। इस भर्ती से सम्बंधित पूर्ण आधिकारिक अधिसूचना जल्द ही रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

Railway Group D Vacancy 2024-25 में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी पूरी जानकारी यहां प्राप्त कर सकते है। आइये बिना देर किये इसके सभी महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा करते है।

Important Dates Railway Group D Vacancy 2025

रेलवे ग्रुप डी वैकेंसी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 23 जनवरी 2025 से प्रारम्भ होंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 है। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किन तिथियों में किया जाएगा इसकी जानकारी अधिकारी अधिसूचना जारी होने के बाद अपडेट कर दी जाएगी। आरआरबी ग्रुप डी भर्ती से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण इस तालिका में भी देखा जा सकता है।

अधिसूचना जारी28 Dec 2024
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ23 Jan 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि22 Feb 2025
परीक्षा तिथिAs per schedule

Application Fee

रेलवे ग्रुप डी की नई भर्ती 2024-25 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकेगा, इसके लिए उम्मीदवार किसी भी ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने का माध्यम चुन सकते है। कौनसी श्रेणियों के लिए कितना शुल्क देना होगा इसका विवरण इस टेबल में देखा जा सकता है:

श्रेणीआवेदन शुल्करिफंड राशि (सीबीटी के लिए उपस्थित होने पर)
सामान्य₹500₹400
ओबीसी₹500₹400
एससी/एसटी/ईबीसी₹250₹250
महिला/ट्रांसजेंडर₹250₹250

Eligibility Criteria

रेलवे ग्रुप डी की नई भर्ती 2024-25 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है। इस भर्ती में कौन-कौन आवेदन कर सकता है। इसका निर्धारण आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता के अनुसार किया जाएगा। इसके अलावा भी अन्य मानक है जो भर्ती के अन्य चरणों में लागू होते है।

आइये Railway Group D Vacancy 2024-25 के लिए आयु सीमा और न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के बारे में अधिक जानने का प्रयास करते है।

Age Limit

रेलवे ग्रुप डी की नई भर्ती 2024-25 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयु सीमा 18 से 36 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी जायेगी। जिसमे ओबीसी के लिए ऊपरी आयु में अधिकतम 3 वर्ष और एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 5 वर्ष की छूट दी जाएगी

श्रेणीआयु सीमा
अनारक्षित18-36 वर्ष
ओबीसी1836 (+3 वर्ष)
एससी/एसटी18-36 (+5 वर्ष)

Qualification

पूर्व में जारी हुई रेलवे ग्रुप डी वैकेंसी 2025 अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) का डिप्लोमा होना चाहिए या एनसीवीटी द्वारा दिया गया राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी) होना चाहिए। उम्मीदवार इस बात का ध्यान जरूर रखें निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की अंतिम परीक्षा के परिणाम की प्रतीक्षा करने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते है।

पद का नामशैक्षिक योग्यता
ग्रुप डी के अंतर्गत विभिन्न पदकक्षा 10वी या आईटीआई डिप्लोमा

Railway Group D Selection Process 2025

जो भी उम्मीदवार Railway Group D Vacancy 2024-25 में आवेदन करेगा, उस विभाग द्वारा निर्धारति विभिन्न चयन प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होगा। जिसमे कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी), और मेडिकल एग्जाम आदि शामिल है।

रेलवे ग्रुप डी वैकेंसी 2025 की चयन प्रक्रिया का इसका विवरण इस प्रकार है:

कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी): यह भर्ती की पहली प्रक्रिया है। भर्ती में सफलता पूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल होना होगा, जिसमे सामान्य जागरूकता, गणित, सामान्य बुद्धि और तर्क आदि से सम्बंधित 100 प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे और यह परीक्षा 100 अंको की होगी।

शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी): रेलवे ग्रुप डी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। जिसमे कुछ पद ऐसे होते है जिनमे फिजिकली फिट होना आवश्यक होता है। इसलिए जिन पदों में आवश्यक हो उनके लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसमे वजन उठाकर दौड़ने या चलने आदि की गतिविधियां कराई जाती है।

दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी): लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। इस प्रक्रिया में उम्मीदवारों के सभी मूल दस्तावेजों की जाँच की जाएगी और यदि सभी दस्तावेज सत्यापित हो जाते है तो आपको अगली प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कहा जाता है।

मेडिकल एग्जाम: ऊपर बताई गयी सभी प्रक्रियाओं में सफलता पूर्वक पास होने वाले उम्मीदवारों की मेडिकल जाँच की जाती है। जिसमे मनको के अनुसार उम्मीदवारों का चेकअप किया जाता है। इसके लिए कुछ मेडिकल स्टैण्डर्ड बने हुए है। जिसका विवरण आप इस लेख में देख सकते है – यहां देखें

RRB Group D Vacancy 2025 Details

उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान रखे की वह केवल एक समय में एक पद के लिए और एक ही जगह से आवेदन कर सकता है। RRB Railway Group D Recruitment 2025 के अंतर्गत लगभग विभिन्न डिपार्टमेंट में लगभग 32438 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

श्रेणीवार और जोन के अनुसार निर्धारित रिक्त पदों की संख्या की जानकारी शीघ्र ही आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी। उम्मीदवार विभिन्न ट्रेडो के अनुसार रिक्त पदों की संख्या का विवरण इस टेबल में देख सकते है। अधिकारीक अधिसूचना में यदि रिक्तियों के सम्बन्ध में कोई बदलाब होता है तो इसे अपडेट कर दिया जाएगा

श्रेणी (Category)रिक्तियाँ (Vacancies)
पॉइंट्समैनB5058
असिस्टेंट (ट्रैक मशीन)799
असिस्टेंट (ब्रिज)301
ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV13187
असिस्टेंट पीवे247
असिस्टेंट (C&W)2587
असिस्टेंट TRD1381
असिस्टेंट (S&T)2012
असिस्टेंट लोको शेड (डीजल)420
असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल)950
असिस्टेंट ऑपरेशन्स (इलेक्ट्रिकल)744
असिस्टेंट टीएल1041
असिस्टेंट टीएल & एसी (वर्कशॉप)624
असिस्टेंट (वर्कशॉप) (मैकेनिकल)3077
कुल (Total)32438

Also Read: RRB Railway Group D Syllabus 2025: View Complete Syllabus & Exam Pattern

रेलवे ग्रुप डी की नई भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें

जैसे ही Railway Group D Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाते है, उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की विभिन्न क्षेत्रीय वेबसाइट के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए उम्मीदवार यहाँ बताये जा रहे निम्न स्टेप्स को फॉलो जरूर करें:

  • सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट विजिट करें। जिसका विवरण आगे दिया गया है।
  • अब विज्ञापन संख्या CEN 08/2024 के अंतर्गत ग्रुप डी की आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन में पूछी जा रही सभी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी दर्ज करें।
  • जो भी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने की मांग की जा रही है, उन्हें अपलोड करें। जैसे आधार कार्ड, निवास, जाती, मार्कशीट, डिप्लोमा, फोटो, हस्ताक्षर आदि।
  • जैसे ही आवेदन पूरा भर जाए, उसके पुनः चेक करें। यदि कोई गलती हो तो उसमे सुधार करें और पुनः चेक करें।
  • यदि सभी जानकारी सही दर्ज की गई है, तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • जैसे ही आवेदन शुल्क का सफलता पूर्वक भुगतान हो जाता है। आवेदन को सबमिट करें।
  • सब्मिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

RRB Official Regional Websites

RRB ZoneOfficial WebsiteRRB ZoneOfficial Website
Ahmedabad (WR)rrbahmedabad.gov.inGuwahati (NFR)rrbguwahati.gov.in
Ajmer (NWR)rrbajmer.gov.inJammu-Srinagar (NR)rrbjammu.nic.in
Allahabad (NCR)rrballahabad.gov.inKolkata (ER)rrbkolkata.gov.in
Bangalore (SWR)rrbbnc.gov.inMalda (ER)rrbmalda.gov.in
Bhopal (WCR)rrbbhopal.gov.inMumbai (CR)rrbmumbai.gov.in
Bhubaneswar (ECoR)rrbbbs.gov.inMuzaffarpur (ECR)rrbmuzaffarpur.gov.in
Bilaspur (SECR)rrbbilaspur.gov.inPatna (ECR)rrbpatna.gov.in
Chandigarh (NR)rrbcdg.gov.inRanchi (SER)rrbranchi.gov.in
Chennai (SR)rrbchennai.gov.inSecunderabad (SCR)rrbsecunderabad.nic.in
Gorakhpur (NER)rrbgkp.gov.inSiliguri (NFR)rrbsiliguri.gov.in
Thiruvananthapuram (SR)rrbthiruvananthapuram.gov.in

Also Read: RRB Group D Eligibility 2025: Check Railway Group D Age Limit, Qualification & more

Important Links

Apply OnlineClick Here
Short NoticeClick Here
RRB Official Website Click Here

FAQs – RRB Railway Group D Recruitment 2025

Q. रेलवे ग्रुप डी की वैकेंसी कब आएगी?

रेलवे ग्रुप डी की भर्ती आ चुकी है। 23 जनवरी 2025 से उम्मीदवार आरआरबी ग्रुप डी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Q. रेलवे ग्रुप डी में कौन-कौन से पद होते हैं?

रेलवे ग्रुप दी के अंतर्गत बहुत से बहुत होते है। इसका विवरण आप वैकेंसी के विवरण में देख सकते है। इसका उल्लेख लेख में किया गया है।

Q. रेलवे ग्रुप डी में क्या काम होता है?

रेलवे ग्रुप डी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर नियुक्त कर्मचारियों का काम रेलवे के सुचारू संचालन और रखरखाव को सुनिश्चित करना होता है।

Q. रेलवे ग्रुप डी की सैलरी कितनी होती है?

रेलवे ग्रुप डी में नियुक्त होने वाले कर्मचारियों का प्रारंभिक वेतन 18000 रूपये प्रति माह होता है।

Q. रेलवे ग्रुप डी में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?

कार्य और स्किल के अनुसार सभी ट्रेड में नौकरी अच्छी है। यदि किसी ट्रेड में उम्मीदवार अन-स्किल्ड है तो उसके लिए शुरुआत में दिक्क्त आ सकती है।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates. Previously, he contributed to HindiExamAlert.

Leave a Comment