Army Nursing Assistant Syllabus 2025, Check Topic Wise Syllabus & Exam Pattern

Army Nursing Assistant Syllabus 2025: सेना में नर्सिंग असिस्टेंट बनने के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवार इस लेख के माध्यम से आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट सिलेबस 2025 को चेक आउट कर सकते है। इस लेख में Soldier Nursing Assistant Syllabus 2025 in hindi के साथ आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के परीक्षा पैटर्न को भी विस्तार से समझाया गया है। उम्मीदवार इस लेख के माध्यम से आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के साथ परीक्षा के बारे में अन्य उपयोगी जानकारी भी प्राप्त कर सकते है, जो अभ्यर्थियों के लिए बेहद ही उपयोगी है।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now
Indian Army Nursing Assistant Syllabus In Hindi,
Indian Army Nursing Assistant Syllabus 2025, Soldier Nursing Assistant

Army Nursing Assistant Syllabus 2025 Overview

OrganizationIndian Army
Post NameSoldier Nursing Assistant
Exam NameIndian Army Soldier Nursing Assistant (NA) Exam
Year2025
Exam Standard10/12th Based
CategorySarkari Exam
Official Websitejoinindianarmy.nic.in

Indian Army Nursing Assistant Syllabus In Hindi

दोस्तों सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती स्थायी तौर पर होती है, सेना में नर्सिंग असिस्टेंट की उपयोगिता और आवश्यकता को देखते हुए इसे अग्निवीर में शामिल नहीं किया गया है। इसलिए उम्मीदवारों के पास एक अच्छा अवसर होता है की वह सेना में सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट में भर्ती होकर अपना सुनहरा कॅरियर बना सकते है। पर यह इतना आसान नहीं है, आपको इसकी परीक्षा में पास होने के लिए Army Nursing Assistant Syllabus 2025 In Hindi को अच्छी तरह से समझना होगा।

अभ्यर्थियों के इन्ही उपयोगिताओं को ध्यान में रखकर इस लेख में हम Army Nursing Assistant Syllabus In Hindi में उपलब्ध करा रहे है, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इसका लाभ ले सकें और आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट सिलेबस 2025 को सही तरह से समझकर अधिक से अधिक अंक ला सकें जिससे उनके चयन होने की संभावना को बढ़ाया जा सके।

Army Nursing Assistant Syllabus 2025

Army Nursing Assistant Syllabus 2025 In Hindi को देखने के पूर्व हमें इसके परीक्षा पैटर्न को समझना बेहद ही आवश्यक है, क्योकि Army Nursing Assistant Exam Pattern के माध्यम से ही तो हम परीक्षा के बारे में सभी जानकारी जानने के काबिल होते है। आइये आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट के परीक्षा पैटर्न को देखें

Indian Army Nursing Assistant Exam Pattern 2025

सोल्जर नर्सिंग सहायक के एग्जाम में 5 मुख्य विषयों से कुल 50 प्रश्न पूछें जाते है। इन विषयों में साइंस के कुछ विषय भी शामिल है। हर विषय के लिए निर्धारित प्रश्नो की संख्या अलग–अलग है। किस विषय से कितने प्रश्न जायेंगे इसका विवरण इस तालिका में उल्लेखित किया गया है।

Indian Army Soldier Nursing Assistant (NA) Exam Pattern

SubjectQuestionsMarks
जनरल नॉलेज (GK)1040
गणित (Maths)0520
फिजिक्स (Physics)0520
बायोलॉजी (Bio)1560
केमेस्ट्री (Chemistry)1560
Total50200

Army Nursing Assistant (NA) Exam पास करने के लिए जरुरी मानदंड

  • सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट (NA) की परीक्षा में 5 विषयों से कुल 50 प्रश्न पूछे जायेंगे
  • यह परीक्षा कुल 200 अंको के लिए होगी, जिसमे हर सही उत्तर पर 4 अंक दिए जायेंगे
  • सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट (NA) की परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 80 अंक प्राप्त करने की होंगे
  • इस परीक्षा में भी निगेटिव मार्किंग का नियम लागू है, अर्थात प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25% अर्थात 1 अंक की कटौती की जायेगी।

Army Nursing Assistant Syllabus 2025 In Hindi

हमने आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट की परीक्षा के विषय में सभी उपयोगी जानकारी को भली भांति समझ लिया है। हमे ऐसा विश्वास है कि, आपको भी इसके बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा। यदि अभी भी आपको कोई डाउट है तो द्वारा इसे ध्यान पूर्वक पढ़ सकते है। आइये अब Army Nursing Assistant Syllabus 2025 In Hindi को विषयवार देखते है।

Army Nursing Assistant Syllabus In Hindi

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट सिलेबस 2025 को जानने के पूर्व उम्मीदवार कुछ बातो का ध्यान अवश्य रखें, ताकि आपके मन में परीक्षा के विषयो के सम्बन्ध में कोई भ्रम उत्पन्न ना हो। यहां विषयों के अंतर्गत जो भी टॉपिक दिखाए जा रहे है, इसके अतिरिक्त भी कुछ अन्य टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जा सकते है। इसलिए सिलेबस की पूरी तैयारी ध्यान पूर्वक करें

Army Nursing Assistant General Knowledge (GK) Syllabus

EnglishHindi
Historyइतिहास
Cultureसंस्कृति
Geographyभूगोल
Whos Whoकौन–कौन है
Abbreviationsसंक्षिप्त नाम
Sportsखेल
Awards and Prizesपुरस्कार और पुरस्कार
Terminologyशब्दावली
Indian Armed Forcesभारतीय सशस्त्र बल
Continents and Subcontinentsमहाद्वीप औ उपमहाद्वीप
Inventions and Discoveriesआविष्कार और खोज
Constitution of Indiaभारत का संविधान
International Organizationsअंतर्राष्ट्रीय संगठन
Books and Authorsपुस्तकें और लेखक
Current National and International Eventsवर्तमान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाएँ
Prominent Personalitiesप्रमुख व्यक्तित्व

Army Nursing Assistant Mathematics (Maths) Syllabus:

EnglishHindi
Algebraबीजगणित
Matrices and Determinantsमैट्रिक्स और निर्धारक
Analytical Geometryविश्लेषणात्मक ज्यामिति
Trigonometryत्रिकोणमिति
Integral Calculusइंटीग्रल कैलकुलस
Differential Calculusडिफरेंशियल कैलकुलस
Probability and Statisticsसंभावना और सांख्यिकी
Number Systemसंख्या प्रणाली
Basic Arithmetic Operationsमौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ
Measurementमापन
Area, Volume, and Surface Areaक्षेत्रफल, आयतन और पृष्ठीय क्षेत्र

Army Nursing Assistant Physics Syllabus:

HindiEnglish
पदार्थ के भौतिक गुण और अवस्थाएँPhysical Properties and States of Matter
द्रव्यमानMass
वजनWeight
आयतनVolume
घनत्व और विशिष्ट गुरुत्वDensity and Specific Gravity
आर्किमिडीज का सिद्धांतArchimedes Principle
दबाव बैरोमीटरPressure and Barometer
वस्तुओं की गतिMotion of Objects
वेग और त्वरणVelocity and Acceleration
न्यूटन के गति के नियमNewton’s Laws of Motion
बल और गतिForce and Motion
बलों का समांत चतुर्भुजParallelogram of Forces
शरीर की स्थिरता और संतुलनStability and Equilibrium of Bodies
गुरुत्वाकर्षणGravitation
कार्य के प्राथमिक विचारBasic Concepts of Work
शक्ति और ऊर्जाPower and Energy
ऊष्मा और उसके प्रभावHeat and Its Effects
ध्वनि तरंगें और उनके गुणSound Waves and Their Properties
परावर्तन और अपवर्तनReflection and Refraction
गोलाकार दर्पण और लेंसSpherical Mirrors and Lenses
चुंबक के प्रकार और गुणTypes and Properties of Magnets
स्थैतिक और धारा विद्युतStatic and Current Electricity
चालक और गैरचालकConductors and Insulators
ओम का नियमOhm’s Law
सरल विद्युत परिपथSimple Electric Circuit
हीटिंगHeating

Army Nursing Assistant Biology Syllabus:

HindiEnglish
मौलिक जीवविज्ञानBasic Biology
जीवन प्रक्रियाएँLife Process
पक्षियों का अध्ययनStudy Of Birds
मानव प्राणीHuman Beings
मानव शरीर की विशिष्टताUniqueness Of Human Body
खाद्य और स्वास्थ्यFood And Health
संतुलित आहा की आवश्यकताNecessity Of Balanced Diet
अव्यवस्थित खाद्य प्रथाएँWasteful Food Practices
खाद्य उत्पादनFood Yield
अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यकताएँEssentials For Good Health
पदार्थों के चक्रCycles Of Materials
पारिस्थितिकी संतुलनEcological Balance
जीवित संसाधनLiving Resources
आवास और जीवHabitat And Organisms
अनुकूलनAdaptation

Army Nursing Assistant Chemistry Syllabus:

HindiEnglish
भौतिक और रासायनिक परिवर्तनPhysical And Chemical Changes
तत्वElements
मिश्रण और यौगिकMixtures And Compounds
चिह्नSymbols
सूत्र और सरल रासायनिक समीकरणFormulae And Simple Chemical Equations
रासायनिक संयोजन का नियमLaw Of Chemical Combination
वायु और जल के गुणProperties Of Air And Water
हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन और कार्बन डाइऑक्साइड की तैयारी और गुणPreparation And Properties Of Hydrogen, Oxygen, Nitrogen And Carbon Dioxide
ऑक्सीकरण और अपचयनOxidation And Reduction
अम्ल, क्षार और लवणAcids, Bases And Salts
कार्बन और इसके रूपCarbon And Its Forms
प्राकृतिक और कृत्रिम उर्वरकNatural And Artificial Fertilizers
परमाणु संरचना के प्राथमिक विचारElementary Ideas About The Structure Of Atom
परमाणुAtomic
समानवजनक और आणविक भारEquivalent And Molecular Weights
संयोजकताValency

Indian Army Nursing Assistant Syllabus PDF Download

दोस्तों हमें सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को बड़ी ही सरलता से आपको समझाया है। हम उम्मीदवार करते है की आपको यह आसानी से समझ आ गया होगा, यदि कोई भी डाउट हो तो आप द्वारा इसको पढ़ सकते है।

अगर Indian Army Nursing Assistant Syllabus PDF को खोज रहे है तो, वह आसानी से आधिकारिक वेबसाइट पर आपको मिल जायेगा, लेकिन उसमे आपको सीमित जानकारी ही मिलेगी, इसलिए हम जल्द ही इसका पीडीएफ लिंक आपको उपलब्ध करा देंगे, इसके लिए आप हमारे Whatsapp या टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लें।

Army Nursing Assistant Exam की तैयारी कैसे करें?

  • एक सही प्लान बनाए: उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के अनुसार एक सही प्लान बनाये, और विषय के अनुसार ही सही समय पर उसकी तैयारी करें। इससे आपको विषयो की पढ़ने में आसानी होगी।
  • रोज़ अखबार पढ़े: करंट अफेयर्स के लिए ताजा खबरों को पढ़ना, सुनना उपयोगी होता है। इसका सबसे अच्छा माध्यम है की आप प्रतिदिन अख़बार पढ़ें, इससे आप हाल ही की महत्वपूर्ण घटनाओं से परिचित हो जाते है।
  • सुबह के समय का सदुपयोग करे: सुबह का समय हर तरीके से सबसे अच्छा माना जाता है। आप सुबह उस विषय की तैयारी करें जो आपको कठिन लगता हो।
  • हमेशा सकारात्मक रहे: परीक्षा की तैयारी करते समय हमेशा सकारत्मक रहे, जब तक आप तैयारी करें, निगेटिव लोगो से दूर ही रहे और केवल विषयों पर फोकस करें, इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
  • पहले से ही तैयारी करे: फिजिकल के साथ साथ परीक्षा की तैयारी शुरू करदें, ऐसा करना आपके लिए बहुत ही अच्छे परिणाम देगा, केवल परीक्षा के समय ही इसकी तैयारी करना उतना फायदेमंद नहीं होता
  • पुराने पेपर्स को भी देखे: यदि आप पुराने पेपर पढ़ेंगे और उनको हल करेंगे तो आपको परीक्षा की पूरी समझ हो जाएगी और आपको एक प्रकार का अनुभव आ जाएगा और आपके उसके अनुसार ही अपनी तैयारी में ढलते जायेंगे, जो परीक्षा में आपकी बहुत ज्यादा हेल्प करेंगा

Conclusion: Army Nursing Assistant Syllabus 2025

दोस्तों सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट एक बहुत अच्छा पद है, जिस पर सेना में रहकर बहुत ही जिम्मेदारियों का पालन करता होता है। Army Nursing Assistant Syllabus 2025 In Hindi के माध्यम से हमने केवल अभ्यर्थियों को एक मार्गदर्शन दिया है। यह पद साइंस के छात्रों के लिए है, यदि आपने इसमें भर्ती होने का मन बना लिए है तो, इसकी तैयारी 6 से 8 महीने पहले से ही शुरू कर दें ताकि समय रहते आपको सभी विषय आसानी से कवर किये जा सकेंगे।

ऐसा करने से परीक्षा के समय आपके मन में चिंता या तनाव नहीं होगा, जो आपको बहुत लाभ पहुचायेगा। यदि आपको Army Nursing Assistant Syllabus In Hindi से सम्बंधित यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे दोस्तों के साथ शेयर करें, यदि आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करके पूछें और हमें टेलीग्राम और व्हाट्सप्प पर फॉलो करें

FAQs: Army Nursing Assistant Syllabus 2025

Q. आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट परीक्षा में कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं?

आर्मी नर्सिंग असिस्टेंट परीक्षा में सामान्य ज्ञान, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, और गणित, यह पांच विषय शामिल होते है।

Q. आर्मी सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट की परीक्षा पास करने के लिए कितने अंको की आवश्यकता होती है?

सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट की परीक्षा पास करने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 80 अंको की आवश्यकता होती है। यह परीक्षा कुल 200 अंको की होती है।

Q. आर्मी सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट की परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी या नहीं?

परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी, और हर गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जायेगी। अर्थात 0.25 प्रतिशत अंक की कटौती होगी।

WhatsApp Logo हमारा व्हाट्सप्प चैनल Join Now
Telegram Logo हमारा टेलीग्राम चैनल Join Now

Jay Kumar is an engineer and professional content writer with 7+ years of experience writing about jobs and education. He is passionate about helping readers with career guidance and exam updates. Previously, he contributed to HindiExamAlert.

Leave a Comment