IBPS Clerk Recruitment 2025: 10277 वेकेंसी के लिए फॉर्म शुरू – जानें पूरी डिटेल

IBPS Clerk Recruitment 2025: 10277 वेकेंसी के लिए फॉर्म शुरू, आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025, IBPS Clerk Bharti 2025, IBPS Clerk Notification 2025, IBPS Clerk Vacancy 2025

IBPS Clerk Recruitment 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क पदों (Customer Service Associates – CSA) के लिए कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP – CSA XV) की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती देशभर के साझीदार बैंकों में वर्ष 2026–27 के लिए रिक्त पदों को भरने हेतु आयोजित की जा रही है।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

IBPS Clerk Notification 2025 के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और 21 अगस्त 2025 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

IBPS Clerk Recruitment 2025 Overview

भर्ती संस्थाइंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS)
पद का नामकस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA)
कुल पद10277
विज्ञापन संख्या2026-27
आवेदन मोडऑनलाइन
चयन प्रक्रियाप्रारंभिक और मुख्य परीक्षा
आधिकारिक वेबसाइटwww.ibps.in

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 की मत्वपूर्ण तिथियां

गतिविधिसंभावित तिथि
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (एडिट सहित)1 अगस्त से 21 अगस्त 2025
आवेदन शुल्क भुगतान (ऑनलाइन)1 अगस्त से 21 अगस्त 2025
आवेदन में सुधार की विंडोरजिस्ट्रेशन के बाद (IBPS साइट पर सूचना)
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (PET)सितंबर 2025
प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारीसितंबर 2025
प्रीलिम्स परीक्षाअक्टूबर 2025
प्रीलिम्स परीक्षा परिणामनवंबर 2025
मेन्स एडमिट कार्ड जारीनवंबर 2025
मुख्य परीक्षा (Main Exam)नवंबर 2025
प्रोविजनल अलॉटमेंटमार्च 2026

IBPS Clerk Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क

श्रेणीफीस
सामान्य, ओबीसी, EWS (पुरुष)₹850/-
SC / ST / PwBD उम्मीदवार₹175/-
शुल्क भरने का माध्यमऑनलाइन

IBPS Clerk Bharti 2025 के लिए योग्यता

IBPS Clerk Bharti 2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को विभाग द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है। इस भर्ती में कौन-कौन आवेदन कर सकता है। इसका निर्धारण, आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता के अनुसार किया जाएगा।

IBPS Clerk Age Limit 2025 In Hindi

उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2025 की गणना के अनुसार 20-28 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट का प्रावधान है। जिसका विवरण आगे तालिका में देखा जा सकता है।

न्यूनतम आयु20 वर्ष
अधिकतम आयु28 वर्ष
अपनी आयु चेक करेंClick Here

ऊपरी आयु सीमा में छूट

श्रेणीआयु में छूट
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST)5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमी लेयर)3 वर्ष
दिव्यांग व्यक्ति (Benchmark Disabilities – “RPwD Act, 2016” के अंतर्गत)10 वर्ष
पूर्व सैनिक (ESM) / विकलांग पूर्व सैनिक (DESM)सेना में दी गई सेवा अवधि + 3 वर्ष (SC/ST के लिए विकलांग पूर्व सैनिकों हेतु 8 वर्ष), अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष
विधवा, तलाकशुदा, या पति से कानूनी रूप से अलग महिलाएं जिन्होंने पुनर्विवाह नहीं किया हैसामान्य/EWS: 35 वर्ष तक
OBC: 38 वर्ष तक
SC/ST: 40 वर्ष तक

IBPS Clerk Qualification 2025 In Hindi

  • शैक्षणिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री अनिवार्य है। आवेदन के समय अभ्यर्थी के पास वैध मार्कशीट या डिग्री होनी चाहिए और स्नातक में प्राप्त अंकों का प्रतिशत ऑनलाइन आवेदन में भरना होगा।
  • स्थानीय भाषा ज्ञान: जिस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा में पढ़ना, लिखना, बोलना व समझना आना चाहिए।

IBPS Clerk Vacancy 2025 Details

IBPS Clerk Notification 2025 के अनुसार इस भर्ती के तहत देशभर में लगभग 10277 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा। पदों की संख्या राज्य और श्रेणी के अनुसार अलग-अलग है। जिसका विस्तृत विवरण आप यहां देखे सकते है, टेबल में वकैसी की सीधी लिंक दी गई है:

पद का नामकस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA)
पदों की संख्या10277
श्रेणी और राज्य अनुसार वैकेंसी देखेंClick Here

Selection Process – IBPS Clerk Notification 2025

उम्मीदवारों को इस भर्ती के तहत निम्न प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होगा, इसका विवरण इस तालिका में देखा जा सकता है:

स्टेज 1प्री एग्जाम
Step 2मैन एग्जाम
Step 3दस्तावेज सत्यापन
Step 4मेडिकल टेस्ट

आईबीपीएस क्लर्क की सैलरी

IBPS Clerk का प्रारंभिक (शुरुआती) Basic Pay ₹24,050/- होता है। जिसका क्रम ₹ 24050-1340/3 – 28070-1650/3 – 33020-2000/4 – 41020-2340/7 – 57400-4400/1 – 61800-2680/1 – 64480 है। चयनित अभ्यर्थियों को बैंक के नियमों के अनुसार भत्ते और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

वेतन को सरल भाषा में समझने के लिए आप इस टेबल को देख सकते है:

वृद्धि विवरणपरिणाम
₹24,050 से शुरू + हर साल ₹1340 की वृद्धि3 साल तक, अंत में ₹28070
₹1650 की वृद्धि प्रति वर्षअगले 3 साल, अंत में ₹33020
₹2000 की वृद्धि प्रति वर्ष4 साल तक, अंत में ₹41020
₹2340 की वृद्धि प्रति वर्ष7 साल तक, अंत में ₹57400
₹4400 की वृद्धि1 साल बाद, ₹61800
₹2680 की वृद्धिअंतिम वृद्धि के बाद ₹64480 तक पहुँचता है

यह भी देखें:

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार यहाँ बताये जा रहे निम्न स्टेप्स को फॉलो जरूर करें:

  • सबसे पहले आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें, उसके बाद ही आवेदन प्रारम्भ करें।
  • अब नीचे दी गई आवेदन की सीधी लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन में पूछी जा रही सभी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी दर्ज करें।
  • जो भी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने की मांग की जा रही है, उन्हें अपलोड करें। जैसे आधार कार्ड, निवास, जाती, मार्कशीट, डिप्लोमा, फोटो, हस्ताक्षर आदि।
  • जैसे ही आवेदन पूरा भर जाए, उसके पुनः चेक करें। यदि कोई गलती हो तो उसमे सुधार करें और पुनः चेक करें।
  • यदि सभी जानकारी सही दर्ज की गई है, तो आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • जैसे ही आवेदन शुल्क का सफलता पूर्वक भुगतान हो जाता है। आवेदन को सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

Important Links IBPS Clerk Recruitment 2025

ऑनलाइन आवेदन करेंClick Here
आधिकारिक नोटिफिकेशनClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
ज्वाइन टेलीग्राम चैनलClick Here
ज्वाइन व्हाट्सप्प चैनलClick Here
फॉलो फेसबुक पेजClick Here
WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates. Previously, he contributed to HindiExamAlert.

Leave a Comment